REET New Recruitment 2023
संस्कृत शिक्षा विभाग रीट भर्ती 2023, REET New Recruitment 2023, Rajasthan Sanskrit Education Department REET Vacancy 2023 मे रीट तृतीय श्रेणी अध्यापकों के रिक्त पड़े पदों पर भर्ती का इंतजार खत्म । अभ्यर्थी लंबे समय से संस्कृत शिक्षा विभाग मे थर्ड ग्रेड टीचर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मांग कर रहे थे । अब राज्य के शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला ने संस्कृत शिक्षा विभाग मे रीट के 339 पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी ।
संस्कृत विद्यालयों में तृतीय श्रेणी अध्यापकों के 339 पदों पर जल्द होगी भर्ती
जयपुर, 20 जुलाई। संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि वित्त विभाग ने संस्कृत विद्यालयों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 339 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 5 जुलाई 2023 को मंजूरी दे दी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इन पदों पर भर्ती कर शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी।
संस्कृत शिक्षा मंत्री प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। इससे पहले विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि संस्कृत शिक्षा विभाग के 131 राजकीय प्राथमिक स्तर के संस्कृत विद्यालयों में शिक्षक का केवल एक पद स्वीकृत है। उन्होंने संस्था का नाम विवरण सहित जिला एवं संस्थागत नामांकन सदन के पटल पर रखा।
डॉ. कल्ला ने बताया कि संस्कृत विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के क्रियान्वयन के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में न्यूनतम 2 शिक्षकों के पद स्वीकृत करने की प्रक्रिया विचाराधीन है। उन्होंने यह भी बताया कि पद स्वीकृत होने के बाद पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |