RSMSSB Various Exam Result 2022
राजस्थान कर्मचारी बोर्ड की विभिन्न भर्तियों का रिजल्ट जारी (RSMSSB Various Exam Result 2022) : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की गई विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की वैटिंग लिस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इन भर्ती परीक्षाओ के रिजल्ट जारी कर इनके दस्तावेज सत्यापन का कार्य पहले ही पूर्ण कर लिया था । लेकिन किसी कारणवश कई अभ्यर्थियों ने इन भर्तियों मे अपने पद को ग्रहण नहीं किया । ऐसे मे संबंधित विभागों मे ये पद रिक्त पड़े हुए है । कई भर्ती परीक्षाओ का संशोधित रिजल्ट जारी किया है । कई भर्तियों का फाइनल रिजल्ट जारी किया है ।
इन रिक्त पदों के विरुद्ध राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कार्यग्रहण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के स्थान पर नए पात्र अभ्यर्थियों का चयन कर नई वैटिंग लिस्ट जारी कर दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया है । वही पटवारी भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। RSMSSB Various Exam Waiting List Result, RSMSSB Patwari Final Result, Rajasthan Agriculture Supervisor Waiting List Result, RSSB VDO Revised Result,
RSMSSB Agriculture Supervisor Waiting List Result 2022
कृषि विभाग राजस्थान के लिए राजस्थान कृषि अधीनस्थ सेवा नियम, 1978 यथा संशोधित तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम-2014 के अन्तर्गत कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा- 2021 के गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 2121 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिए 268 पदों पर भर्ती हेतु संबंधित विभाग से अर्थना प्राप्त होने पर बोर्ड द्वारा विज्ञापन संख्या 01/ 2021 दिनांक 05.02.2021 जारी कर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। इस भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति दिनांक 26.08.2021 को जारी की गई थी। इस भर्ती की परीक्षा दिनांक 18.09.2021 को आयोजित की गई थी।
इस भर्ती का परीक्षा परिणाम दिनांक 23.11.2021 को जारी कर पात्रता की जांच हेतु अभ्यर्थियों का सूचीबद्ध किया गया था। कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा – 2021 भर्ती में बोर्ड द्वारा दिनांक 07.03.2022 को अंतिम परिणाम जारी कर कृषि पर्यवेक्षक के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2066 एवं अनुसूचित क्षेत्र में 268 अभ्यर्थियों का चयन कर सूची विभाग को भिजवाई जा चुकी है। अब शेष पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से श्रेणीवार गैर अनुसूचित क्षेत्र के 43 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया जाता है। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के रोल नम्बर एवं कट-ऑफ मार्क्स नीचे टेबल मे दिए लिंक से देखे
RSMSSB Patwari Final Result 2022
राजस्थान राजस्व (भू-अभिलेख भू-प्रबन्ध एवं उपनिवेशन) अधीनस्थ सेवा नियम, 2019 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम-2014 के अन्तर्गत बोर्ड द्वारा पटवार सीधी भर्ती परीक्षा- 2021 के गैर अनुसूचित क्षेत्र 4825 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिए 785 कुल 5610 पदों पर भर्ती हेतु संबंधित विभाग से अर्थना प्राप्त होने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर बोर्ड द्वारा विज्ञापन संख्या 03 / 2019 दिनांक 17.01.2020 जारी कर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। उक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 23.10.2021 एवं 24.10.2021 को किया गया था। पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु दिनांक 25.01.2022 को परिणाम जारी कर अस्थाई व अनन्तिम (Purely Provisional) अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया गया था।
पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन में पात्र पाये गये अभ्यर्थियों को श्रेणीवार वरीयता विज्ञापित रिक्त पदों के विरुद्ध अंतिम चयन कर पदस्थापन की अनुशंसा संबंधित विभाग को प्रेषित की जा रही है। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के रोल नम्बर, कट-ऑफ मार्क्स नीचे टेबल मे दिए लिंक से देखे
RSMSSB VDO Revised Result 2022
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के लिये राजस्थान पंचायती राज नियम, 1996 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत ग्राम विकास अधिकारी (प्रारम्भिक) भर्ती परीक्षा- 2021 के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र के 4557 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिए 839 कुल 5396 पदों पर भर्ती का परीक्षा परिणाम दिनांक 12.04.2022 को जारी किया गया था। उक्त परीक्षा परिणाम में तकनीकी त्रुटि तथा विधवा श्रेणी में परिवर्तन होने के कारण आंशिक संशोधन करते हुए निम्नलिखित रोल०न० वाले अभ्यर्थियों को भी ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा-2021 की (मुख्य) परीक्षा हेतु सूचीबद्ध किया जाता है:
RSMSSB Stenographer Result 2018
बोर्ड द्वारा राजस्थान सचिवालय मंत्रालयिक सेवा नियम-1970, राजस्थान लोक सेवा आयोग (लिपिकवर्गीय एवं अधीनस्थ ) नियम तथा विनियम, 1999 एवं राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा नियम 1999 के अर्न्तगत क्रमशः शासन सचिवालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के माध्यम से राज्य सरकार के अधीनस्थ विभागों / कार्यालयों के लिए शीघ्रलिपिक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1155 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिए 56 कुल 1211 पदों पर भर्ती हेतु प्रथम चरण की परीक्षा का परिणाम दिनांक 06.08.2021 तथा अतिरिक्त अभ्यर्थियों की सूची दिनांक 23.11. 2021 को जारी की गई थी। जिसके लिए द्वितीय चरण (फेज-11) (आशुलिपि परीक्षण) की परीक्षा का आयोजन दिनांक 29.10.2021 से 31.10.2021 तथा 11.01.2022 से 13.01.2022 किया गया था। पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु दिनांक 18.02.2022 को अस्थाई सूची जारी की गई थी।
इस भर्ती का अन्तिम परिणाम दिनांक 11.05.2022 को जारी किया गया था। इसी क्रम में पूर्व में पात्रता जांच में प्रोविजनल रखे गये अभ्यर्थियों की पात्रता पर अन्तिम निर्णय लिया गया है। पात्र पाये गये अभ्यर्थियों का श्रेणीवार वरियता से अंतिम चयन कर पदस्थापन की अनुशंसा संबंधित विभाग को प्रेषित की जा रही है। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के रोल नम्बर, कट-ऑफ मार्क्स निम्नानुसार है:
RSMSSB Computor Additional Result 2022
संगणक सीधी भर्ती 2021 में गैर अनुसूचित क्षेत्र में अभ्यर्थी नेहा कुमारी, रोल नम्बर 705983 को पात्र पाया गया है। अभ्यर्थी नेहा कुमारी का संगणक पद पर अंतिम रूप से चयन किया जाता है। इनके पदस्थापन की अभिशंषा अलग से विभाग को की जा रही है। बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी कट ऑफ मार्क्स यथावत रहेगें।
RSMSSB IA (Information Assistant) Result 2018
बोर्ड द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (DOIT&C) के लिये राजस्थान कम्यूटर एवं अधीनस्थ सेवा नियम-1992 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत सूचना सहायक के पद हेतु अभ्यर्थियों का अन्तिम चयन किया गया था। उक्त भर्ती में माननीय न्यायालय द्वारा रिट संख्या 14298 / 2019 में दिनांक 09.05.2022 को पारित आदेश की पालना में निम्न लिखित रोलनम्बर वाले अभ्यर्थी का अन्तिम चयन पदस्थापन की अभिशंषा विभाग को प्रेषित की जा रही है।
RSMSSB Various Exam Result 2022
Patwari Final Result PDF | Click Here |
Patwari Final Cut Off Marks | Click Here |
VDO Revised Result | Click Here |
Agriculture Supervisor Result | Click Here |
Women Supervisor (Anganwadi) | Click Here |
Stenographer Result | Click Here |
Computor Result | Click Here |
Information Assistant Result | Click Here |
Official Website | Click Here |
Home | Click Here |
Telegram | Click Here |
Must Read These Article