RSMSSB BCI Result 2023
Rajasthan Basic Computer Instructor Revised Result 2023, RSMSSB BCI Result 2023, RSMSSB Basic Computer Anudeshak Revised Result 2023,राजस्थान कंप्युटर अनुदेशक संशोधित रिजल्ट 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा कंप्युटर टीचर भर्ती के 10157 पदों पर भर्ती परीक्षा 18 -19 जून को सम्पूर्ण राजस्थान मे आयोजित की गई । राजस्थान कंप्युटर अनुदेशक लिखित परीक्षा बेसिक कंप्युटर टीचर के 9862 पद व सीनियर कंप्युटर इन्स्ट्रक्टर के 295 पदों पर आयोजित की गई । इस भर्ती परीक्षा की ऑफिसियल आन्सर की RSMSSB द्वारा Computer Instructor Official Answser Key 2022 जारी कर दी गई है । इसके बाद 31 अगस्त को कंप्युटर अनुदेशक भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया था ।
RSMSSB BCI Result 2023 Official Notification
माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान शिक्षा ( राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम-2021 यथा संशोधित तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 8974 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिये 888 कुल 9862 पदों पर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन हेतु 2 गुणा अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम दिनांक 31.08.2022 को जारी किया गया था। •
उक्त सीधी भर्ती में माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा रिट याचिका संख्या 13762 / 2022 एवं इस रिट के साथ जुड़ी हुई (Connected ) अन्य रिटो को निस्तारित करते हुए दिनांक 10.04.2023 तथा माननीय उच्च न्यायालय जयपुर द्वारा सिविल याचिका संख्या 3562 / 2023 एवं इससे सम्बद्ध (Connected) रिटो में में हुए निर्णय दिनांक 18.04.2023 की अनुपालना में संशोधित परीक्षा परिणाम जारी किया जा रहा है।
इसी क्रम में उक्त पदों हेतु दिनांक 21.08.2022 को जारी परिणाम के अतिरिक्त नीचे अंकित अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है। ये सूचियाँ पूर्णतया अस्थाई व अनन्तिम (Purely Provisional) हैं तथा इन्हें तैयार करते समय श्रेणीवार विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार आवश्यक न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या सम्मिलित की गई है। जिनकी पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया गया है।
इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु पृथक से सूचित किया जाएगा। इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का मूल दस्तावेजों से सत्यापन करने के पश्चात् पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर श्रेणीवार विज्ञापित पदों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके पश्चात् चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति हेतु बोर्ड द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्थान को नियमानुसार अभिस्तावित किए जाएंगे। पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किये गये अभ्यर्थियों के रोल नम्बर निम्नानुसार है:-
How to Check RSMSSB Basic Computer Instructor Revised Result 2023
राजस्थान कंप्युटर टीचर रिजल्ट कब जारी होगा ? राजस्थान कंप्युटर अनुदेशक रिजल्ट कैसे चेक करे ? राजस्थान कंप्युटर इन्स्ट्रक्टर रिजल्ट नेम वाइज़ कैसे देखे ? राजस्थान कंप्युटर अनुदेशक रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक क्या है ? बेसिक कंप्युटर अनुदेशक व सीनियर कंप्युटर इन्स्ट्रक्टर रिजल्ट कट ऑफ मार्क्स कितने है ?
- राजस्थान कंप्युटर टीचर रिजल्ट 2023 देखने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा ।
- यहाँ पर News Notification बॉक्स मे लेटेस्ट अपडेट मे Rajasthan Computer Instructor Revised Result 2022 पर क्लिक करना होगा ।
- या अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाईट मे Result पर क्लिक करना होगा ।
- यहाँ पर बोर्ड द्वारा जारी सभी रिजल्ट की सूची मिल जाएगी ।
- यहाँ पर अभ्यर्थी RSMSSB Basic Computer Teacher Revised Result 2023 पर क्लिक कर रिजल्ट पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते है ।
RSMSSB BCI Result 2023 Important Link
RSMSSB Basic Computer Instructor Revised Result 2023 | Click Here |
RSMSSB Basic Computer Teacher Result PDF 2023 | Click Here |
RSMSSB Computer Instructor Cut Off Marks 2023 | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article