RPSC RAS Mains Exam Postponed
आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 स्थगित । आयोग ने जारी किया प्रेस नोट (RPSC RAS Mains Exam Postponed) : माननीय सम्पूर्ण आयोग की बैठक दिनांक 23.02.2022 में लिये गये निर्णय के अनुक्रम में आयोग द्वारा दिनांक 25.02.2022 व 26.02.2022 को आयोजित की जाने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा, 2021 को स्थगित किया जाता है। उक्त परीक्षा की आगामी तिथि से यथासमय अवगत करवा दिया जावेगा।
आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगन को लेकर लंबे समय से अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे है । लेकिन हाल ही मे नियुक्त आयोग के अध्यक्ष संजय क्षोत्रिय ने पदभार ग्रहण करते समय कहा कि परीक्षा स्थगित को लेकर राज्य सरकार के आदेश के अनुसार निर्णय लिया जाएगा । अभ्यर्थियों का कहना है कि आरएएस मुख्य परीक्षा के सिलेबस मे बदलाव के बाद तैयारी के लिए उचित समय नहीं मिला । ऐसे मे परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाया जाए ।
इसी को लेकर हाल ही मे सीएम अशोक गहलोत ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है सभी भर्तियां निश्चित समय में पूरी करना राज्य सरकार की प्राथमिकता, आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग न्यायोचित नहीं । लेकिन हाई कोर्ट मे आन्सर की के विरुद्ध दायर याचिका मे हाईकोर्ट ने प्री परीक्षा का रिजल्ट रद्द कर दिया ।
RAS Mains 2022 Postponed Latest News
राजस्थान हाइकोर्ट ने आरएएस भर्ती-2021 के प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम रद्द कर दिया है। कोर्ट ने एक प्रश्न को डिलीट करने के साथ ही 4 प्रश्नों की जांच के लिए इन्हें विशेषज्ञ कमेटी को सौपने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने एक प्रश्न का जवाब पेश दस्तावेज के आधार पर अपने स्तर पर बदला हुआ माना है। न्यायाधीश महेंद्र कुमार गोयल की एकलपीठ ने मॉडल प्रश्नपत्र के प्रश्न संख्या 41 को डिलीट माना है। वही प्रश्न संख्या 62 के उत्तर विकल्प को बदला है और प्रश्न संख्या 1, 31,98 और 105 को विशेषज्ञ कमेटी को भेज दिया है। कोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम रद्द कर दिया है।
राज्य सरकार की ओर से 988 पदों पर निकाली गई थी। आरएएस भर्ती में 27 अक्टूबर 2021 को प्री परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसका परिणाम 17 नवम्बर 2021 को जारी हुआ। आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए 20 हजार 102 अभ्यर्थियों को पात्र माना। आरएएस 2021 भर्ती में राज्य सेवा के 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पद (कुल 988) हैं। प्री परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद आयोग ने 23 नवंबर को मेंस परीक्षा का सिलेबस जारी किया। मुख्य परीक्षा 25 और 26 फरवरी की तारीख तय है।
RAS Mains Exam Postponed 2022
Press Note | Click Here |
Mains Syllabus | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |