SSC CPO SI Exam Date 2022
Delhi Police SSC CPO SI Exam Date 2022, Delhi Police CAPF SI Exam Kab Ayojit Hogi, SSC Delhi Police CPO SI Admit Card Kab Jari honge : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2022 की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है । कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस एसएससी एसआई भर्ती के 4300 पदों हेतु 10 अगस्त 2022 को विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरवाएं थे । आयोग ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन मे एसआई दिल्ली पुलिस एग्जाम डेट घोषित नहीं की थी । एसएससी ने 02 सितंबर 2022 को एसएससी सीपीओ एसआई एग्जाम डेट का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती के आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2022 थी । आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट मे एसएससी दिल्ली पुलिस सीपीओ एसआई भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन 09 नवंबर 2022 से 11 नवंबर 2022 तक किया जाएगा ।
SSC CPO SI Exam 2022 Kab Hogi ?
एसएससी ने ऑफिसियल वेबसाईट पर एसएससी दिल्ली पुलिस सब इन्स्पेक्टर सीएपीएफ सीपीओ एसआई एग्जाम डेट का नोटिफिकेशन जारी कर घोषणा की है । दिल्ली पुलिस सीपीओ एसआई परीक्षा का पेपर 1 की परीक्षा 09 नवंबर से शुरू होंगी जो 11 नवंबर तक होंगी । SSC Delhi Police CPO SI Exam Date 2022 ऑफिसियल नोटिफिकेशन नीचे दिया हुआ है ।
SSC Delhi Police CPO SI Exam Date 2022 Kya hai ?
एसएससी दिल्ली पुलिस विभाग ने 02 सितम्बर 2022 को दिल्ली पुलिस में एसआई और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा तिथियां जारी की हैं। एसएससी दिल्ली पुलिस में (दिल्ली पुलिस-पुरुष में सब-इंस्पेक्टर (कार्यकारी) Male कुल 228 रिक्तिया), (दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (Exe.)-महिला 340 रिक्तियां), सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर (जीडी) के लिए 3960 रिक्तियां जारी की गई हैं। एसएससी दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार भर्ती के लिए लिखित परीक्षा दिनांक 09.11.2022 से 11.11.2022 तक होगी। SSC CPO SI Exam Date 2022 विभिन्न पारीयों में आयोजित की जाएगी। एसएससी ने परीक्षा नोटिस में उल्लेख किया है उम्मीदवार यहां एसएससी दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा तिथि 2022 की आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।
SSC CPO SI Exam Date 2022- Highlights
एसएससी दिल्ली पुलिस एसआई और सीएपीएफ परीक्षा तिथि 2022 घोषित करते हुए एक आधिकारिक नोटिस प्रकाशित किया है और उसी के लिए एसएससी दिल्ली पुलिस एसआई और सीएपीएफ एडमिट कार्ड 2022 परीक्षा तिथि से पहले अधिकारियों द्वारा जारी किया जाएगा। नीचे दी गई तालिका के अनुसार एसएससी दिल्ली पुलिस एसआई और सीएपीएफ परीक्षा तिथि 2022 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को दर्शाया गया है, सभी हाइलाइट्स के लिए तालिका देखें।
Delhi Police SI & CAPF Exam | Important Dates |
SSC Delhi Police SI & CAPF Exam 2022 Released Dates | 02 September 2022 |
SSC Delhi Police SI & CAPF Paper-I Exam Dates 2022 | 09.11.2022 to 11.11.2022 |
SSC Delhi Police SI & CAPF 2022 Result Date | be announced |
Selection Process for SSC CPO SI Recruitment 2022
चयन 5 चरणों में किया जाएगा
- Paper-I Online Exam
- Physical Standard Test (PST)/ Physical Endurance Test (PET)
- Paper-II Descriptive Type Test
- Detailed Medical Examination (DME).
- Document Verification
SSC CPO SI Paper 1 Exam Pattern 2022
- Subjects – General Intelligence and Reasoning, General Knowledge and General Awareness, Quantitative Aptitude and English Comprehension
- Number of questions – Each subject will have 50 questions
- Marks – Each section carries 50 marks
- Time – 2 hours
- Negative Marking –
- 0.25 Marks for each wrong answer
SSC CPO SI PST Exam 2022
पुरुष उम्मीदवारों के लिए:
- 16 सेकंड में 100 मीटर की दौड़
- 6.5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़
- लंबी कूद: 3 मौके में 3.65 मीटर
- ऊंची कूद : 1.2 मीटर 3 मौकों में
- शॉट पुट (16 पाउंड): 3 मौके में 4.5 मीटर
महिला उम्मीदवारों के लिए:
- 18 सेकंड में 100 मीटर की दौड़
- 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़
- लंबी कूद: 2.7 मीटर में 3 मौके
- ऊंची कूद: 3 अवसरों में 0.9 मीटर
SSC CPO SI Admit Card 2022 Kab Jari Honge ?
दिल्ली पुलिस सीपीओ एसआई भर्ती के एडमिट कार्ड एसएससी की ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी किए जाएंगे । एसएससी सीपीओ एसआई एडमिट कार्ड 2022 परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे । जिसके लिए आयोग अलग से एक नोटिफिकेशन जारी कर सूचित करेगा । परीक्षा के सभी चरणों के लिए प्रवेश प्रमाण पत्र आयोग के संबंधित क्षेत्रीय / उप-क्षेत्रीय कार्यालय की वेबसाइटों पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। एसएससी सीपीओ एसआई एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम / व्हाट्सअप ग्रुप जॉइन कर ले ।
SSC CPO SI Exam Date 2022 Important Links
SSC Delhi Police Exam Date | 09.11.2022 to 11.11.2022 |
Official Website | Click Here |
SSC CPO SI Exam Date 2022 Notification | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article
- Posts not found