Animal Husbandry Diploma Course
द्विवर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम (Animal Husbandry Diploma Course) : राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के संघटक तथा सम्बद्ध राजकीय एवं निजी पशुपालन डिप्लोमा संस्थानों में सत्र 2021-22 हेतु द्विवर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 29 दिसम्बर 2021 प्रात 11.00 बजे से ऑनलाईन आवेदन फार्म आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन हेतु पात्रता / योग्यता की प्रमुख शर्तें निम्नानुसार है। Diploma in Animal Husbandry Course in Rajasthan, AHDP College List Rajasthan, AHDP Govt College in Rajasthan, AHDP Diploma Admission 2021
Important Date
ऑनलाइन आवेदन 29 दिसम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे से शुरू हो गए है। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम दिनाक 17 जनवरी 2022 सॉय 05.00 बजे तक है।
आवेदन फार्म की उपलब्धता शैक्षणिक योग्यता
आवेदन फार्म व निर्देश पुस्तिका वेबसाईट www.rajuvas.org पर उपलब्ध हैं। आवेदन फार्म केवल ऑनलाईन ही स्वीकार किये जावेगें। विधि द्वारा स्थापित वैधानिक एवं मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान या कृषि संकाय विषय (with Biology / Agriculture Biology / Agriculture Zoology & Agriculture Botany / Zoology & Botany as one of the optional subjects) के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रवेश इसी परीक्षा के प्राप्ताको की मेरिट के आधार पर होगा वैधानिक बोर्ड की सूची एवं सीनियर सैकण्डरी परीक्षा की समकक्षता निम्नलिखित वेबसाइट पर उपलब्ध है। (1) भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड मण्डल (www.cobse.org) (2) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर अन्य किसी अवैधानिक, स्वयं या किसी व्यक्ति या व्यक्ति समूह या किसी ट्रस्ट या अन्य किसी भी आधार पर स्थापित बोर्ड मान्य नहीं होगें।
Animal Husbandry Diploma Course – आयु सीमा
अभ्यर्थी की आयु सीमा 31 दिसम्बर 2021 को न्यूनतम 17 वर्ष व अधिकतम 28 वर्ष है। अधिकतम आयु सीमा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यार्थियों व सामान्य वर्ग की महिला अभ्यार्थियों को 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यार्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट का प्रावधान है।
Diploma in Animal Husbandry Course in Rajasthan – संस्थानों की संख्या
वर्तमान में विश्वविद्यालय के संघटक व सम्बद्धता प्राप्त कुल 81 संस्थान प्रवेश हेतु उपलब्ध है इसके अतिरिक्त राज्य सरकार के आदेशों की अनुपालना में एपेक्स यूनिवर्सिटी, जयपूर से संबद्ध एपेक्स इन्सटीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड साईन्स, जयपुर को भी विश्वविद्यालय की शर्तों को पूरा करने पर राजुवास द्वारा आयोजित काउंसलिंग द्वारा छात्र आंवटित किए जाएगे। निजी संस्थानों में कुल अनुमोदित सीटों का 15 प्रतिशत प्रबंधन सीटें है जिनमें प्रवेश संबंधित संस्थान के द्वारा अलग से आवेदन आमंत्रित कर दिया जाएगा।
प्रबन्धन सीटों के अलावा अन्य सीटों पर प्रदेश के लिए अभ्यार्थियों का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है। प्रबन्धन सीटों के लिए भारतीय नागारिक होना आवश्यक है। दि वविद्यालय से सम्बद्ध चार राजकीय पशुपालन संस्थाओं में 5-5 सीटे पशुधन परिचर के पद पर कार्यरत विभागीय कर्मियों हेतु आरक्षित है। आरक्षण राजस्थान सरकार एवम् विश्वविद्यालय के नियमानुसार देय होगा। यह पाठयक्रम हिन्दी अथवा अंग्रेजी माध्यम में संचालित होगा। इसका निर्णय संस्थान द्वारा किया जा सकेगा। पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में प्रशिक्षण का माध्यम केवल अंग्रेजी होगा।
Animal Husbandry Diploma Course – शिक्षण शुल्क
पाठ्यक्रम का वार्षिक व्यवसायिक शुल्क (40,000/- रू.) है, जो कि एक किस्स में देय होगा। व्यवसायिक शुल्क के अतिरिक्त संस्थान शुल्क की जानकारी के लिए वेबसाईट www.rajuvas.org पर देखें बस्सी चक (जयपुर), जोधुपर, कोटा एवं उदयपुर स्थित राजकीय पशुपालन संस्थानों में व्यवसायिक शुल्क नहीं लिया जाएगा। अभ्यर्थी अपने या अपने परिवारजन के खाते से ही आवेदन शुल्क भरे। अभ्यार्थियों का समय, अनावश्यक व्यय व असुविधा से बचाने के लिए संस्थान प्रवेश / आवंटन के लिए बीकानेर में कोई व्यक्तिगत
Animal Husbandry Diploma Course – चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का समय, अनावश्यक व्यय व असुविधा से बचने के लिए संस्थान प्रवेश/आवंटन के लिए बीकानेर में कोई व्यक्तिगत परामर्श (काउंसलिंग) की व्यवस्था नहीं है। संस्थान का आवंटन छात्र द्वारा आवेदन फार्म में दी गई संस्थान पसंद वरीयता, राज्य स्तरीय मेरिट एवं आरक्षण प्रावधानों के आधार पर कम्प्यूटर कार्यक्रम का प्रयोग करते हुए किया जाएगा।
द्विवर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम आवेदन शुल्क
ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने की सभी आवेदक श्रेणीयों का शुल्क 1500 रूपये (एक हजार पांच सौ रूपये) है, क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड के माध्यम से आवेदक ऑनलाइन भुगतान कर सकता है। ऑनलाईन भुगतान करने की समस्त जानकारी आप “महत्वपूर्ण निर्देशिका में देख सकते।
- Posts not found
अन्य जानकारी
पाठ्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी वेबसाईट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है। अन्य जानकारी हेतु हेल्प डेस्क फोन नम्बर 8560884087 समय प्रातः 11 से सायं 05 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है
द्विवर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम आवेदन फार्म
आवेदक को पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर हस्ताक्षरित आवेदन पत्र व समस्त योग्यता व अन्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति तथा एक सेट सत्यापित छायाप्रति कॉलेज आवंटन के बाद सम्बन्धित कॉलेज में रिर्पोटिंग के समय सत्यापन हेतु जमा करवाने आवश्यक होगें।
AHDP Diploma Course Admission 2021 आवेदन प्रक्रिया
आवेदन प्रक्रिया को पढ़ने के बाद ही आवेदन पत्र भरे अभ्यर्थी आवेदन पत्र में अतिंम दिनांक तक सुधार / परिवर्तन कर सकता है। अतिंम दिनाक के बाद आवेदन पत्र में सुधार की कोई गुजाईश नहीं रहेगी ओर न ही आवेदन पत्र दोबारा भरा जा सकता है।
Animal Husbandry Diploma Course – महत्वपूर्ण निर्देश
(अ) आवेदन फार्म को सावधानीपूर्वक भरे तथा आवेदन पत्र में अपने पसन्द के कॉलेज के आगे दिए गए कॉलम में पसद वरीयता भरे उदाहरणार्थ यदि अभ्यर्थी की पहली पसंद की संस्थान राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान, बस्सी चक जयपुर है तो उपरोक्त संस्थान के सामने के कॉलम में लिखें। इसी प्रकार अपनी पसंद के अन्य संस्थानों के सामने पसंद वरीयता 1 से 82 तक भरा जा सकता है।
(ब) अभ्यर्थी जितनी भी चाहे अपनी संस्थान पसन्द वरीयता भर सकता है।
(स) त्रुटिपूर्वक अधूरे भरे वांछित फीस के बिना अथवा अंतिम दिनांक के पश्चात आवेदन फार्म अस्वीकृत कर दिया जायेगा। आवेदन में गलत सूचना देने पर आवेदन निरस्त व प्रवेश निरस्त होने की जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।
Important Links
Apply Online | Click Here |
Official Notificaiton | Click Here |
Information Booklet | Click Here |
Official Website | Click Here |
Home | Click Here |