Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

RSMSSB OMR Notification 2023 बोर्ड ने OMR शीट मे पांचवें विकल्प का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

RSMSSB OMR Notification 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान की आगामी भर्ती परीक्षाओं को लेकर एक अहम फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अब परीक्षा में हर सवाल का जवाब देना होगा. यदि कोई अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देता है तो नेगेटिव मार्किंग होगी। यह नियम RSMSSB की अगली भर्ती परीक्षा से लागू होगा।

RSMSSB OMR Notification 2023
RSMSSB OMR Notification 2023

अब तक RSMSSB द्वारा आयोजित परीक्षा में 4 विकल्प होते थे। लेकिन अब से परीक्षा में 5 विकल्प होंगे. इस 5वें विकल्प में सवाल न पूछने की सहमति भी शामिल है. इसका मतलब यह है कि यदि कोई उम्मीदवार इस प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है, तो वह 5वें विकल्प का उपयोग कर सकता है। इसके लिए बोर्ड ने आज ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।

RSMSSB OMR Notification 2023

बोर्ड द्वारा निकट भविष्य में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के अभ्यर्थियों हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किये गये हैं जो कि निम्नानुसार है:-

वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं में प्रत्येक प्रश्न के 5 विकल्प / गोले दिये जाएंगे जिनमें प्रथम 4 विकल्प / गोले उत्तर से संबंधित तथा पाँचवा विकल्प / गोला अनुत्तरित प्रश्न (Question Not Attempted) से संबंधित होगा ।

अभ्यर्थी को सही उत्तर निर्दिष्ट करने हेतु A, B, C, D अर्थात पहले 4 में से केवल एक विकल्प / गोला को ओएमआर शीट पर नीले बॉल प्वाइंट पेन से गहरा कर भरना होगा। यदि अभ्यर्थी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो 5 वें विकल्प / गोला Question Not Attempted / अनुत्तरित प्रश्न का चयन कर भरना होगा।

Read Also: REET 2023 Notification रीट की नई भर्ती को लेकर आज नई अपडेट जारी । कब जारी होगा नोटिफिकेशन । यहाँ से देखे ।

इस प्रकार प्रत्येक प्रश्न के लिये एक विकल्प / गोला को भरना अनिवार्य होगा। पाँचों में से किसी भी विकल्प / गोला का चयन न करने पर ऐसे प्रश्न के प्रश्न – अंक का 1/3 भाग काटा जायेगा। यदि अभ्यर्थी द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प / गोला का चयन नहीं किया जाता है तो उसे उस परीक्षा हेतु अयोग्य माना जाएगा।

समस्त प्रश्नों में से किसी एक विकल्प / गोला का चयन कर उसे भर दिया गया है यह सुनिश्चित करने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा समाप्ति पर पूरी ओएमआर शीट वीक्षक को सौंपनी होगी।

  1. प्रत्येक प्रश्न में 1, 2, 3, 4, 5 के रूप में पाँच विकल्प अंकित हैं। आपको उत्तर पुस्तिका पर सही उत्तर दर्शाने वाले केवल एक गोले (बुलबुले) को नीले बॉल पॉइंट पेन का उपयोग करके काला करना है।
  2. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक विकल्प भरना अनिवार्य है।
  3. यदि आप किसी प्रश्न का प्रयास नहीं कर रहे हैं तो आपको गोले ‘5’ को काला करना होगा। यदि पाँच वृत्तों में से किसी को भी काला नहीं किया गया तो प्रश्न के एक तिहाई (1/3) अंक काट लिये जायेंगे।
  4. प्रश्न पत्र हल करने के बाद अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उसने प्रत्येक प्रश्न के लिए एक गोले (बुलबुला) काला कर लिया है। इसके लिए निर्धारित समय से 10 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाता है।
  5. जिस अभ्यर्थी ने 10% से अधिक प्रश्नों में पांच में से किसी भी गोले को काला नहीं किया है, उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

वीक्षक इसकी मूल प्रति को स्वयं के पास जमा कर कार्बन प्रति को सावधानीपूर्वक अलग करते हुए परीक्षार्थी को देंगे । इस कार्बन प्रति को परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकेगा। परीक्षा के अंतिम परिणाम / चयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक परीक्षार्थी को इस कार्बन प्रति को सुरक्षित रखना होगा एवं बोर्ड द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करना होगा।

RSMSSB OMR Notification 2023 Important Links

RSMSSB OMR Notification 2023 PDFClick Here
TelegramClick Here
HomeClick Here