Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Vidya Sambal Yojana Recruitment 2022 राजस्थान गेस्ट फ़ैकल्टी के 93 हजार पदों पर भर्ती ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Vidya Sambal Yojana Recruitment 2022

विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फ़ैकल्टी भर्ती, Vidya Sambal Yojana Recruitment 2022, माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्ष 2021-22 में की गई बजट घोषणा के अनुसार “राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों-विद्यालयों, आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में विषय विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को गैस्ट फैकल्टी के रूप में लेने के लिए विद्या संबल योजना लागू की गई । विद्या संबल योजना के तहत बिना परीक्षा सीधी भर्ती: राजस्थान विद्या संबल योजना भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । राजस्थान विद्या संबल योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान विद्यालय आवासीय विद्यालय छात्रावासों में विषय विशेषज्ञ एवं अनुभवी व्यक्तियों की भर्ती की जाती है यह भर्ती विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के रूप में ली जाती है

Vidya Sambal Yojana Recruitment 2022, मुख्यमंत्री विद्या संबल योजना गेस्ट फ़ैकल्टी भर्ती, Rajasthan Vidya Sambal Yojana Guest Faculty Bharti 2022,
Vidya Sambal Yojana Recruitment 2022

वित्त (सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियम) विभाग के परिपत्र क्रमांकः प. 6 (2) वित्त / सा विले नि / 2021 जयपुर दिनांक 30.03.2021 द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं शासन के पत्र क्रमांक: प17 (50) शिक्षा – 2 /2021 जयपुर दिनांक 02.09.2022 के क्रम में प्रारंभिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान के विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर विद्या सम्बल योजना के अन्तर्गत पात्र अभ्यर्थियों को “गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जाना है। राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए आवेदन फॉर्म 2 नवंबर से 4 नवंबर 2022 तक भर सकते है । इच्छुक योग्य अभ्यर्थी आवेदन करने से योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फॉर्म, फीस इत्यादि की जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर ले ।

Vidya Sambal Yojana Recruitment 2022 Education Qualification

Read Also: Vidya Sambal Yojana Recruitment 2023 राजस्थान विद्या संबल योजना मे गेस्ट फ़ैकल्टी शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी । आवेदन शुरू ।

पद का नामयोग्यता
व्याख्याता (विभिन्न विषय)राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ ) सेवा नियम – 2021 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार
वरिष्ठ अध्यापक (विभिन्न विषय)राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम – 2021 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार
अध्यापक लेवल-2 (विभिन्न विषय)राजस्थान पंचायत राज नियम-1996 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार
अध्यापक लेवल-1राजस्थान पंचायत राज नियम-1996 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार
प्रयोगशाला सहायकराजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम – 2021 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार
शारीरिक शिक्षा शिक्षकराजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम – 2021 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार
  • गेस्ट फैकल्टी हेतु न्युनतम आयु आवेदित पद से संबंधित सेवा नियमों में वर्णित प्रावधानों के अनुसार होगी।
  • विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी रूप में सेवानिवृत / निजी अभ्यर्थी लगाए जायेंगे
  • सेवा निवृत शिक्षक गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए जाने हेतु पात्र होंगे, बशर्ते उसके आवेदित पद की न्यूनतम वांछित योग्यता अर्जित की हो। परन्तु अध्यापक लेवल-1 व अध्यापक लेवल-2 पदों के लिए सेवा निवृत शिक्षकों हेतु रीट परीक्षा उत्तीर्ण की बाध्यता नहीं होगी।
  • सेवा निवृत शिक्षक अधिकतम 65 वर्ष की आयु तक ही गैस्ट फैकल्टी के रूप में कार्य करने हेतु पात्र होंगे।
  • भाषा विषयों को छोड़कर शेष विषयों के लिए अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम कक्षाओं के लिए गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए जाने हेतु संबंधित पद व विषय के लिए संबंधित सेवा नियमों में प्रावधानित न्यूनतम शेक्षणिक वांछित अर्हता अंग्रेजी माध्यम में अर्जित की जानी अनिवार्य होंगी।

Vidya Sambal Yojana Recruitment 2022 Post Details

  • विद्या संबल योजना के अंतर्गत गेस्ट फैकल्टी के रूप में विद्यालयों में स्वीकृत किन्तु स्पष्ट रिक्त पद पर ही लगाया जाएगा।
  • अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम कक्षाओं के लिए भाषा विषयों के अतिरिक्त विषयों के पदों पर विभाग में पहले से कार्यरत शिक्षकों को साक्षात्कार प्रक्रिया से प्रथमतः लगाया जाएगा। कम से कम एक बार साक्षात्कार प्रक्रिया हो जाने के पश्चात भरे नहीं जा सके पदो को स्पष्ट रिक्ति के रूप में चिन्हित किया जाएगा। जिन पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है, उन्हें अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम कक्षाओं हेतु गेस्ट फैकल्टी लगाए जाने हेतु रिक्ति के रूप में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।
  • विद्यालयवार स्पष्ट रिक्तियों का अवलोकन संबंधित विद्यालय / पीईईओ विद्यालय के नोटिस बोर्ड, सार्वजनिक स्थान, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक / प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय तथा क्षेत्र व ग्राम विभागीय वेबसाईट http://education.rajasthan.gov.in पर किया जाएगा।

Vidya Sambal Yojana Recruitment 2022 Merit List 

विद्या सम्बल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी लगाए जाने हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के उपरान्त विद्यालयवार प्रकाशित किए गए रिक्त पदों हेतु पद एवं विषयवार वरीयता सूची का प्रकाशन संबंधित प्राचार्य / पीईईओ द्वारा किया जाएगा। वरीयता सूची पद की वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 75 प्रतिशत व प्रशैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 25 प्रतिशत अंकभार जोड़कर किया जाएगा। समान अंक होने की स्थिति में अधिक आयु के अभ्यर्थी को वरीयता में कम आयु के अभ्यर्थी से ऊपर रखा जाएगा। गेस्ट फैकल्टी चयन हेतु किसी भी स्तर पर साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा ।

इसे भी देखे : राजस्थान फ्री टैबलेट योजना मे सभी विद्यार्थियों को दिए जाएंगे फ्री टैबलेट । मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा ।

Vidya Sambal Yojana Recruitment 2022 Salary

पद (अध्यापक / प्रशिक्षक)कक्षाप्रति घंटा मानदेयअधिकतम मासिक मानदेय
ग्रेड-III1 से 8300/21000/
ग्रेड-II9 से 10350/25000/
ग्रेड-I11 से 12400/30000/
शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक300/21000/
प्रयोगशाला सहायक300/21000/

Vidya Sambal Yojana Recruitment 2022 Schedule

EventDate
विज्ञप्ति एवं रिक्तियों का प्रकाशनदिनांक 01.11.2022 तक
आवेदन की तिथिदिनांक 02.11.2022 से 04.11.2022 (विद्यालय समय में)
प्राप्त आवेदनों की सूची प्रकाशित करना (स्कूल)दिनांक 05.11.2022
पात्रता की जाँच करना / वरीयता सूची बनाना ( अस्थाई) एवं जारी करनादिनांक 07.11.2022
आपत्तियाँ मांगनादिनांक 09.11.2022
अंतिम वरीयता सूची बनाना (स्थाई)दिनांक 10.11.2022
मूल दस्तावेजों की जाँच करनादिनांक 11.11.2022
आदेश जारी करनादिनांक 12.11.2022
कार्यग्रहण की अंतिम तिथिदिनांक 19.11.2022

Rajasthan Vidya Sambal Yojana Guest Faculty Recruitment Important Documents List

आवेदक द्वारा जिस पद हेतु संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन किया जा रहा है, उसके साथ निम्नांकित दस्तावेज संलग्न किये जाने है: –

  1. निर्धारित आवेदन पत्र
  2. निर्धारित शपथ पत्र
  3. सेवानिवृति के पूर्व के दो वर्षों के परीक्षा परीणाम की प्रमाणित प्रति
  4. आवेदित पद हेतु निर्धारित योग्यता के प्रमाण पत्र

How to Apply Vidya Sambal Yojana Guest Faculty Fom 2022

किसी भी पद हेतु 65 वर्ष तक की आयु के सेवा निवृत्त शिक्षक / निजी अभ्यर्थी, जो उस पद की पात्रता रखते हों, निर्धारित प्रारूप में पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र, समस्त आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर विभाग द्वारा निर्धारित की गई समय-सारणी के अनुसार अंतिम तिथि तक विद्यालय समय में संबंधित विद्यालय के प्राचार्य / पीईईओ को स्वयं व्यक्तिशः विद्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करेंगे।

Vidya Sambal Yojana Recruitment 2022 Important Link

इसे भी देखे : राजस्थान फ्री मोबाईल योजना मे सरकार दे रही सभी महिलाओ को फ्री मोबाईल । यहाँ से चेक करें लिस्ट मे अपना नाम ।

Vidya Sambal Yojana Recruitment 2022 Form Start Date02 November 2022
Vidya Sambal Yojana Recruitment 2022 Form Last Date04 November 2022
Vidya Sambal Yojana Application Form 2022Click Here
Vidya Sambal Yojana Recruitment 2022 NotificationClick Here
Official websiteClick Here
TelegramClick Here
HomeClick Here

Must Read These Article

  • Posts not found