RPSC 2nd Grade Teacher Subject Wise Post Details
सेकंड ग्रेड टीचर के पदों का वर्गीकरण । जाने किस विषय के कितने पद होंगे । (RPSC 2nd Grade Teacher Subject Wise Post Details) : राजस्थान मे होने वाली सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती के पदों का वर्गीकरण करके सरकार ने अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग को भेज दी है । विभिन्न सूत्रों के मुताबिक सरकार ने RPSC को राजस्थान के सरकारी विद्यालयों मे सेकंड ग्रेड शिक्षकों के रिक्त पदों के विरुद्ध 9760 पदों का वर्गीकरण करके भेज दिया है ।
राजस्थान मे लंबे समय से यानि 2018 के बाद से अब तक सेकंड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है । शिक्षक बनने का सपना लेकर बैठे अभ्यर्थियों के लिए ये खुशखबरी से कम नहीं है । आखिर इंतजार की सीमा जल्द खत्म होने वाली है जब आयोग द्वारा 9760 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया जाएगा ।
Rajasthan 2nd Grade Teacher Post Details
हाल ही राजस्थान वित्त विभाग से राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर के 10000 पदों के लिए वित्तीय मंजूरी मिली थी । जिसके मुताबिक राज्य सरकार ने आयोग को इसकी अभ्यर्थना भेज दी । अब आयोग इस अभ्यर्थना के अनुसार राजस्थान मे सेकंड ग्रेड टीचर के पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मांगेगा । बेरोजगार राज्य सरकार से लंबे समय से मांग कर रहे थे राजस्थान मे सेकंड ग्रेड टीचर की भर्ती जल्द शुरू की जाए ।
अब सेकंड ग्रेड की भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक्टिव मोड में शिक्षा विभाग ! जुलाई अगस्त तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने की संभावना, सब्जेक्ट्स के टीचर्स के पदों के लिए RPSC को भेजी गई याचिका, कुछ ही दिनों में आयोग जारी करेगा विज्ञापन, शिक्षा विभाग ने 9 हजार 760 पदों के लिए आयोग से की मांग, इनमें सबसे ज्यादा संस्कृत विषय के पद शामिल, संस्कृत के कुल 1800 टीचर्स की होगी भर्ती
RPSC 2nd Grade Teacher Post 2022 |
||
MDSmartClasses.com |
||
Post Name | Non TSP | TSP |
Hindi | 1177 | 121 |
English | 1517 | 151 |
Science | 1393 | 172 |
Mathematics | 1369 | 244 |
Social Science | 1308 | 332 |
Punjabi | 70 | 0 |
Urdu | 94 | 94 |
Sanskrit | 1519 | 281 |
Total | 8447 | 1313 |
राज्य सरकार से अभ्यर्थना मिलने के बाद आयोग इस पर जल्द कार्यवाही कर भर्ती विज्ञापन जारी करेगा । अभ्यर्थी एक विकल्प अनेक( प्रथम श्रेणी, द्वितीय, रीट) लेकिन ( द्वितीय + रीट ) तक वाला राह काफी हद बराबर चलेगा,जबकि प्रथम श्रेणी जिसने टारगेट किया है या पीछे एग्जाम दिया है उसी को ही फोकस करके सतत बने रहे, विचलित न हो। अब जो आपने फैसला लिया है उसी पर अडिग रहे । इन सभी भर्तियाँ में समय का भी ज्यादा अंतर नही होगा। 2022 बहुत सारी भर्तियों का बोलबाला रहने वाला है ।
राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती 2022 से संबंधित लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम / व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े ।
Notification | Click Here |
Syllabus | Click Here |
Important Books | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |