Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

RSMSSB Fireman Document Verification 2023 फायरमेन भर्ती के दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम जारी । ऑनलाइन करना होगा आवेदन ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

RSMSSB Fireman Document Verification 2023

Rajasthan Fireman DV Schedule 2023, RSMSSB Fireman Document Verification 2023, लाईब्रेरीयन ग्रेड 3 दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम जारी, RSMSSB Fireman Documents Verification Schedule 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान के लिये राजस्थान नगरपालिका (अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक) सेवा नियम-1963 यथा संशोधित तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2014 के अन्तर्गत 629 पदों (फायरमेन 600 व एएफओ 29) पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन पत्र (On Line Application Form) 18 अगस्त 2021 से भरे गए थे ।

RSMSSB Fireman Document Verification 2023
RSMSSB Fireman Document Verification 2023

फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा- 2021 के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 581 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिये 19 कुल 600 पदों हेतु शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा के लिए परिणाम दिनांक 18.04. 2022 को जारी किया गया था। इन अभ्यर्थियों की शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 15.12.2022 से 28.12.2022 व 30.12.2022 को समस्त संभागीय मुख्यालयों एवं जिला स्तर पर किया गया। लिखित व शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा के अंको के योग के आधार पर अभ्यर्थियों को पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है। इन सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की पात्रता की जाँच मूल दस्तावेजों से की जानी है।

RSMSSB Fireman Document Verification 2023 Overview

दस्तावेज सत्यापन की जांच हेतु उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों द्वारा विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाईन ही भरा जाना है तथा दस्तावेज सत्यापन की फीस भी ऑनलाईन जमा की जानी है। उक्त विस्तृत आवेदन को भरने के लिए अभ्यर्थी दिनांक 28.03.2023 से दिनांक 13.04.2023 तक अपनी SSO ID को LOG IN कर RECRUITMENT PORTAL पर जाकर MY RECRTUITMENT में DETAILED FORM CUM SCRUTINY पर जाकर फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा -2021 के लिंक के सामने APPLY NOW पर जाकर विस्तृत आवेदन भर फीस जमा करावें ।

विस्तृत आवेदन भरने से पूर्व बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर “अंतिम चयन हेतु विस्तृत आवेदन सह परिनिरीक्षा प्रपत्र भरने हेतु आवेदकों के लिये आवश्यक निर्देश” एवं फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा – 2021 के लिये दिनांक 10.08.2021 को जारी विज्ञापन संख्या 02 / 2021 का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर ले। अभ्यर्थी उक्त ऑनलाईन विस्तृत आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर इसकी 02 प्रति एवं जमा फीस की प्रति प्रिन्ट कर दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने साथ लायेगा।

विस्तृत आवेदन पत्र के साथ प्रमाण-पत्रो एवं दस्तावेजों की स्वंय द्वारा प्रमाणित प्रति संलग्न करें। 6. सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है तथा उन्होनें परीक्षा शुल्क रूपये 250 / – ही जमा करवाये है, ऐसे अभ्यर्थी अपने परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम होने का सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र पात्रता की जांच एवं दस्तावेज के सत्यापन के समय आवश्यक रूप से लेकर आवें ।

ऑनलाईन आवेदन में फीस में छूट लेने वाले अभ्यर्थी आय प्रमाण पत्र साथ लेकर आयेंगे। अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता, आयु जाति, मूल निवास, आचरण, विशेष योग्यजन, विवाह, खेल, राष्ट्रीयता, सेवारत होने संबंधी मूल प्रमाण-पत्र एवं दस्तावेज तथा स्वंय का पहचान पत्र आवश्यक रूप से अपने साथ लायेंगे।

RSMSSB Fireman Document Verification 2023 Schedule

स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान के लिये राजस्थान नगरपालिका (अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक) सेवा नियम-1963 यथा संशोधित तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा ( भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा – 2021 के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 581 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिये 19 कुल 600 पदों हेतु शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा के लिए परिणाम दिनांक 18.04.2022 को जारी किया गया था। इन अभ्यर्थियों की शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 15.12.2022 से 28.12.2022 व 30.12.2022 को समस्त संभागीय मुख्यालयों एवं जिला स्तर पर किया गया।

फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा – 2021 में उक्त रिक्त पदो के दो गुणा अभ्यर्थियो को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए बोर्ड द्वारा दिनांक 02.03.2023 को सूचीबद्ध किया गया था। इन सूचीबद्ध अभ्यर्थियो को पात्रता की जांच एवं दस्तावेजो का सत्यापन करवाये जाने हेतु सूचित किया जाता है कि वे अपने रोल नं० के सामने अंकित दिनांक एवं टीम के समक्ष प्रातः 10.00 बजे से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर, दुर्गापुरा, जयपुर पर पात्रता की जांच हेतु ऑनलाईन भरा हुआ विस्तृत आवेदन पत्र (दो प्रतियों में) एवं मूल दस्तावेजों के साथ आवश्यक रूप उपस्थित होवें दस्तावेज सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों के रोल नं० एवं दिनांक इस प्रकार है :-

How to Apply Fireman DETAILED FORM CUM SCRUTINY

  • दस्तावेज सत्यापन की जांच हेतु उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाईन ही भरेगा तथा दस्तावेज सत्यापन की फीस भी ऑनलाईन जमा करवायेगा।
  • चयनित अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन कैसे भरे ?
  • सबसे पहले अभ्यर्थी को एसएसओ आईडी https://sso.rajasthan.gov.in/ पर लॉगिन करना है ।
  • अब यहाँ SSO ID पर जाकर RECRUITMENT PORTAL पर जाएं ।
  • MY RECRUITMENT उसके बाद DETAILED FORM CUM SCRUTINY पर जाकर
  • Fireman लिंक के सामने Apply Now पर जाकर विस्तृत आवेदन भर फीस जमा करावे ।

पात्रता की जांच हेतु उपस्थित होते समय निम्न बातों का विशेष रूप से ध्यान रखा जावें :

1. अभ्यर्थी उक्त ऑनलाईन विस्तृत आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर इसकी दो प्रति एवं जमा फीस की प्रति प्रिन्ट कर दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने साथ लायेगा ।

2. विस्तृत आवेदन दो प्रतियों में अलग-अलग लाना है। विस्तृत आवेदन की फोटो प्रति स्वीकार नही की जायेगी।

3. शैक्षणिक योग्यता, आयु, जाति, मूल निवास, चरित्र, विशेष योग्यजन, विवाह, खेल, राष्ट्रीयता, सेवारत होने संबंधी मूल प्रमाण-पत्र एवं दस्तावेज तथा स्वंय का पहचान पत्र आवश्यक रूप से साथ लावें।

4. विस्तृत आवेदन पत्र के साथ प्रमाण पत्रो एवं दस्तावेजों की स्वयं द्वारा प्रमाणित प्रति संलग्न करें।

5. सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है तथा उन्होनें परीक्षा शुल्क रूपये 250/- ही जमा करवाये है, ऐसे अभ्यर्थी अपने परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम होने का सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण- पत्र पात्रता की जांच एवं दस्तावेज के सत्यापन के समय आवश्यक रूप से लेकर आवें ।

RSMSSB Fireman Document Verification 2023 Important Links

Rajasthan Fireman DV Schedule 202204 – 13 April 2023
RSMSSB Fireman Document Verification 2023 Schedule NotificationClick Here
RSMSSB Fireman Document Verification 2023 Detailed Scrutiny FormClick Here
RSMSSB Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
Get Latest UpdateMDSmartClasses.in

Leave a Comment