RSMSSB VDO Result Date 2022
राजस्थान ग्राम सेवक रिजल्ट लेटेस्ट अपडेट (RSMSSB VDO Result Date 2022) : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा (राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा) का आयोजन 27 व 28 दिसम्बर 2021 को किया गया । राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा 3896 पदों के लिए आयोजित की गई थी । इस बार बोर्ड ने राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा को 2 चरणों मे आयोजित कर रहा है । राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन किया जा चुका । राजस्थान ग्राम सेवक प्रारम्भिक परीक्षा रिजल्ट जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थी राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा मे शामिल होंगे । प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित होने के बाद अभ्यर्थी राजस्थान ग्राम सेवक रिजल्ट का इंतजार कर रहे है ।
Rajasthan Gram Sevak Answer Key PDF
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती (प्रारम्भिक) परीक्षा- 2021, (प्रथम चरण परीक्षा कोड: 106A, द्वितीय चरण परीक्षा कोड: 106B, तृतीय चरण परीक्षा कोड: 106C एवं चतुर्थ चरण परीक्षा कोड: 106D) के मास्टर प्रश्न पत्र तथा इनकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गयी है। प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी / किन्हीं प्रश्न अथवा इसके / इनके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 02-02-2022 समय 00:01 बजे (मध्य रात्रि) से दिनांक 04-02-2022 समय 23:59 बजे (मध्य रात्रि) तक ऑनलाईन आपत्ति बोर्ड की वेबसाईट पर मांगी गई है।
RSMSSB VDO Result Date Latest News 2022
राजस्थान ग्राम सेवक आन्सर की पर दर्ज आपत्तियों के निस्तारण के बाद बोर्ड रिजल्ट की तैयारी करेगा। बोर्ड संभवत: इस महीने के अंत तक राजस्थान ग्राम सेवक रिजल्ट जारी कर देगा । उपेन यादव के अनुसार बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा से हुई बातचीत के आधार पर अध्यक्ष ने कहा है कि बोर्ड इस महीने के अंत तक राजस्थान ग्राम सेवक प्री परीक्षा रिजल्ट जारी कर देगा । RSMSSB VDO Result Date 2022, Rajasthan VDO Result Date, RSMSSB Gram Sevak Exam Result 2022, Rajasthan Gram Sevak Result Kab Jari Hoga, ग्राम सेवक रिजल्ट,
अभी राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा मे भी नॉर्मलाइजेशन का संशय बना हुआ । हाल ही मे जारी विभिन्न रिजल्ट (पटवारी रिजल्ट) मे भी नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई गई है । जिससे चौथी पारी के अभ्यर्थियों को ज्यादा ही नुकसान उठाना पड़ा । अगर इस परीक्षा मे भी नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाती है तो किसी न किसी पारी के अभयाथियों को नॉर्मलाइजेशन की वजह से नुकसान उठाना पड़ सकता है । क्या आप राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा मे नॉर्मलाइजेशन के लिए सहमत है या नहीं ? हमे कमेन्ट के माध्यम से बता सकते है ।
Rajasthan Gram Sevak Result 2021 Kaise Dekhe
- राजस्थान ग्राम सेवक रिजल्ट 2021 देखने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा ।
- यहाँ पर News Notification बॉक्स मे लेटेस्ट अपडेट मे Rajasthan VDO Result 2021 पर क्लिक करना होगा ।
- या अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाईट मे Result पर क्लिक करना होगा ।
- यहाँ पर बोर्ड द्वारा जारी सभी रिजल्ट की सूची मिल जाएगी ।
- यहाँ पर अभ्यर्थी RSMSSB Gram Sevak Result 2021 पर क्लिक कर रिजल्ट पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते है ।
- जैसे ही आयोग Rajasthan VDO 2021 Result जारी करेगा उसका लिंक आपको इस पेज पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा ।
राजस्थान ग्राम सेवक रिजल्ट कब जारी होगा ?
अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है इस परीक्षा के लिए रिजल्ट (RSMSSB VDO Bharti 2021 Result) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट पर डाउनलोड करने होंगे जिसका लिंक आपको नीचे भी दिया गया है । बोर्ड जल्द ही इस परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी करेगा जिसकी सूचना अलग से दी जाएगी । अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हम इसका लिंक नीचे उपलब्ध करवा रहे है ।
राजस्थान ग्राम सेवक रिजल्ट 2021 की सूचना सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम व व्हाट्सप्प ग्रुप जॉइन कर सकते है
RSMSSB VDO Result Date 2022 Link
Result | Click Here |
Cut off Marks | Click Here |
Answer Key | Click Here |
VDO Mains Syllabus | Click Here |
VDO Mains Exam Date | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |