रीट ऑफिसियल आन्सर की 2022 आज होगी जारी । आई नई अपडेट यहाँ देखे ।
REET Official Answer Key 2022 Kab Jari hogi (रीट ऑफिसियल आन्सर की 2022 आज होगी जारी) : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 का आयोजन 23 24 जुलाई 2022 को चार पारियों मे किया गया । पहली पारी मे लेवल 1 की परीक्षा आयोजित की गई । बाकी तीन पारियों मे लेवल 2 की परीक्षा का आयोजन किया गया । रीट परीक्षा आयोजन को लेकर लगभग 1 महीने का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक बोर्ड द्वारा ऑफिसियल आन्सर की जारी नहीं की गई । ऐसे मे अभ्यर्थियों मे अभी भी संशय बना हुआ है कि रीट मुख्य परीक्षा के लिए तैयारी करें या न करें । बोर्ड द्वारा रीट ऑफिसियल आन्सर की 2022 जारी हो जाए तो अभ्यर्थियों मे ये दुविधा खत्म हो जाए ।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासक एलएन मंत्री से मुलाकात की रीट परीक्षा की आंसर की एवं परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन। प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने जानकारी देते हुए कहा – कल 3 बजे तक अभ्यर्थियों को त्रुटि संशोधन का मौका दिया गया है और संशोधन के बाद आंसर की जल्द जारी हो जाएगी, रीट का परिणाम सितंबर महीने में जारी होगा। कल देर शाम या परसों तक रीट पात्रता भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी होने की पूरी उम्मीद है ll
REET Official Answer Key 2022 Latest Update
आपको बता दे बोर्ड ने परीक्षा के बाद रीट ऑफिसियल पेपर की पीडीएफ़ जारी कर दी थी । लेकिन बिना आन्सर की के अभ्यर्थी अपने न्यूनत्तम पास मार्किंग कैसे चेक करें । ताजा अपडेट के अनुसार रीट ऑफिसियल आन्सर की कल जारी की जा सकती है । हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है । जैसे ही बोर्ड आन्सर की पर कोई अपडेट जारी करता है तो हम इस पेज के माध्यम से अपडेट कर देंगे ।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET या रीट) परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी RBSE द्वारा 23 और 24 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी। इस समय लाखों उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे उत्तर कुंजी जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अब बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर कभी भी रीट परीक्षा आन्सर की जारी कर सकता है। उत्तर कुंजी जारी होते ही उम्मीदवार रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in के माध्यम से अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकेंगे।
रीट 2022 मे पास होने के लिए कितने अंक चाहिए ?
रीट 2022 में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 60%, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 55%, इसके अलावा समस्त क्षेत्र की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं एवं भूतपूर्व सैनिक के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 50%, और दिव्यांग श्रेणी के लिए 40%, जबकि सहरिया जनजाति के लिए 36% रहेंगे ।
इसे भी देखे : REET Minimum Qualify Cut Off Marks 2022 Category Wise
रीट लेवल 1 ऑफिसियल आन्सर की कैसे डाउनलोड करें ?
- अभ्यर्थी सबसे पहले रीट की आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करें ।
- यहाँ पर आपको REET Answer Key 2022 लिंक शो होगा ।
- इसमे आपको अपना लेवल REET Level 1 Official Answer 2022 सलेक्ट करना है ।
- इसके बाद आपको अपना रोल नंबर व CAPTCHA कोड डालकर सबमिट कर देना ।
- अब आपके सामने आपका डैश्बोर्ड ओपन हो जाएगा ।
- यहाँ पर REET Paper 2022 / REET 2022 Answer Key लिंक द्वारा डाउनलोड कर सकते है ।
- ऑफिसियल वेबसाईट पर पेपर से उत्तर कुंजी पर आपत्ति लगा सकते है ।
इसे भी देखे : रीट लेवल 1 आन्सर की पीडीएफ़ 2022 यहाँ से डाउनलोड करें ।
रीट लेवल 2 ऑफिसियल आन्सर की कैसे डाउनलोड करें ?
- अभ्यर्थी सबसे पहले रीट की आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करें ।
- यहाँ पर आपको REET Answer Key 2022 लिंक शो होगा ।
- इसमे आपको अपना लेवल REET Level 2 Official Answer 2022 सलेक्ट करना है ।
- इसके बाद आपको अपना रोल नंबर व CAPTCHA कोड डालकर सबमिट कर देना ।
- अब आपके सामने आपका डैश्बोर्ड ओपन हो जाएगा ।
- यहाँ पर REET Paper 2022 / REET 2022 Answer Key लिंक द्वारा डाउनलोड कर सकते है ।
- ऑफिसियल वेबसाईट पर पेपर से उत्तर कुंजी पर आपत्ति लगा सकते है ।
इसे भी देखे : रीट लेवल 2 आन्सर की पीडीएफ़ 2022 यहाँ से डाउनलोड करें ।