REET Paper Leak Case 06 February 2022
उदाराम की गिरफ्तारी से मिले अहम सुराग (REET Paper Leak Case 06 February 2022) : रीट 2021 पेपर आउट प्रकरण को लेकर विभिन्न समाचार पत्रों और ट्विटर से पेपर आउट से संबंधित महत्त्वपूर्ण सूचनाए आपको इस पोस्ट मे दी जा रही है ।
विभिन्न समाचार पत्रों मे प्रकाशित रीट पेपर लीक न्यूज 06 फरवरी 2022
REET Paper Leak Case: रिश्तेदार को नहीं मिला पेपर तो फोड़ दिया पाप का घड़ा : रीट पेपर लीक प्रकरण में एए क्लास ठेकेदार भजनलाल विश्नोई तक पहुंचने में एसओजी को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। पेपर लीक के पाप का घड़ा एसओजी के दरवाजे पर ही जाकर फूट गया। इससे एसओजी की राह आसान हो गई और वह भजनलाल व उसकी रिश्तेदार सोहनीदेवी तक पहुंच गई। एसओजी की पूछताछ में इनकी पूरी पोल खुल गई। (Source : Rajasthan Patrika)
REET Paper Leak Case 06 February 2022
पेपर बेचकर अर्जित की गई 1 करोड़ 3 लाख रुपए से अधिक की राशि बरामद : रीट पेपर लीक प्रकरण में अनुसंधान कर रही राजस्थान एसओजी ने आज कार्रवाई करते हुए शिक्षा संकुल के स्ट्रांग रूम से पेपर लीक करने वाले गिरोह के रामकृपाल मीणा द्वारा पेपर बेचकर अर्जित की गई धनराशि में से 21 लाख 80 हजार रुपए का कैश बरामद किया है। (Source : Rajasthan Patrika)
REET Exam Cancel Today News 06 February 2022
एग्जाम से पहले पेपर मिलने की खुशी पचा नहीं पाई सोहनी, खुद ही बताया और हो गई कंप्लेंट : REET पेपर लीक मामले में सामने आया है कि एग्जाम से पहले ही फूफा भजनलाल से पेपर लेने के बाद सोहनी देवी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने खुद ही रिश्तेदारों में इधर-उधर यह राज खोल दिया। फिर इन्हीं रिश्तेदारों में से किसी ने उसकी शिकायत कर दी। उधर, बाड़मेर और जालोर को रीट पेपर लीक का बड़ा सेंटर माना जा रहा है। एडीजी अशोक राठौड़ खुद जांच के लिए बाड़मेर पहुंच चुके हैं। एसओजी ने आरोपियों से अब तक एक करोड़ तीन लाख 80 हजार रुपए बरामद कर लिए है। (Sources : Dainik Bhaskar)
राज्यमंत्री के घर के पास होर्डिंग…रीट के पेपर उपलब्ध हैं: रीट पेपर लीक का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। डोटासरा के बाद अब राज्य मंत्री सुभाष गर्ग को निशाना बनाया जा रहा है। भाजपा युवा मोर्चा ने भरतपुर में गर्ग के घर आस-पास और शहर में रीट से संबंधित होर्डिंग लगाए थे। इनमें लिखा था कि रीट के पेपर उचित दरों पर उपलब्ध है…संपर्क करें राजीव गांधी स्टडी सर्किल। (Sources : Dainik Bhaskar)
REET Paper Leak Case SOG Latest Report
पेपर लीक मामले में लेक्चरर उदाराम विश्रोई की गिरफ्तारी के बाद जिले के 3 अन्य टीचर के नाम भी सामने आए है. इनका नाम सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने शनिवार को तीनों टीचर को निलंबित कर दिया है. उदाराम की गिरफ्तारी के बाद 3 टीचर भूमिगत हो गए हैं. इनमें 2 लेक्चरर एवं 1 प्रबोधक हैं. जानकारी मुताबिक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरांचद में कार्यरत्त व्याख्याता शैतानसिंह राजपूत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राह के चुन्नीलाल विश्रोई और राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल धर्माणियों की ढाणी फागोतरा के प्रबोधक छतराराम पुरोहित तीनों उदाराम की गिरफ्तारी के बाद से स्कूल नहीं आ रहे हैं. बता दें कि शिक्षा विभाग जालोर की ओर से तीनों की रिपोर्ट तैयार कर शुक्रवार को निदेशालय प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके बाद विभाग ने निलंबित कर दिया गया. (Source : Zee Media)
REET 2021 News 06 February 2022 Twitter News
रीट पेपर लीक को लेकर वसुंधरा राजे ने उठाए सवाल, कहा, ट्रेजरी में रखे जाने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर शिक्षा संकुल में किसके इशारे पर रखे गए? कोचिंग संचालक स्ट्रांग रूम तक कैसे पहुंचा? साफ है पेपर लीक मामले के तार सरकार तक जुड़े हैं । रीट पेपर लीक को लेकर वसुंधरा राजे ने उठाए सवाल कहा,राज्य सरकार युवाओं से अपने किए की माफी मांगे। वास्तविक दोषियों को कड़ी सज़ा दिलवाए। ताकि युवाओं के भविष्य पर ऐसा प्रहार न हो सकेः वसुंधरा राजे
REET परीक्षा पेपर लीक प्रकरण : SOG ADG अशोक राठौड़ ले रहे महत्वपूर्ण बैठक, REET परीक्षा का पेपर लीक प्रकरण में ले रहे महत्वपूर्ण बैठक, नर्मदा डाक बंगले में दो घंटे से चल रही बैठक…. (1st India News)
रीट पेपर लीक मामला, रीट पेपर लीग से जुड़े लोगों के खिलाफ़ शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, जालौर जिले के 2 व्याख्याता व एक प्रबोधक को किया निलंबित, व्याख्याता शैतानसिंह, चुन्नीलाल बिश्नोई, व प्रबोधक छतराराम पुरोहित को किया निलंबित (Zee Rajasthan)
रीट परीक्षा पेपर लीक लेटेस्ट न्यूज अपडेट 2022
REET भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में बड़ा अपडेट : अब तक एक करोड़ तीन लाख 80 हजार की धनराशि की बरामद, मास्टरमाइंड रामकृपाल ने कई लोगों को दी थी धनराशि, उदाराम और अन्य अभियुक्त से रामकृपाल को प्राप्त हुई थी ये धनराशि (1st India News)
रीट परीक्षा पेपर लीक प्रकरण : डीपी जारोली से जुड़े सवाल पर बोले ADG,SOG अशोक राठौड़-“अभी तक पेपर लीक कैसे हुआ और कौन-कौन शामिल थे उस पर जांच की, जारोली की भूमिका का सवाल,अब जांच करेंगे तो बुलाएंगे” (Zee Rajasthan)