RPSC SI Physical Admit Card 2022
राजस्थान पुलिस सब इन्स्पेक्टर फिजिकल एडमिट कार्ड जारी (RPSC SI Physical Admit Card 2022) : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित की गई RPSC SI लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थी राजस्थान एसआई फिजिकल टेस्ट की तारीखों का इंतजार कर रहे थे । साथ ही राजस्थान पुलिस एसआई फिजिकल एडमिट कार्ड का भी इंतजार कर रहे थे । आरपीएससी एसआई लिखित परीक्षा मे सफल अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट के योग्य है । अब राजस्थान पुलिस विभाग इन अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट आयोजित करेगा ।
सेवा की सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवार का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए और किसी भी मानसिक या शारीरिक से मुक्त होना चाहिए सेवा के सदस्य के रूप में अपने कर्तव्यों के कुशल प्रदर्शन में बाधा डालने की संभावना है और यदि चयनित हो तो इस उद्देश्य के लिए सरकार द्वारा अधिसूचित चिकित्सा प्राधिकरण से इस आशय का एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
Rajasthan Police SI Physical Admit Card : PET PST
प्रत्येक पुरुष उम्मीदवार की ऊँचाई तथा सीने की परिधि निम्नलिखित से कम न हो:-
- ऊँर्चाइ : 168 से.मी
- सीना बिना फुलाये 81 से.मी. तथा फुलाने पर 86 से.मी. (सीने के न्यूनतम 5 से.मी. फुलाव के साथ) से कम नहीं
- नोट: 1. पहाड़ी तथा जनजाति क्षेत्र के अभ्यर्थियों की ऊँचाई 160 से.मी. से कम नहीं होनी चाहिए तथा सीना बिना फुलाये 79 से.मी. तथा फुलाने पर 84 से.मी. से कम नहीं होना चाहिए।
- महिला उम्मीदवार की ऊँचाई एवं वजन क्रमश: 152 से.मी. एवं 47.5 किलोग्राम से कम नहीं होना चाहिए।
- ऊपर वर्णित शारीरिक समुपयुक्तता के मापदण्डों के धारक राजस्थान की अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवार वांछित संख्या में उपलब्ध न होने की स्थिति में राजस्थान की अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों की ऊँचाई एवं सीने के माप में 5 से.मी. तक की छूट दी जा सकती है।
RPSC SI Physical Test Admit Card Kaise Download Karen
- सबसे पहले अभ्यर्थी को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट https://sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा । जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।
- इसके बाद अभ्यर्थी को Recruitment Portal पर जाना होगा ।
- यह पर अभ्यर्थी को Admit Card पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद अभ्यर्थी के सामने एक न्यू विंडो ओपन होगी ।
- यहाँ पर अभ्यर्थी को Download Admit Card RPSC SI Physical Admit Card पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद अभ्यर्थी के सामने एक न्यू विंडो ओपन होगी ।
- यहाँ पर अभ्यर्थी को Get Admit Card पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपके पास आपका Rajasthan Police SI Physical Admit Card 2021 डाउनलोड हो जाएगा ।
- इसका प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख लेवे । परीक्षा के दिन इसे अपने साथ लेकर जाए ।
राजस्थान लोक सेवा द्वारा आयोजित उप निरीक्षक पुलिस / प्लाटून कमाण्डर, संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के एडमिट कार्ड दिनांक 21.01.2022 से वेबसाईट sso.rajasthan.gov.in पर अपनी एस. एस. ओ. आईडी से login के पश्चात रिकुटमेन्ट पोर्टल ( recruitment portal) से डाउन लोड कर सकते है।
अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के साथ मूल आधार कार्ड मय छाया प्रति, दो ( 2 ) पासपोर्ट साईज फोटो एवं सरकार द्वारा जारी एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा उसकी एक छायाप्रति सहित अंकितानुसार निर्धारित तिथि व समय पर शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु बोर्ड के समक्ष उपस्थित होंगे, जो विभिन्न रेंज मुख्यालयों पर दिनांक 12.02.2022 से 18.02.20222 तक (प्रात: 6:00 एएम) आयोजित होगी।
राजस्थान पुलिस एसआई फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड 2022 लिंक
Admit Card | Click Here |
Physical Test Date | Click Here |
Result | Click Here |
Cut Off | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article