Rakhi Gift for Women
महिलाओं के लिए रक्षा बंधन पर बड़ा तोहफा, Rakhi Gift for Women : हमारे देश मे भाई बहनों के लिए पवित्र पर्व के रूप मे रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है । बहने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधती है । उसके बदले भाई अपनी बहन को तोहफे के रूप मे कुछ गिफ्ट देता है । साथ मे बहन की रक्षा की जिम्मेदारी भी लेता है । इसी तरह सरकार भी रक्षा बंधन के मौके पर अपने राज्य की बहनों के लिए बड़ी घोषणाएं करती है । ताकि बहने इस पवित्र पर्व को बड़े धूमधाम से मना सके ।
राज्य सरकारे अपने राज्य की महिलाओं के लिए बड़ी बड़ी घोषणाएं करती है । लेकिन रक्षा बंधन के इस मौके पर सरकारे महिलाओं व बहनों के लिए कुछ विशेष घोषणाएं करती है । इन घोषणाओं का लाभ बहने और महिलायें राखी के पर्व पर उठा सकती है । तो आइए जानते है आप किस प्रकार से लाभ उठा सकते हैं और कैसे लाभ ले सकते हैं ।
Rakhi Gift for Women
रक्षा बंधन के इस पवन पर्व पर देश के कई राज्यों की सरकारों ने महिलाओं व बहनों के लिए बड़ी बड़ी घोषणाएं की है । इन राज्यों मे हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों की सरकारों ने महिलाओ व बहनों के लिए रक्षा बंधन के मौके पर फ्री बस यात्रा से लेकर डायरेक्ट रुपये ट्रांसफर की घोषणाएं की है । ये घोषणाएं Rakhi Gift for Women सिर्फ रक्षा बंधन के मौके पर ही मिलेगी ।
राजस्थान मुख्यमंत्री का तोहफा रक्षाबन्धन पर्व पर राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाएं एवं बालिकाएं कर सकेंगी निःशुल्क यात्रा
Read Also: Raksha Bandhan Holiday Date 2023 रक्षाबंधन की छुट्टी कब है? 30 या 31 अगस्त किस दिन बंद रहेंगे स्कूल?
राजस्थान सरकार ने रक्षाबन्धन के पर्व पर महिलाएं-बालिकाएं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने निःशुल्क यात्रा के लिए प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। श्री गहलोत के इस निर्णय से महिलाओं एवं बालिकाओं को रक्षाबन्धन के दिन 30 अगस्त (बुधवार) को राजस्थान रोडवेज की समस्त साधारण एवं दु्रतगामी बसों में राजस्थान राज्य की सीमा में निःशुल्क यात्रा सुविधा मिल सकेंगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को उक्त सुविधा के व्यय का पुनर्भरण राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क यात्रा पुनर्भरण मद में उपलब्ध प्रावधान में से किया जाएगा।
हरियाणा सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर फ्री बस सेवा की घोषणा की
हरियाणा सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर फ्री बस सेवा देने की घोषणा की थी. इस मौके पर प्रदेश की महिलाएं हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी. इसको लेकर आला अधिकारियों को सीएम ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। राज्य में 29 अगस्त की दोपहर 12:00 बजे से 30 अगस्त की रात 12:00 बजे तक महिलाएं फ्री यात्रा कर सकेंगी. हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि महिलाओं के साथ 15 साल तक के बच्चे भी फ्री में यात्रा कर सकेंगे.
मध्य प्रदेश सरकार ने रक्षा बंधन पर बहनों को 250 रुपये ट्रांसफर किए
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के मौके पर लाडली बहनों को उपहार देने का वादा किया था. रविवार को सीएम ने यह वादा पूरा कर दिया. उन्होंने लाडली बहनों के खाते में 250 रुपये ट्रांसफर किये और त्योहार को धूमधाम से मनाने की अपील की. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर बहनों को भाई के घर जाना होता है, इसके लिए पैसों की जरूरत होती है.
यूपी में दो दिन फ्री सफर करेंगी महिलाएं
उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षा बंधन को मौके पर महिलाओं के लिए दो दिन मुफ्त बस यात्रा की घोषणा की है. परिवहन विभाग को जारी किए गए आदेश के अनुसार 30 अगस्त रात 12 बजे से 31 अगस्त रात 12 बजे तक पूरे यूपी में महिलाओं से किराया नहीं लिया जाएगा.
उत्तराखंड में महिलाओं को मिली सौगात
रक्षा बंधन से पहले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी महिला समूहों को ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ की सौगात दी है. इसके तहत प्रदेश में कार्यरत सभी महिला समूहों को उनके बनाए प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए बाजार उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही सीएम धामी ने सभी महिलाओं के लिए 30 अगस्त को रोडवेज में सफर को पूरी तरह से निशुल्क कर दिया है.
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |