RSMSSB Stenographer Document Verification 2022 : Important Documents List, Verification Schedule
Rajasthan Stenographer Documents Verification 2022 (RSMSSB Stenographer Document Verification 2022) : राजस्थान सचिवालय मंत्रालयिक सेवा नियम-1970, राजस्थान लोक सेवा आयोग (लिपिकवर्गीय एवं अधीनस्थ ) नियम तथा विनियम, 1999 एवं राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा नियम-1999 के अर्न्तगत क्रमशः शासन सचिवालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के माध्यम से राज्य सरकार के अधीनस्थ विभागों / कार्यालयों के लिए शीघ्रलिपिक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2018 के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1155 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिए 56 कुल 1211 पदों पर भर्ती हेतु प्रथम चरण की परीक्षा का परिणाम दिनांक 06.08.2021 तथा अतिरिक्त अभ्यर्थियों की सूची दिनांक 23.11.2021 को जारी की गई थी।
जिसके लिए द्वितीय चरण (फेज-II) (आशुलिपि परीक्षण ) की परीक्षा का आयोजन दिनांक 29.10. 2021 से 31.10.2021 तथा 11.01.2022 से 13.01.2022 किया गया था। उक्त भर्ती में परीक्षा के दोनों चरणों में सफल अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर विज्ञापित पदों के लगभग 2 गुणा (200 प्रतिशत) अभ्यर्थियों को पात्रता की जाँच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध कर दिनांक 18.02.2022 को अनन्तिम (Purely Provisional) परिणाम जारी किया गया था। इन सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की पात्रता की जाँच मूल दस्तावेजों से की जानी है। साथ ही पात्रता एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध अभ्यर्थियों से विस्तृत आवेदन पत्र (दो प्रतियों में) भी लिया जाना है।
राजस्थान स्टेनोग्राफर डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन टाइम टेबल
अतः सूचीबद्ध अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे निम्नानुसार अपने रोल नम्बर के सामने अंकित दिनांक को प्रातः 10.00 बजे गुरूनानक भवन संस्थान, राधास्वामी सत्संग व्यास के सामने, 20 दुकान के पास आदर्श नगर जयपुर पर पात्रता की जांच हेतु आवश्यक रूप से विस्तृत आवेदन (दो प्रतियों में) एवं मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होवें –
RSMSSB Stenographer Document List for Verification
कक्षा 10 का मूल प्रमाण पत्र जिसमे जन्म दिनांक अंकों व शब्दों में स्पष्ट रूप से अंकित हों
कक्षा 10 से स्नातक की परीक्षाओं की मूल अंक तालिकाएं।
स्नातक की डिग्री या प्रोविजनल प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र ।
आवेदक का पहचान पत्र
उत्कृष्ट खिलाड़ी होने का प्रमाण पत्र
भूतपूर्व सैनिक होने का प्रमाण पत्र। (पी.पी.ओ. ऑर्डर की कॉपी सहित)
निःशक्तजन होने का प्रमाण पत्र जिसमे आवेदक 40 प्रतिशत एक पैर से विकलांग / दिव्यांग हो । एक पैर के विकलाग व्यक्ति के अतिरिक्त दिव्यांग को पटवारी पद की पात्रता में अनुमति नहीं होगी।
विवाह प्रमाण पत्र की प्रति ।
विधवा / परित्यक्ता होने संबंधी दस्तावेज (विधवा- पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता – परित्यक्ता प्रमाण पत्र, जो सक्षम न्यायालय द्वारा जारी किया गया हो।) विधवा होने की स्थिति में भी पूर्व का विवाह प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।
अनुसूचित क्षेत्र मे निवासी होने का विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र
परित्यक्ता महिला द्वारा पुनः विवाह नहीं करने का शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।
आवेदन की दिनांक 01-06-2002 के पूर्व एवं बाद मे 02 से अधिक संतान न होने का मूल शपथ पत्र की प्रति यदि आवेदक की आयु 02 से अधिक संतान होने पर आवेदक नियुक्ति का पात्र नही होगा।
अभ्यर्थी के नाम / उपनाम / विवाह संबंधी तथा धुम्रपान एवं गुटखा सेवन न करने के संबंध मे वचनबद्धता (Undertaking ) जिला आंवटित होने पर संबंधित जिला कलेक्टरों के माध्यम से किया जायेगा।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / एमबीसी / ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र
RSMSSB Stenographer DV Document List
डिजीटल हस्ताक्षर वाला प्रमाण पत्र तीन वर्ष के लिये मान्य एवं हस्तलिखित प्रमाण पत्र एक वर्ष के मान्य होगा।
अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र पिता की आय के आधार पर जारी किया हुआ होना चाहिए। विवाहित महिला आवेदकों के मामले में यदि पति के नाम एवं पति की आय के आधार पर जारी किया हुआ हो तो वह प्रमाण पत्र मान्य नहीं है। अभ्यर्थी अपनी पिता की आय के आधार पर पिता के नाम के साथ जारी प्रमाण पत्र होगा। जो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो प्रस्तुत करें, तो ही मान्य
पासपोर्ट साईज के नवीनतम के रंगीन 2 फोटो।
कम्प्यूटर दक्षता के संबंध में RSCIT या इसके समकक्ष अन्य कोर्स जो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की विज्ञप्ति में वर्णित है, वही मान्य होगे। चरित्र संबंध सत्यापन हेतु ATTESTTATION FORM (विस्तृत आवेदन पत्र मे संलग्न है।) को जिला आवंटित होने पर संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा भरवाया जायेगा।
सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है तथा उन्होंने परीक्षा शुल्क रूपये 250/- ही करवाये है, ऐसे अभ्यर्थी अपने परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम होने का सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र पात्रता की जांच एवं दस्तावेज के सत्यापन के समय आवश्यक रूप से लेकर आवें।
कोरोना (COVID-19 ) महावारी के मद्देनजर उक्त दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी कोरोना के संबंध में निर्धारित मापदण्ड के अनुसार दस्तावेज सत्यापन दिनांक से 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना (COVID 19) जांच रिपोर्ट आवश्यक रूप से साथ लेकर उपस्थित होवें।
पात्रता की जांच हेतु उपस्थित होते समय निम्न बातों का विशेष रूप से ध्यान रखा जावें:
1. विस्तृत आवेदन भरने से पूर्व चयन बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर ” अंतिम चयन हेतु विस्तृत आवेदन सह परिनिरिक्षा प्रपत्र (www.rsmssb.rajasthan.gov.in Candidate Corner » Delailed Scrutiny form) भरने हेतु आवेदकों के लिए आवश्यक निर्देश एवं सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा- 2021 के लिए दिनांक 17-01-2020 को जारी विज्ञप्ति का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर ले।
2. विस्तृत आवेदन दो प्रतियों में अलग-अलग लाना है। विस्तृत आवेदन की फोटोप्रति स्वीकार नहीं की जायेगी।
3. शैक्षणिक योग्यता, आयु जाति, आचरण, विवाह, खेल, राष्ट्रीयता कम्प्यूटर दक्षता के मूल प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज तथा स्वयं का पहचान पत्र आवश्यक रूप से साथ लावें।
4. सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा – 2021 का ऑनलाईन आवेदन पत्र की हॉर्ड कॉपी की दो प्रतियाँ साथ मे लावें।
5. सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा- 2021 की परीक्षा का प्रवेश पत्र जिस पर हाल का फोटो चस्पा किया गया हो, की एक प्रति साथ मे लावें।
6. विस्तृत आवेदन पत्र के साथ प्रमाण-पत्रों एवं दस्तावेजों की स्वयं द्वारा प्रमाणित प्रति संलग्न करे।
7. अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन की एक प्रति के साथ 100 /- रू० का पोस्टल ऑर्डर सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के नाम जो जयपुर भुगतान योग्य हो, संलग्न करे।
8. अंतिम चयन हेतु विस्तृत आवेदन पत्र (www.rsmssb.rajasthan.gov.in Candidate Corner » Delailed Scrutiny form) भरने हेतु आवेदकों के लिये आवश्यक निर्देश एवं विस्तृत आवेदन का प्रारूप मय प्रपत्रों के चयन बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan gov.in पर उपलब्ध है।
9. यदि आवेदक अनुसूचित क्षेत्र में निवास करता है और वह वहां का लाभ लेना चाहता है तो उसे अनुसूचित क्षेत्र का होने का विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
RSMSSB Stenographer Document Verification Schedule
DV Schedule | Click Here |
Delailed Scrutiny form | Click Here |
Result | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |