RSMSSB VDO Final Result 2022
वीडीओ भर्ती का फाइनल रिजल्ट यहाँ से करें चेक । Rajasthan RSMSSB VDO Final Result 2022, rajasthan vdo result 2021, vdo result 2021 rajasthan, rajasthan vdo final Result 2021, rajasthan vdo final result, rsmssb vdo result 2022, result vdo exam 2022 rajasthan, vdo result 2022 rajasthan in hindi, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के लिये ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती – 2021 के अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र के 4557 पद एवं अनुसूचित क्षेत्र के 839 पद कुल 5396 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर 2021 से 09 अक्टूबर 2021 तक मांगे गए । बोर्ड द्वारा राजस्थान वीडीओ प्री परीक्षा का आयोजन 27-28 दिसंबर 2021 को किया गया । जिसका रिजल्ट 12 अप्रैल 2022 को जारी किया गया ।
वीडीओ प्री परीक्षा मे कुल 175757 (NTSP-168750 व TSP-7007) अभ्यर्थियों को वीडीओ मैंस परीक्षा के लिए चयन किया गया । राजस्थान वीडीओ मैंस परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई को किया गया । जिसका राजस्थान वीडीओ मैंस रिजल्ट 2022 दिनांक 30 जुलाई 2022 को जारी किया गया । राजस्थान वीडीओ मैंस परीक्षा मे दस्तावेज सत्यापन हेतु कुल पदों के 2 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया गया । अभ्यर्थियों को वीडीओ मैंस रिजल्ट 2022 जारी होने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड वीडीओ डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन का कार्य 06 सितंबर से 23 सितंबर 2022 तक किया । पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का सत्यापन का कार्य पूरा होने के बाद अभ्यर्थी अब राजस्थान वीडीओ फाइनल रिजल्ट 2022 व राजस्थान वीडीओ फाइनल कट ऑफ मार्क्स 2022 का इंतजार कर रहे है ।
RSMSSB VDO Final Result 2022 Kab Aayega ?
राजस्थान वीडीओ मैंस परीक्षा 09 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी। इस भर्ती का परीक्षा परिणाम 30 जुलाई 2022 को जारी कर दिया था । इसी क्रम में उक्त पदों हेतु चयनित अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया था । ये सूचियाँ पूर्णतया अस्थाई व अनन्तिम (Purely Provisional) तथा इन्हें तैयार करते समय श्रेणीवार विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार लगभग दो गुना ( 200% ) अभ्यर्थियों की संख्या सम्मिलित की गई थी । जिनकी पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का सत्यापन करने का कार्य 23 सितंबर 2022 तक पूर्ण कर लिया ।
इसके बाद अभ्यर्थियों को राजस्थान वीडीओ भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी का इंतजार है । ताजा जानकारी के मुताबिक वीडीओ फाइनल रिजल्ट 25 नवंबर 2022 को जारी कर दिया गया है । अब बोर्ड ने राजस्थान वीडीओ फाइनल रिजल्ट की एक और लिस्ट 26 दिसंबर 2022 को जारी कर दी है ।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है । बोर्ड द्वारा जारी राजस्थान वीडीओ फाइनल रिजल्ट के साथ वीडीओ फाइनल कट ऑफ मार्क्स जारी किए गए । हम यहाँ पर RSMSSB Gram Vikas Adhikari Final Result Cut Off 2022 उपलब्ध करवा रहे है । बोर्ड द्वारा आधिकारिक कट ऑफ भी अपडेट कर दी है ।
इसे भी देखे : राजस्थान वीडीओ फाइनल कट ऑफ मार्क्स केटेगरी वाइज़ यहाँ से देखे ।
How to Check Rajasthan RSMSSB VDO Final Result 2022
राजस्थान वीडीओ आधिकारिक फाइनल रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को नीचे स्टेप बाइ स्टेप पूरी प्रोसेस बताई जा रही है ।
- अभ्यर्थी को सबसे पहले बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाईट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा ।
- यहाँ पर अभ्यर्थी को News Notification बॉक्स पर क्लिक करें ।
- यहाँ अभ्यर्थी राजस्थान वीडीओ फाइनल रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने Rajasthan VDO Final Result and Cut Off Marks 2022 PDF खुल जाएगी ।
- इसको सेव कर ले और प्रिन्ट निकाल ले ।
Rajasthan RSMSSB VDO Final Result Important Link
राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती से संबंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम व व्हाट्सप्प ग्रुप जॉइन कर सकते है
RSMSSB VDO Final Result 2022 Release Date | 26 December 2022 |
RSMSSB VDO Final Result PDF 2022 | Final Result List 1 Final Result List 2 Provisional List 1 Provisional List 2 Not Eligible List |
RSMSSB VDO Final Cut off Marks 2022 | Click Here |
Answer Key | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article