RSMSSB JEN Agriculture Document Verification 2022
Rajasthan JEN Agriculture DV Schedule 2022, RSMSSB JEN Agriculture Document Verification 2022 जेईएन कृषि दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम जारी, RSMSSB JE Krishi Documents Verification Schedule 2022 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कृषि विभाग के अधीन जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के लिए राजस्थान कृषि अधीनस्थ सेवा नियम-1978 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत कनिष्ठ अभियन्ता के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 144 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 45 कुल 189 के पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र मे ऑनलाइन आवेदन पत्र ( Online Application Form ) 7 जून से 6 जुलाई 2022 तक आमंत्रित किये गए थे ।
उक्त पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा दिनांक 10.09.2022 को आयोजित करवाई गई थी। बोर्ड द्वारा दिनांक 14.10.2022 को परीक्षा परिणाम जारी कर श्रेणीवार रिक्त पदों के विरूद्ध 2 गुणा अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन के लिये सूचीबद्ध किया गया है। उक्त भर्ती में दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन के संबंध में निम्नानुसार कार्यवाही की जानी है
RSMSSB JEN Agriculture Document Verification 2022 Overview
पात्रता की जांच हेतु गठित टीमों द्वारा कनिष्ठ अभियंता (कृषि) भर्ती परीक्षा – 2022 में दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों का सत्यापन मूल दस्तावेजो से किया जायेगा । दस्तावेज सत्यापन की जांच हेतु उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र दिनांक 05 नवंबर से 10 नवंबर 2022 तक ऑनलाईन ही भरेंगे तथा दस्तावेज सत्यापन की फीस भी ऑनलाईन जमा करवायेंगे।
उक्त विस्तृत आवेदन को भरने के लिए अभ्यर्थी को अपनी SSO ID पर जाकर RECRUITMENT PORTAL पर जाकर MY RECRUITMENT उसके बाद DETAILED FORM CUM SCRUTINY पर जाकर कनिष्ठ अभियंता (कृषि) भर्ती के नाम के लिंक के सामने Apply Now पर जाकर विस्तृत आवेदन भर फीस जमा करावे । अभ्यर्थी उक्त ऑनलाईन विस्तृत आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर इसकी दो प्रति एवं जमा फीस की प्रति प्रिन्ट कर दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने साथ लायेगा ।
ऑनलाईन आवेदन में फीस में छूट लेने वाले अभ्यर्थी आय प्रमाण पत्र साथ लेकर आयेंगे। अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता, आयु जाति, मूल निवास, आचरण, विशेष योग्यजन, विवाह, खेल, राष्ट्रीयता, सेवारत होने संबंधी मूल प्रमाण-पत्र एवं दस्तावेज तथा स्वंय का पहचान पत्र आवश्यक रूप से अपने साथ लायेंगे।
RSMSSB JEN Agriculture Document Verification 2022 Schedule
अभ्यर्थी प्रमाण-पत्रों एवं दस्तावेजों की स्वंय द्वारा प्रमाणित प्रति संलग्न करेंगे। कनिष्ठ अभियंता (कृषि) के पद के लिए सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता की जांच दिनांक 09 – 10 नवंबर 2022 को राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान (SIAM), दुर्गापुरा, जयपुर – 302018 मे 4 दलों द्वारा किया जायेग। अतः दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता की जांच हेतु सूचीबद्ध अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे उनके रोल नम्बर के आगे अंकित दिनांक, समय एवं निर्धारित स्थान पर पात्रता की जांच हेतु ऑनलाईन भरा हुआ विस्तृत आवेदन पत्र (दो प्रतियों में) एवं मूल दस्तावेजों के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित होवें : जो निम्नानुसार है:
How to Apply JEN Agriculture DETAILED FORM CUM SCRUTINY
- दस्तावेज सत्यापन की जांच हेतु उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाईन ही भरेगा तथा दस्तावेज सत्यापन की फीस भी ऑनलाईन जमा करवायेगा।
- चयनित अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन कैसे भरे ?
- सबसे पहले अभ्यर्थी को एसएसओ आईडी https://sso.rajasthan.gov.in/ पर लॉगिन करना है ।
- अब यहाँ SSO ID पर जाकर RECRUITMENT PORTAL पर जाएं ।
- MY RECRUITMENT उसके बाद DETAILED FORM CUM SCRUTINY पर जाकर
- JEN Agriculture लिंक के सामने Apply Now पर जाकर विस्तृत आवेदन भर फीस जमा करावे ।
पात्रता की जांच हेतु उपस्थित होते समय निम्न बातों का विशेष रूप से ध्यान रखा जावें :
- अभ्यर्थी उक्त ऑनलाईन विस्तृत आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर इसकी दो प्रति एवं जमा फीस की प्रति प्रिन्ट कर दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने साथ लायेगा ।
- विस्तृत आवेदन दो प्रतियों में अलग-अलग लाना है। विस्तृत आवेदन की फोटो प्रति स्वीकार नही की जायेगी।
- शैक्षणिक योग्यता, आयु, जाति, मूल निवास, चरित्र, विशेष योग्यजन, विवाह, खेल, राष्ट्रीयता, सेवारत होने संबंधी मूल प्रमाण-पत्र एवं दस्तावेज तथा स्वंय का पहचान पत्र आवश्यक रूप से साथ लावें।
- विस्तृत आवेदन पत्र के साथ प्रमाण पत्रो एवं दस्तावेजों की स्वयं द्वारा प्रमाणित प्रति संलग्न करें।
- सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है तथा उन्होनें परीक्षा शुल्क रूपये 250/- ही जमा करवाये है, ऐसे अभ्यर्थी अपने परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम होने का सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण- पत्र पात्रता की जांच एवं दस्तावेज के सत्यापन के समय आवश्यक रूप से लेकर आवें ।
RSMSSB JEN Agriculture Document Verification 2022 Important Links
Rajasthan JEN Agri DV Schedule 2022 | 9-10 November 2022 |
RSMSSB JE Agriculture Document Verification 2022 Schedule Notification | Click Here |
RSMSSB JEN Agriculture Document Verification 2022 Detailed Scrutiny Form | Click Here |
RSMSSB JEN Agriculture Result 2022 | Click Here |
RSMSSB JEN Agriculture Cut Off 2022 | Click Here |
RSMSSB Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |