Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

RSMSSB Forest Guard Physical Test 2023 राजस्थान वनरक्षक फिजिकल टेस्ट की परीक्षा तिथि घोषित ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

RSMSSB Forest Guard Physical Test 2023

राजस्थान वनरक्षक फिजिकल टेस्ट 2023, RSMSSB Forest Guard Physical Test 2023, Rajasthan Van PST PET Criteria 2023, बोर्ड द्वारा वन विभाग राजस्थान के लिए राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा नियम, 2015 तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत वनरक्षक सीधी भर्ती – 2020 में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2167 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 479 कुल 2646 रिक्त पदो पर भर्ती हेतु बोर्ड द्वारा दिनांक 11.11.2020 एवं संशोधित विज्ञप्ति दिनांक 11.03.2022 व 21.12.2022 को विज्ञप्ति जारी की गई थी।

इस भर्ती की परीक्षा दिनांक 12.11.2022 (प्रथम चरण) व 13.11. 2022 (दो चरण ) तथा दिनांक 12.11.2022 को होने वाली द्वितीय चरण की परीक्षा का निरस्त होने के कारण उक्त परीक्षा दिनांक 11.12.2022 (दो चरणो में) आयोजित की गई थी।

RSMSSB Forest Guard Physical Test 2023
RSMSSB Forest Guard Physical Test 2023

इस भर्ती का परीक्षा परिणाम दिनांक 28.01.2023 को जारी कर श्रेणीवार रिक्त पदो के 05 गुणा अभ्यर्थियो को शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण के लिये सूचीबद्ध किया गया है। इस प्रकार वनरक्षक के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2167 पदों के विरूद्ध 13306 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 479 पदो के विरूद्ध 2422 अभ्यर्थियो को शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण के लिये सूचीबद्ध किया गया है।

RSMSSB Forest Guard Physical Test 2023 Date

वनरक्षक के पद हेतु सूचीबद्ध अभ्यर्थियो की शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण का आयोजन वन विभाग द्वारा दिनांक 24.04.2023 से दिनांक 28.05.2023 तक सभी जिलों में करवाया जा रहा है। अतः वनरक्षक सीधी भर्ती – 2020 मे शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण हेतु सफल घोषित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है

कि वे अपने रोल नम्बर के साथ अंकित जिला मुख्यालय में निर्धारित दिनांक, समय एवं परीक्षा स्थल पर शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण हेतु मूल आधार कार्ड एवं परीक्षा का प्रवेश पत्र साथ लेकर आवश्यक रूप से उपस्थित होवें। इस परीक्षा में उपस्थित नही होने वाले अभ्यर्थियों को अलग से दुबारा शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण हेतु कोई अवसर नही दिया जायेगा।

शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण अर्हक (Qualifying) प्रकृति का है। इस परीक्षण में सफल नही होने वाले अभ्यर्थियों को वरियता सूची में शामिल नही किया जावेगा। इस परीक्षा में भाग नही लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थता (Candidature) निरस्त कर दी जावेंगी ।

RSMSSB Forest Guard Physical Test 2023 Important Links

NotificationClick Here | Revised Schedule
Result & Cut OffClick Here
TelegramClick Here
Check Other Govt. JobsMDSmartClasses.com

Must Read These Article

  • Posts not found