REET Paper Cancel SOG Report
एसओजी रीट पेपर लीक रिपोर्ट देगी सरकार को (REET Paper Cancel SOG Report) : रीट 2021 पेपर आउट प्रकरण को लेकर विभिन्न समाचार पत्रों और ट्विटर से पेपर आउट से संबंधित महत्त्वपूर्ण सूचनाए आपको इस पोस्ट मे दी जा रही है ।
विभिन्न समाचार पत्रों मे प्रकाशित रीट पेपर लीक न्यूज 07 फरवरी 2022
SOG ने पेपर बेचने और खरीदने वालों की बनाई सूची, जल्द सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट । तीन जिलों में रद्द हो सकता है REET पेपर : REET पेपर जयपुर के शिक्षा संकुल से निकल कर जालोर, बाड़मेर, सांचौर व जोधपुर तक पहुंच चुका था। एसओजी तीनों ही जिलों में पेपर बेचने और खरीदने वालों की सूची बना ली है। माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा रीट पेपर यहीं पर पहुंचा था, इसलिए जालोर, बाड़मेर व जोधपुर के परीक्षार्थियों पर तलवार लटक सकती है।
इन तीन जिलों को पेपर लीक का मुख्य केंद्र मानते हुए पेपर कैंसिल हो सकता है। यहां के परीक्षार्थियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक एसओजी जल्द ही REET पेपर लीक प्रकरण की पूरी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी, जिसमें तीन जिलों में पेपर रद्द करने की सिफारिश की जाएगी। हालांकि यह तय नहीं है कि पूरे जिले की परीक्षा रद्द होगी या इन जिलों के कुछ सेंटर्स की। (Sources : Dainik Bhaskar)
REET Exam Cancel Today News 07 February 2022
रीट पेपर साॅल्व करने की आशंका में निलंबित 5 में से 3 शिक्षक फरार । रीट में चीट का बीकानेर कनेक्शन, क्याेंकि शिक्षा निदेशालय यहीं : रीट का पेपर साल्व करने में सरकारी शिक्षकों की भूमिका पर संदेह जताया गया है। शिक्षा निदेशालय में जिन पांच शिक्षकों काे निलंबित किया है उनकी विभागीय जांच शुरू कर दी है। इनमें से तीन फरार बताए जा रहे हैं। शिक्षा निदेशालय ने पांचाें शिक्षकों की विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही शिक्षक सामने नहीं आए तो इन्हें टर्मिनेट भी किया जा सकता है। (Sources : Dainik Bhaskar)
REET Paper Leak Case SOG Latest Report
रीट पेपर लीक में मंत्री सुभाष गर्ग और डाेटासरा से भी हाे पूछताछ : जारौली की भी हो तुरंत गिरफ्तारी: देवनानी : पूर्व शिक्षा मंत्री और अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट-2021) के पेपर लीक मामले में जब तक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारौली को गिरफ्तार नहीं किया जाता और उनसे गहन पूछताछ नहीं होती, तब तक पूरी सच्चाई सामने नहीं आ सकती है। उन्हाेंने मंत्री सुभाष गर्ग से भी पूछताछ करने और डीपी जाराैली काे गिरफ्तार करने की मांग की है। विधायक देवनानी ने कहा िक इस पूरे मामले में शक की सुई तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग पर घूम रही है। (Sources : Dainik Bhaskar)
रीट परीक्षा पेपर लीक लेटेस्ट न्यूज अपडेट 2022
पुरानी रीट में विवाद हुआ तो नई रीट भी अटकी, 16 लाख अभ्यर्थियों को इंतजार : विधानसभा चुनाव के दौरान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्तियों को मुद्दा बनाने वाली कांग्रेस सरकार अब खुद रीट के फेर में उलझ गई है। कोरोना की वजह से सरकार तीन साल में महज एक बार ही रीट परीक्षा का आयोजन करा सकी। रीट में भी नकल का खेल एसओजी की ओर से उजागार किए जाने के बाद 32 हजार शिक्षकों की भर्ती में भी पेच फंस गया है। जबकि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने रीट 2021 में पद बढ़ाने के बजाय अप्रेल-मई में 20 हजार पदों के लिए अलग से रीट परीक्षा कराने का ऐलान किया था। पुरानी रीट को लेकर एसओजी की ओर से नित नए खुलासे किए जाने के बाद पुरानी रीट का इंतजार भी बढ़ता जा रहा है। (Source : Rajasthan Patrika)
REET Paper Cancel SOG Report
जालोर, बाड़मेर और जोधपुर के परीक्षार्थियों पर लटकी तलवार : रीट पेपर लीक मामले के तार सबसे अधिक बाड़मेर, जालोर और जोधपुर से जुड़े हैं। इन जिलों के परीक्षार्थियों पर एसओजी की नजर है। एसओजी-एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ शनिवार को सांचौर पहुंचे और यहां पर जालोर, बाड़मेर और जोधपुर तीनों जिलों के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली। सूत्रों के मुताबिक एडीजी ने करीब डेढ़ घंटे तक रीट पेपर लीक मामले से जुड़े कई तथ्यों के संबंध में पुलिस अधिकारियों से चर्चा की और उन्हें पेपर लीक से जुड़े गैंग के सदस्य और परीक्षार्थियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। (Source : Rajasthan Patrika)
REET Paper Cancel 07 February 2022 Twitter News
पेपर लीक मामला, डीपी जारौली को गिरफ़्तार करने को लेकर अभी तक SOG ने नहीं किया अनुसंधान शुरू, अतिरिक्त महानिदेशक अशोक राठौड़ का बयान, अनुसंधान नहीं किया गया है, अनुसंधान होने के बाद गिरफ्तारी पर विचार किया जायेगा. जालोर बाड़मेर को माना रीट पेपर लीक केन्द्र,परीक्षा रद्द करने की तैयारी – सूत्र (Naresh Sarnau, Aaj Tak)
REET पेपर लीक मामले को लेकर आज सांसद @DrKirodilalBJP की दोपहर 2.30 बजे जयपुर में पीसी । कोई और खुलासा करेंगे !! REET मामले में सीबीआई जांच व परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर रालोपा करेगी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन (Manoj Sharma, Bhaskar)
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुलायी कैबिनेट बैठक, दोपहर दो बजे होगी कैबिनेट की बैठक, बैठक में लिए जा सकते हैं कुछ अहम फ़ैसले (Sanjay Yadav, Zee Rajasthan)
बने सिंह कौन है ? यह भी रीट पेपर लीक की चर्चाओं के दौर में चल रहे हैं । धीरे-धीरे कई नाम और सामने आ सकते है। और खुलासे भी हो सकते है ! एसओजी नहीं तो सीबीआई करेगी खुलासे । युवा ना झुकेगा ना रुकेगा। और ना ही अन्याय सहन करेगा अब हर युवा को चाहिए न्याय (Upen Yadav) REET Paper Cancel SOG Report, REET Exam Cancel News, REET Paper Out Latest News, REET Paper Out SOG Report, REET Paper Out CBI Janch, REET Cancel,