Vidya Sambal Yojana Recruitment 2023
राजस्थान विद्या संबल योजना भर्ती 2023, Rajasthan Vidya Sambal Yojana Recruitment 2023, Rajasthan Guest Faculty Recruitment 2023, माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्ष 2021-22 में की गई बजट घोषणा के अनुसार “राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों-विद्यालयों, आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में विषय विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को गैस्ट फैकल्टी के रूप में लेने के लिए विद्या संबल योजना लागू की गई । राजस्थान विद्या संबल योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान विद्यालय आवासीय विद्यालय छात्रावासों में विषय विशेषज्ञ एवं अनुभवी व्यक्तियों की भर्ती की जाती है यह भर्ती विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के रूप में ली जाती है
राजस्थान विद्या संबल योजना भर्ती 2023 के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जयपुर ग्रामीण में संचालित राजकीय अम्बेडकर छात्रावासों में कक्षा 9 से 12 के छात्रों के कठिन विषयों के लिए विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए आवेदन फॉर्म 22 अगस्त 2023 तक भर सकते है । इच्छुक योग्य अभ्यर्थी आवेदन करने से योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फॉर्म, फीस इत्यादि की जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर ले ।
Vidya Sambal Yojana Recruitment 2023 Official Notification
उपनिदेशक, सामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर ग्रामीण श्री अरविन्द कुमार सैनी ने बताया कि तुंगा, बस्सी, बांसखोह, चाकसू, जमवारामगढ़, नायला, कोटखावदा, फागी, दूदू, गागरडू, फुलेरा, सांभरलेक, गोविन्दगढ़, उदयपुरिया, अमरसर, राडावास, मनोहरपुर, शाहपुरा, पावटा, मैड, कोटपूतली, बनेठी, विराटनगर, एवं राजयकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास, शाहपुरा में आवासित छात्रों के बेहतर शिक्षण के लिए विभाग ने पहल की है।
उन्होंने बताया कि विद्या संबल योजना के तहत अस्थाई गेस्ट फैकल्टी के लिए इच्छुक विशेषज्ञ अनुभवी, सेवानिवृत्त कार्मिक/निजी अभ्यर्थियों से जो संबंधित शैक्षणिक योग्यता रखते हैं वे 22 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते है।
इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों को जिले के सभी छात्रावासों के लिए पृथक-पृथक आवेदन करना होगा। जिले में चयनित अभ्यर्थियों को प्रति घंटे की दर से मानदेय का भुगतान किया जाएगा। आवेदन पत्र कार्यालय उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर ग्रामीण से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। इस संदर्भ में मानदेय के संबंध में विस्तृत जानकारी भी उक्त कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
Vidya Sambal Yojana Recruitment 2023 Education Qualifications
पद का नाम | योग्यता |
व्याख्याता (विभिन्न विषय) | राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ ) सेवा नियम – 2021 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार |
वरिष्ठ अध्यापक (विभिन्न विषय) | राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम – 2021 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार |
Vidya Sambal Yojana Recruitment 2023 Important Documents List
आवेदक द्वारा जिस पद हेतु संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन किया जा रहा है, उसके साथ निम्नांकित दस्तावेज संलग्न किये जाने है: –
- निर्धारित आवेदन पत्र
- निर्धारित शपथ पत्र
- सेवानिवृति के पूर्व के दो वर्षों के परीक्षा परीणाम की प्रमाणित प्रति
- आवेदित पद हेतु निर्धारित योग्यता के प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट फ़ोटो
- विशेष वर्ग प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
Vidya Sambal Yojana Recruitment 2023 Salary
पद | कक्षा | प्रति घंटा मानदेय | अधिकतम साप्ताहिक घंटे |
ग्रेड-II | 9 से 10 | 350/ | 18 घंटे |
ग्रेड-I | 11 से 12 | 400/ | 18 घंटे |
Vidya Sambal Yojana Recruitment 2023 Selection Process
विद्या सम्बल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी लगाए जाने हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के उपरान्त विद्यालयवार प्रकाशित किए गए रिक्त पदों हेतु पद एवं विषयवार वरीयता सूची का प्रकाशन संबंधित विभाग द्वारा किया जाएगा। वरीयता सूची पद की वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 75 प्रतिशत व प्रशैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 25 प्रतिशत अंकभार जोड़कर किया जाएगा। समान अंक होने की स्थिति में अधिक आयु के अभ्यर्थी को वरीयता में कम आयु के अभ्यर्थी से ऊपर रखा जाएगा। गेस्ट फैकल्टी चयन हेतु किसी भी स्तर पर साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा ।
How to Apply Vidya Sambal Yojana Recruitment 2023 Guest Faculty Form
किसी भी पद हेतु 65 वर्ष तक की आयु के सेवा निवृत्त शिक्षक / निजी अभ्यर्थी, जो उस पद की पात्रता रखते हों, निर्धारित प्रारूप में पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र, समस्त आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर विभाग द्वारा निर्धारित की गई समय-सारणी के अनुसार अंतिम तिथि तक विद्यालय समय में संबंधित विद्यालय के प्राचार्य / पीईईओ को स्वयं व्यक्तिशः विद्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करेंगे।
Vidya Sambal Yojana Recruitment 2023 Important Links
Vidya Sambal Yojana Recruitment 2023 Form Last Date | 22 August 2023 |
Vidya Sambal Yojana Application Form 2023 | Click Here |
Vidya Sambal Yojana Recruitment 2023 Notification | Click Here |
Official website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article