Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

RSMSSB House Keeper Free Bus Yatra : हाउस कीपर परीक्षा के लिए फ्री बस यात्रा के आदेश हुए जारी ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

RSMSSB House Keeper Free Bus Yatra

हाउस कीपर परीक्षा के लिए फ्री बस यात्रा के आदेश हुए जारी (RSMSSB House Keeper Free Bus Yatra) : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा 09 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाली “हाउस कीपर सीधी भर्ती परीक्षा-2022” में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को निःशुल्क यात्रा सुविधा के संबंध में राजस्थान परिवहन निगम ने आदेश जारी किया है। इस आधिकारिक आदेश की पीडीएफ फाइल का लिंक इस पोस्ट के अंत में दिया गया है। जहां से पीडीएफ फाइल डाउनलोड की जा सकती है।

RSMSSB House Keeper Free Bus Yatra, Free Bus Yatra for Rajasthan House Keeper Exam, Rajasthan Roadways Free Bus Yatra for RSMSSB House Keeper 2022
RSMSSB House Keeper Free Bus Yatra

उपर्युक्त विषयान्तर्गत माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान की बजट घोषणा 2021 2022 के बिन्दु संख्या 59.0 की पालना में शासन सचिव परिवहन विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर के आदेश क्रमांक प.17 (5) परि / 2021 / जयपुर दिनांक 15.4.2021 के बिन्दु संख्या 1 एवं 8 द्वारा केन्द्र एवं राज्य की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण व द्रुतगामी बसों में राज्य की सीमा के अन्दर निशुल्क यात्रा सुविधा की प्राप्त सहमति के क्रम में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा दिनांक 09 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाली RSMSSB House Keeper भर्ती परीक्षा 2022 मे शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान राज्य सीमा में निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जानी है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए इस सम्बन्ध में आपको निम्नानुसार निर्देश दिये जाते हैं:

इसे भी देखे : ग्राम विकास अधिकारी (VDO) मुख्य परीक्षा के लिए निशुल्क बस यात्रा के आदेश हुए जारी ।

राजस्थान हाउस कीपर भर्ती परीक्षा के लिए फ्री बस यात्रा आवश्यक दिशा निर्देश

1. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा दिनांक 09 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाली हाउस कीपर सीधी भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन किया जाना है।

2. इस परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा निवास स्थान से केन्द्र वाले शहर तक आने एवं परीक्षा पश्चात् केन्द्र वाले शहर से निवास स्थान तक जाने हेतु निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा दिवस के एक दिन पूर्व एवं परीक्षा समाप्ति के एक दिन पश्चात् तक देय होगी।

3. बस यात्रा का उद्धेश्य परीक्षा के लिए जाने एवं आने के लिए ही होगा।

4. परीक्षार्थी को यह सुविधा एक बार निवास स्थान से परीक्षा केन्द्र पर जाने के लिए एवं एक बार परीक्षा केन्द्र से निवास स्थान तक आने के लिए ही देय होगी।

5. यह छूट केवल परीक्षार्थियों के लिए ही होगी, उनके परिवार के सदस्यों को नियमानुसार टिकिट लेकर यात्रा करनी होगी।

6. यह सुविधा प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र बस परिचालक / टिकिट काउन्टर पर बुकिंग क्लर्क को दिखाना अनिवार्य होगा ताकि शून्य राशि का टिकिट बनाया जा सकें।

7. यात्रा के समय परीक्षार्थी को फोटो युक्त आईडी साथ में रखना अनिवार्य होगा।

8. यदि परीक्षार्थी के गांव / शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने एवं वापस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं है तो यह एक से अधिक कनेक्टिंग बस का उपयोग कर सकते हैं परन्तु यात्रा का उद्देश्य इस परीक्षा के लिए जाना एवं वहां से वापस आना ही होना आवश्यक है।

RSMSSB House Keeper Exam Free Bus Yatra के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

  • बस यात्रा का उद्येश्य परीक्षा के लिए जाने और परीक्षा से वापिस आने के लिए होगा।
  • यह छूट केवल परीक्षार्थियों को ही होगी।
  • उनके परिवार के अन्य सदस्यों को किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं होगी उनको टिकट लेना होगा।
  • यह सुविधा प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र बस परिचालक या टिकिट काउंटर पर दिखाना होगा जिससे शून्य शुल्क का टिकित  बनाया जा सके।
  • यात्रा के समय परीक्षार्थी को फोटो युक्त ID साथ में रखना अनिवार्य होगा।
  • प्रतियोगी परीक्षाओं में राज्य व केंद्र सरकार की सभी परीक्षाएं शामिल होगी।

Rajasthan House Keeper Free Bus Yatra

RSMSSB House Keeper Free Bus Yatra Official Order Click Here
RSMSSB House Keeper Admit Card 2022 Click Here
Exam Date Click Here
Official Website Click Here
Telegram Click Here
Home Click Here

Must Read These Article

  • Posts not found