Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

RTE Rajasthan Admission 2023 राजस्थान RTE एडमिशन फॉर्म 2023-24 निशुल्क शिक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

RTE Rajasthan Admission 2023

राजस्थान आरटीई एडमिशन फॉर्म 2023, RTE Rajasthan Admission 2023, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग राजस्थान ने राजस्थान आरटीई एडमिशन 2023 का नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । राजस्थान सरकार ने आरटीई के तहत गैर सरकारी विद्यालयों मे प्रवेश के लिए विस्तृत दिशा निर्देश 24 मार्च को जारी कर दिए है । राजस्थान प्राइवेट स्कूल पोर्टल पर शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए गैर सरकारी विद्यालयों मे निशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए है ।

RTE Rajasthan Admission 2023
RTE Rajasthan Admission 2023

राज्य सरकार के नए विस्तृत दिशा निर्देश के अनुसार विद्यालयों को समस्त प्री-प्राइमरी कक्षाएं जो उनके विद्यालय में संचालित है तथा कक्षा -1 में प्रविष्ट कुल बालकों की संख्या के 25 प्रतिशत की सीमा तक “कमजोर वर्ग” एवं ” असुविधाग्रस्त समूह” के उसी कैचमेन्ट एरिया में निवास करने वाले बालकों को निःशुल्क प्रवेश देना होगा। आरटीआई राजस्थान स्कूल एडमिशन 2023 के लिए योग्यता आयु सीमा व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है अभिभावक एक बार आवेदन करने से पूर्व आरटीआई राजस्थान स्कूल एडमिशन फॉर्म 2023 का ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देख ले

RTE Rajasthan Admission 2023 Time Frame

विवरण / गतिविधिआरटीइ टाईम फ्रेम
विज्ञापन जारी करनादिशा निर्देश जारी होने के तत्काल बाद
सम्बंधित विद्यालय द्वारा विद्यालय प्रोफाइल अपडेट करना28 मार्च 2023 तक
अभिभावक द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना व दस्तावेज अपलोड करना29 मार्च 2023 से 10 अप्रेल 2023 तक
ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारित करना12 अप्रेल 2023
अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना (विद्यालय चयन क्रम को बदलना )12 अप्रेल 2023 से 20 अप्रेल 2023 तक
विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की जाँच करना (प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा )12 अप्रेल 2023 से 28 अप्रेल 2023 तक
अभिभावक द्वारा दस्तावेजों में संशोधन करना12 अप्रेल 2023 से 5 मई 2023 तक
विद्यालय द्वारा Request किये जाने (बालक द्वारा दस्तावेज री-अपलोड नहीं करने पर )/अभिभावक द्वारा संसोधन किये जाने पर सीबीईओ द्वारा जांच करना19 अप्रेल 2023 से 20 मई 2023 तक
शेष समस्त आवेदन ऑटोवेरीफाई करना23 मई 2023
पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना24 मई 2023
पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (सशुल्क बालको के प्रवेश एवं बालक के वरीयता के आधार पर )25 मई 2023 से 15 सितम्बर 2023 तक

RTE Rajasthan Admission 2023 Form Last Date

राजस्थान आरटीई एडमिशन 2023 के ऑनलाइन आवेदन 29 मार्च 2023 से शुरू होंगे । राजस्थान आरटीई एडमिशन 2023 आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2023 है । अभिभावक अंतिम तिथि का इंतजार किये बगैर जल्द से जल्द आवेदन कर देवें । वही अभिभावक 12 अप्रैल 2023 से 20 अप्रैल 2023 तक संबंधित विद्यालय मे ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकते है ।

RTE Rajasthan Admission 2023 Lottery Result Date

राजस्थान आरटीई एडमिशन 2023 के ऑनलाइन आवेदन करने के बाद विभाग द्वारा राज्य स्तर पर निशुल्क प्रवेश के लिए लॉटरी निकाली जाएगी । राजस्थान आरटीई लॉटरी रिजल्ट 12 अप्रैल 2023 को जारी की जाएगी । लॉटरी रिजल्ट मे नाम आने पर अभिभावक को ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना होगा और दस्तावेज अपलोड करने होंगे ।

RTE Rajasthan Admission 2023 Age Limit

राजस्थान आरटीई एडमिशन 2023 के आवेदन करने हेतु राज्य सरकार ने चार केटेगरी बनाई है । राजस्थान आरटीई एडमिशन के लिए बालक की न्यूनत्तम आयु 3 वर्ष व अधिकत्तम आयु 7 वर्ष रखी गई है ।

ClassAge Limit
Pre Primary 3+ (PP 3+)3 – 4 Year
Pre Primary 4+ (PP 4+)3.5 – 5 Year
Pre Primary 5+ (PP 5+)4.5 – 6 Year
First5 – 7 Year

RTE Rajasthan Admission 2023 Eligibility Criteria

  • बालक गैर सरकारी विद्यालय के परिक्षेत्र के आसपास निवास करने वाला होना चाहिए ।
  • ऐसे बालक जिनके अभिभावक की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए ।
  • बालक एससी, एसटी, अनाथ, एचआईवी, कैंसर, ओबीसी, एमबीसी, विधवा, निशक्त, बीपीएल परिवारों से संबंधित ।

RTE Rajasthan Admission 2023 Required Documents List

आरटीआई राजस्थान स्कूल एडमिशन फॉर्म 2023 के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक होने यह दस्तावेज निवेश प्राप्त के बाद रिपोर्टिंग के समय जरूर होते हैं।

  1. वार्षिक आय प्रमाण पत्र 1 साल का माता पिता का
  2. मूल निवास प्रमाण पत्र बच्चे और माता-पिता दोनों का
  3. आयु प्रमाण पत्र जिसमें आधार कार्ड राशन कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. अगर अनाथ है तो अनाथालय का प्रमाण पत्र
  6. विकलांग है तो विकलांगता का प्रमाण पत्र
  7. एचआईवी कैंसर पीड़ित माता पिता है तो पंजीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट
  8. अगर बीपीएल परिवार से है तो बीपीएल कार्ड

How to Apply RTE Rajasthan Admission Online Form 2023

राजस्थान आरटीई एडमिशन फॉर्म 2023 ऑनलाइन मोड मे आरटीई पोर्टल या आरटीई एप के माध्यम से भर सकते है । राजस्थान आरटीई ऑनलाइन फॉर्म भरने की पूरी प्रोसेस नीचे दी गई है । ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बालक का आधार नंबर व एक मोबाईल नंबर जरूरी है ।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद में आपको ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको इसमें पूछी गई सभी जानकारी भरनी है।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी दस्तावेज सलंगन करने हैं।
  • अब आपको निशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन में अपने क्षेत्र के अधिकतम 5 विद्यालयों का चयन करना है।
  • पूर्ण रूप से फॉर्म भरने के बाद में सबमिट बटन पर क्लिक करें।

RTE Rajasthan Admission 2023 Important Links

RTE Rajasthan Admission Online Form 2023 LinkClick Here
RTE Rajasthan Admission 2023 Official NotificationClick Here
RTE Merit List12/04/2023
RTE ऐडमिशन लॉटरी जारी होने पर सबसे पहले यहां सूचना दी जाएगीClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
Check Other Govt. JobsMDSmartClasses.com

Must Read These Article

  • Posts not found