RSMSSB 3646 Posts Recruitment 2023
राजस्थान एएनएम भर्ती 2023, राजस्थान जीएनएम भर्ती 2023, RSMSSB 3646 Posts Recruitment 2023, RSMSSB ANM GNM Recruitment 2023, Rajasthan ANM GNM Vacancy 2023, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2023 और राजस्थान जीएनएम नर्स भर्ती 2023 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने संविदा के आधार एएनएम जीएनएम भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर महिला अभ्यर्थियों को बड़ी खुशखबरी दी है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान मे एएनएम के 2058 पदों के लिए और जीएनएम के 1588 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है ।
राजस्थान संविदा भर्ती नियम 2022 के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिये संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (A.N.M.) के (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1865 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 193 ) कुल 2058 पदों तथा जीएनएम नर्स के (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1400 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 188) कुल 1588 पदों पर भर्ती हेतु केवल महिला आवेदकों से निर्धारित प्रपत्र मे ऑनलाईन आवेदन पत्र ( Online Application Form ) आमंत्रित किये जाते हैं।
उक्त पद पूर्ण रूप से संविदा आधारित पद है तथा राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार यह पद केवल एक वर्ष या बढ़ी हुई अवधि या परियोजना अवधि तक होगा। राजस्थान एएनएम जीएनएम भर्ती की योग्यता, आयु सीमा, ऑफिसियल नोटिफिकेशन, आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी नीचे से देख लेवें ।
RSMSSB 3646 Posts Recruitment 2023 Education Qualifications
राजस्थान एएनएम भर्ती के लिए सहायक नर्स मिडवाइफरी प्रशिक्षण/स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला पाठ्यक्रम के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है । राजस्थान जीएनएम भर्ती के लिए राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से जीएनएम कोर्स या इसके समकक्ष योग्यता जरूरी है । इसके अलावा राजस्थान एएनएम जीएनएम भर्ती के लिए राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत भी होना जरूरी है ।
RSMSSB 3646 Posts Recruitment 2023 Application Fees
आवेदन शुल्क:- कार्मिक विभाग के परिपत्र क्रमांक प. 8 ( 3 ) कार्मिक / क – 2 / 2023-04443 जयपुर, दिनांक 19.04.2023 के द्वारा अभ्यर्थियों से एक बारीय पंजीयन कराने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड एवं राज्य की अन्य सभी भर्ती संस्थाओं द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करने पर बार-बार परीक्षा शुल्क देय नहीं होगा। इस हेतु अभ्यर्थी को अपनी एस.एस.ओ. आई.डी. (SSO ID) द्वारा लॉगिन करने के बाद One Time Registration ऑप्शन पर जाकर निम्नानुसार निर्धारित एक बारीय पंजीयन शुल्क जमा कराना होगा:-
- सामान्य (अनारक्षित) अभ्यर्थी के लिए – रूपये 600/-
- आरक्षित वर्ग (EWS, OBC, SC, ST, MBC) के अभ्यर्थी – रूपये 400/-
- दिव्यांगजन – रूपये 400/-
नोट:- एक बारीय पंजीयन शुल्क जमा कराने के पश्चात् विभाग द्वारा अलग से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जावेगा ।
RSMSSB 3646 Posts Recruitment 2023 की शैक्षणिक योग्यता, विषयवार पदों की संख्या, वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त करें ।
RSMSSB 3646 Posts Recruitment 2023 Important Links
RSMSSB ANM Recruitment 2023 Notification | Click Here |
RSMSSB GNM Recruitment 2023 Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article