Rajasthan GK Online Test 1
राजस्थान जीके ऑनलाइन टेस्ट टॉपिक वाइज़ (Rajasthan GK Online Test 1) : यह Quiz आपके राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan GK ) भाग को बेहतर बनाता है। यदि आप रोजाना हमारे राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ( Rajasthan GK Quiz ) का प्रयास करते हैं, तो आपको अपने ज्ञान में सुधार मिलेगा। इसलिए रोजाना सभी विषय के Quiz का प्रयास करें। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है। यह Quiz REET, Patwari, Gram Sevak, LDC, RPSC 2nd Grade Teacher, RBSE REET, School Lecturer, Sr. Teacher, REET 3rd Grade Teacher, Rajasthan Police, Lab Assistant, Forest Guard, PTI, Livestock Assistant आदि परीक्षाओ के लिए महत्त्वपूर्ण है । अगर पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे ।
राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार के प्रश्न
राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार के प्रश्न – राजस्थान जीके के क्वेश्चन राजस्थान की हर एग्जाम में पूछे जाते हैं। हम राजस्थान के सभी एग्जाम को ध्यान में रखते हुए राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार से संबंधित 20 ऐसे क्वेश्चन आंसर जो राजस्थान के हर एग्जाम में बार-बार पूछे जाते हैं। इन प्रश्नों के उत्तर अंत मे एक टेबल मे दिए गए है अपने उत्तर का मिलान नीचे आन्सर की करे ।
राजस्थान जीके ऑनलाइन टेस्ट टॉपिक वाइज़
Q 1.) कर्नल जेम्स टॉड ने हिन्दू ओलम्पस किसे कहा है
a) माउंट आबू
b) भीलवाड़ा
c) उदयपुर
d) सिरोही
Q 2.) वर्तमान राजस्थान के कौनसे क्षेत्र महाभारत काल में जांगल देश के नाम से जाने जाते हैं
a) कुंभलगढ़ – गोगुंदा
b) माउंट आबू – सिरोही
c) बीकानेर – जोधपुर
d) भीलवाड़ा – उदयपुर
Q 3.) राजस्थान में कौनसा क्षेत्र बालुका स्तूप मुक्त है
a) फलौदी – पोकरण
d) बीकानेर – जोधपुर
c) उदयपुर – भीलवाड़ा
d) प्रतापगढ़ – सिरोही
Q 4.) राजस्थान में कौनसा मरुस्थलीकरण का कारण नहीं है
a) जैविक ऊर्जा उत्पादन
b) सौर्य ऊर्जा उत्पादन
c) पवन ऊर्जा उत्पादन
d) ताप ऊर्जा उत्पादन
Q 5.) भूकंप की दृष्टि से राजस्थान में कितने जोन में बांटा गया है
a) 3
b) 4
c) 9
d) 6
Q 6.) राजस्थान में विंध्यन कगार क्षेत्र किस प्रकार की चट्टानों से निर्मित है
a) लाल पत्थर
b) पिले पत्थर
c) बालुका पत्थर
d) काले पत्थर
Q 7.) गोडवाड़ प्रदेश राजस्थान के किस बृहत भू-आकृति विभाग का भाग है
a) पश्चिमी शुष्क प्रदेश
b) पूर्वी शुष्क प्रदेश
c) पश्चिमी अर्द्धशुष्क प्रदेश
d) पुर्वी अर्द्धशुष्क प्रदेश
Rajasthan Gk Online Test Topic Wise
Q 8.) राजस्थान के वे जिले जिनकी राजनीतिक सीमा भारत के किसी अंतर्राज्यिय या अंतर्राष्ट्रीय सीमा से नहीं लगती है
a) बुंदी दोसा राजसमंद पाली जोधपुर
b) सिरोही दोसा बांसवाड़ा उदयपुर जोधपुर
c) डूंगरपुर भीलवाड़ा पाली जोधपुर बांसवाड़ा
d) भीलवाड़ा बांसवाड़ा पाली उदयपुर जोधपुर
Q 9.) राजस्थान के दक्षिण पूर्व भाग में स्थित हाडोती के पठार का नाम वास्तव में है
a) लावा का पठार
b) उड़िया पठार
c) भोराठ का पठार
d) मेसा पठार
Q 10.) राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी भाग में लगभग समयान्तर रहता है
a) 30 मिनट
b) 60 मिनट
c) 36 मिनट
d) 38 मिनट
Q 11.) राजस्थान का अधिकांश भाग किस के उत्तर में स्थित हैं
a) कर्क रेखा
b) मकर रेखा
c) भूमध्य रेखा
d) इनमें से कोई नहीं
Q 12.) राजस्थान में किस जिले की सीमा पाली जिले से नहीं लगती है
a) सिरोही
b) उदयपुर
c) जोधपुर
d)भीलवाड़ा
Q 13.) राजस्थान के कौन से जिले में अरावली का कामली घाट स्थित है
a) राजसमंद – पाली
b) भीलवाड़ा – उदयपुर
c) जोधपुर – जैसलमेर
d) पाली – सिरोही
Q 14.) राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन सा है जो देश में सबसे बड़े जिला में से एक है
a) जोधपुर
b) जैसलमेर
c) जयपुर
d) उदयपुर
Rajasthan Gk Test Pdf Download
Q 15.) केवड़ा की नाल किस जिले में स्थित है
a) उदयपुर
b) टोंक
c) झुंझुनू
d) अजमेर
Q 16.) राजस्थान का सबसे गर्म स्थान है
a) जालौर
b) जैसलमेर
c) चूरू
d) भीलवाड़ा
Q 17.) खेजड़ली किस जिले में स्थित है
a) पाली
b) जोधपुर
c) जैसलमेर
d) अजमेर
Q 18.) गंगानगर बीकानेर बाड़मेर जालौर में से कौन सा एक जिला पाकिस्तान की सीमा से नहीं लगता है
a) गंगानगर
b) बीकानेर
c) बाड़मेर
d) जालौर
Q 19.) भोराठ का जाने वाला पठार किस जिले में स्थित है
a) उदयपुर
b) झालावार
c) सीकर
d) बाड़मेर
Q 20.) अरावली पर्वतमाला राज्य के कितने प्रतिशत क्षेत्रफल में फैली हुई है
a) 9.2 प्रतिशत
b) 8.8 प्रतिशत
c) 7.9 प्रतिशत
d) 9.3 प्रतिशत
Answer Key
प्रश्न | उत्तर | प्रश्न | उत्तर | प्रश्न | उत्तर | प्रश्न | उत्तर |
1 | A | 2 | C | 3 | A | 4 | B |
5 | A | 6 | C | 7 | A | 8 | A |
9 | A | 10 | C | 11 | A | 12 | D |
13 | A | 14 | B | 15 | A | 16 | C |
17 | B | 18 | D | 19 | A | 20 | D |
Rajasthan GK Online Test Important Link
राजस्थान की सभी सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए नोट्स, क्विज़, टेस्ट सीरीज, लेटेस्ट न्यूज, मॉडल पेपर के लिए आज ही हमारे टेलीग्राम / व्हाट्सप्प ग्रुप जॉइन करे ।
Study Material PDF | Click Here |
Latest News | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |