REET Paper Leak Case : विधानसभा मे शिक्षा मंत्री ने दिया विपक्ष को जवाब ।
रीट पेपर लीक केस पर विपक्ष के प्रश्नों का शिक्षा मंत्री ने विधानसभा मे दिया जवाब (REET Paper Leak Case) : राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा पूछे गए रीट पेपर लीक केस के प्रश्नों का विधानसभा मे दिया जवाब । रीट लेवल 1 परीक्षा नहीं होगी रद्द । रीट लेवल 1 शिक्षकों को जल्द ही मिलेगी नियुक्ति । रीट 2022 की विज्ञप्ति मार्च 2022 बाद संभव ।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीड़ी कला ने विधान सभा मे कहा राज्य सरकार भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक रोकने के लिए कठोर कानून बनाएगी । रीट पेपर लीक प्रकरण में एसओजी त्वरित कार्यवाही कर रही है । शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक की समस्या को रोकने के लिए कठोर कानून बनाएगी। उन्होंने कहा कि रीट पेपर लीक प्रकरण में स्पेशल ऑपेरेशन ग्रुप (एसओजी) सही दिशा में काम कर रही है और जांच कर त्वरित कार्यवाही की जायेगी।
डॉ. कल्ला सोमवार को विधानसभा में रीट पेपर लीक प्रकरण पर हुई विशेष चर्चा के बाद अपना जवाब दे रहे थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश में पेपर लीक करने के लिए गैंग बन गए हैं। यूजीसी नेट, एसएससी-सीजीएल, थल सेना-जीडी सहित उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, उतराखंड एवं गुजरात में भी विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं। राजस्थान में आरएएस-2013 सहित अन्य परीक्षाओं में पेपर लीक होने पर परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि ऎसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की आवश्यकता है। इसके लिए राज्य सरकार कड़े कानून बनाएगी, ताकि कोई व्यक्ति पेपर लीक करने की हिमाकत नहीं कर सके।
REET Exam Paper Leak Case Latest News
डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि रीट पेपर लीक प्रकरण को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। एसओजी के माध्यम से स्वतंत्र जांच कराई जा रही है। एसओजी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 38 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की बैठक में रीट लेवल टू को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही भर्ती परीक्षाओं को फुल प्रूफ बनाने के लिए जस्टिस वीके व्यास , आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन श्री एम एल कुमावत एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री हेमंत गेरा सहित तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जो 45 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन के बाद जयपुर सहित विभिन्न जिलों में कोषागार के अलावा अन्य स्थानों पर पेपर रखने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने कहा कि रीट लेवल वन में कोई लीक नहीं होने पर काउंसलिंग कराकर तय समय पर पात्र अभ्यर्थियों को नौकरी दी जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोविड की विपरीत परिस्थितियों की वजह से राज्य में रीट परीक्षा की तिथियां बढ़ानी पड़ी। राज्य सरकार ने गत वर्ष सितम्बर माह में रीट परीक्षा सम्पन्न कराई। इसके लिए हर स्तर पर माकूल व्यवस्थाएं की गई, जिसमें सभी का सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले तीन साल में एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। आगामी दो साल में भी इतने ही लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी अध्यापक के 30 हजार पद बढ़ाकर 62 हजार पद किए हैं। इनमें से लेवल वन के 15 हजार पद पर नियुक्ति देने की प्रक्रिया जारी है तथा शेष 47 हजार पद भी शीघ्र भरकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी। reet paper leak today news, reet paper cancel andolan, ashok gehlot on reet paper out, reet paper out ka mamla, REET Paper Leak Case, रीट पेपर लीक केस
REET Exam Latest News