SSC GD Constable Marks 2021 : How to Check SSC GD Result Marks ? एसएससी ने जारी किये अभ्यर्थियों के अंक ।
एसएससी ने जारी किये अभ्यर्थियों के अंक (SSC GD Constable Marks 2021) : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है । । एसएससी जीडी रिजल्ट के लिए कर्मचारी चयन आयोग एसएससी ने पिछले साल 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक एसएससी जीडी की परीक्षा आयोजित कराई थी । जिसके जरिए एसएससी जीडी के कुल 25270 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई । अब अभ्यर्थियों को जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2021 का प्राप्त अंकों का इंतजार है । उनका इंतजार खत्म हो गया है । एसएससी द्वारा कांस्टेबल जीडी 2021 का रिजल्ट 25 मार्च 2022 जारी कर दिया है ।
योग्य/अयोग्य उम्मीदवारों के अंक आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 31.03.2022 को उपलब्ध करा दिए । यह सुविधा 31.03.2022 से 30.04.2022 तक उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवार अपने पंजीकरण संख्या और पंजीकृत पासवर्ड का उपयोग करके अपने व्यक्तिगत अंकों की जांच कर सकते हैं और उम्मीदवार डैशबोर्ड पर परिणाम / अंक टैब पर क्लिक कर सकते हैं।
एसएससी जीडी कांस्टेबल कट ऑफ मार्क्स 2022
उत्तर कुंजी के संबंध में उम्मीदवारों से प्राप्त अभ्यावेदन की सावधानीपूर्वक जांच की गई है और जहां आवश्यक हो उत्तर कुंजी को संशोधित किया गया है। मूल्यांकन के लिए अंतिम उत्तर कुंजी का उपयोग किया गया है। अंतिम उत्तर कुंजी 28.03.2022 को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
PET/PST में उपस्थित होने के लिए पेपर- I में उनके प्रदर्शन के आधार पर अनंतिम रूप से चुने गए उम्मीदवारों का श्रेणी-वार विवरण निम्नानुसार है:
Female candidates qualified against State/ UT-wise vacancies of Forces other than SSF:
Category | Total Candidates |
UR | 13714* |
EWS | 1970 |
OBC | 7039 |
SC | 4812 |
ST | 3432 |
Total | 30967 |
Male candidates qualified against State/ UT-wise vacancies of Forces other than SSF:
Category | Total Candidates |
UR | 108049 |
EWS | 16275 |
OBC | 57778 |
SC | 39818 |
ST | 25568 |
ESM | 2786 |
Total | 250274 |
How to Check SSC GD Constable Marks 2021
एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट अंक कैसे चेक करे ? : एसएससी द्वारा आयोजित जीडी कांस्टेबल परीक्षा मे शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के अंक सार्वजनिक कर दिए है । एसएससी जीडी रिजल्ट 2021 मे योग्य / अयोग्य अभ्यर्थी निम्न प्रोसेस से अपने प्राप्त अंक मालूम कर सकते है । ये सुविधा 31 मार्च 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक ही उपलब्ध रहेगी ।
- अपने प्राप्त अंक चेक करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को आयोग की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है । जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।
- यहाँ पर अभ्यर्थी को Result वाले सेक्शन पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपके सामने सभी भर्ती परीक्षाओं अलग अलग टैब शो होंगे ।
- एसएससी जीडी मार्क्स 2021 जानने के लिए अभ्यर्थी को GD Constable Tab पर क्लिक करना है ।
- यहाँ पर आपको GD Constable Examination 2021 दिखाई देगा ।
- इसके सामने आपको तीन कॉलम दिखाई देंगे । (Write Up, Result, Marks)
- अब आपको Marks वाले कॉलम मे दिए गए Click Here पर क्लिक करना है ।
- अभ्यर्थी अपने पंजीकरण संख्या और पंजीकृत पासवर्ड का उपयोग लॉगिन कर लेना है ।
- डैशबोर्ड पर अंक टैब पर क्लिक कर परीक्षा मे आए हुए प्राप्त अंक ज्ञात कर सकते है ।
SSC GD Constable Marks 2021 Important Link
एसएससी परीक्षाओं से संबंधित सभी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सप्प / टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करे ।
Marks | Click Here |
Final Answer Key | Click Here |
Result | Click Here |
Cut Off | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |