RSMSSB MVSI Result 2022
राजस्थान मोटर वाहन उप निरीक्षक (एसआई) रिजल्ट जारी (RSMSSB MVSI Result 2022) : परिवहन विभाग राजस्थान के लिये राजस्थान परिवहन अधीनस्थ सेवा नियम-1963 यथा संशोधित एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत मोटर वाहन उप निरीक्षक के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 168 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिये 29 कुल 197 पदों पर भर्ती हेतु परिवहन विभाग से अर्थना प्राप्त होने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर बोर्ड द्वारा विज्ञापन संख्या 06/2021 दिनांक 24.11.2021 जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। जिनके लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 12 व 13.02.2022 को किया गया था।
राजस्थान मोटर वाहन एसआई रिजल्ट जारी
इसी क्रम में उक्त पदों हेतु नीचे अंकित अभ्यर्थियों को शारीरिक उपयुक्तता व पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है। ये सूचियाँ पूर्णतया अस्थाई व अनन्तिम (Purely Provisional) हैं तथा इन्हें तैयार करते समय श्रेणीवार विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार लगभग तीन गुना ( 300% ) अभ्यर्थियों की संख्या सम्मिलित की गई है। जिनकी शारीरिक उपयुक्तता व पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया गया है। इन अभ्यर्थियों की शारीरिक उपयुक्तता व पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु पृथक से सूचित किया जाएगा।
इन अभ्यर्थियों की शारीरिक उपयुक्तता व पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का मूल दस्तावेजों से सत्यापन करने के पश्चात् पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर श्रेणीवार विज्ञापित पदों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके पश्चात् चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति हेतु बोर्ड द्वारा परिवहन विभाग, राजस्थान को नियमानुसार अभिस्तावित किए जाएंगे। शारीरिक उपयुक्तता व पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किये गये अभ्यर्थियों के रोल नम्बर, कट-ऑफ मार्क्स, विषयवार / भागवार प्रश्नों का विवरण एवं प्राप्तांको की गणना करने का सूत्र क्रमशः निम्नानुसार है:
Rajasthan Motor Vehicle SI Result 2021 Name wise Kaise Check Karen
- अभ्यर्थी राजस्थान मोटर व्हीकल एसआई रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दी स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस का पालन करे ।
- सबसे पहले अभ्यर्थी को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा ।
- बोर्ड की वेबसाईट पर अभ्यर्थी को News Notification Tab पर क्लिक करे ।
- यहाँ पर Rajasthan Motor Vehicle SI Bharti Result 2021 लिंक पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपके सामने राजस्थान मोटर व्हीकल एसआई पीडीएफ़ डाउनलोड हो जाएगी ।
- Rajasthan MVSI Result PDF 2022 का लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया जाएगा ।
RSMSSB MVSI Result 2022 Important Links
Result | Click Here |
Cut Off Marks | Click Here |
Official Website | Click Here |
Latest Updates | Click Here |
Home | Click Here |