RPSC 2nd Grade Exam Canceled
राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा रद्द, RPSC 2nd Grade Exam Canceled, इस वक्त की सबसे बड़ी खबर । राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है । आयोग ने इसका ऑफिसियल प्रेस नोट जारी कर दिया है । आपको बता दे आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन 9760 पदों के लिए किया गया । आरपीएससी ने सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 21 दिसंबर से 27 दिसंबर 2022 तथा 29-31 जनवरी 2023 तक किया ।
आयोग द्वारा 21 दिसंबर, 22 दिसंबर और 24 दिसंबर 2022 को सामान्य अध्ययन का पेपर आयोजित करना प्रस्तावित था । लेकिन पेपर आउट की सूचना के आधार आयोग ने परीक्षा समय से पहले ही 24 दिसंबर 2022 का पेपर निरस्त कर दिया था । इसके बाद 24 दिसंबर 2022 जीके के पेपर की परीक्षा 29 जनवरी 2023 को आयोजित की गई ।
इसी को लेकर एसओजी टीम ने जांच करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई सेकंड ग्रेड परीक्षा के पेपर लीक मे बड़ी कार्यवाही की । एसओजी ने पेपर लीक प्रकरण मे संलिप्त पाए गए आयोग के सदस्य RPSC Member Babulal Katara Arrested व चालक सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया था ।
आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार करने के बाद जांच के आधार एसओजी ने अपनी रिपोर्ट आरपीएससी को भेजी । अब आयोग ने इसी रिपोर्ट के आधार पर दो पेपर की परीक्षा रद्द कर दुबारा आयोजित करने के लिए प्रेस नोट जारी किया ।
आयोग द्वारा अब 21 दिसंबर और 22 दिसंबर 2022 को आयोजित की ग्रुप ए और ग्रुप बी सामान्य अध्ययन के पेपर को रद्द कर दिया है । अब इनकी परीक्षा आरपीएससी द्वारा दुबारा आयोजित की जाएगी । आयोग द्वारा ग्रुप ए सामान्य अध्ययन की परीक्षा 30 जुलाई 2023 को पहली पारी मे और ग्रुप बी सामान्य अध्ययन की परीक्षा 30 जुलाई 2023 दूसरी पारी मे आयोजित की जाएगी ।
Press Note | Click Here |
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |