Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

How to Apply REET 3rd Grade Teacher Online Form : रीट थर्ड ग्रेड टीचर ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

How to Apply REET 3rd Grade Teacher Online Form

रीट थर्ड ग्रेड टीचर ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? (How to Apply REET 3rd Grade Teacher Online Form) : प्यारे अभ्यर्थियों, आपको पता है राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने रीट थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है । प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत अध्यापकों के 32000 पदों (REET 32000 Third Grade Teacher Bharti 2021) पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है। अभ्यर्थी रीट थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । वो भी एकदम सही तरीके से । इसके लिए आपको नीचे दिए स्टेप को फॉलो करना होगा ।

How to Apply REET 3rd Grade Teacher Online Form, REET 3rd Grade Teacher Online Form Kaise Bhare, रीट थर्ड ग्रेड टीचर ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ?, REET 32000
How to Apply REET 3rd Grade Teacher Online Form

इस पेज पर हम आपको रीट ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रोसेस स्टेप बाइ स्टेप बता रहे है । बस आपको इन स्टेप के अनुसार आवेदन करना है । आपका आवेदन एकदम सही भरा जाएगा । आवेदन करते समय आपके सामने बहुत सी दिक्कतें आती है जब आपको लगता है अब इस ऑप्शन मे क्या भरा जाए । अगर आप नीचे दिए दिशा निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करते है तो आवेदन करते समय किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा । How to Apply REET 3rd Grade Teacher Online Form, REET 3rd Grade Teacher Online Form Kaise Bhare, रीट थर्ड ग्रेड टीचर ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ?, REET 32000

रीट ऑनलाइन फॉर्म Important Documents

अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करते समय निम्न डॉक्युमेंट्स अपने पास रखने है । 

  • अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक डॉक्युमेंट्स / मार्कशीट (10वी, 12वी, स्नातक, बीएड या बीएसटीसी तथा अन्य कोई डिप्लोमा/डिग्री) साथ रखने है ।
  • डीएलएड व बीएड की प्रवेश तिथि । अगर नहीं है तो संबंधित कॉलेज से प्राप्त कर ले ।
  • विज्ञप्ति मे दी गई जिला वाइज़ रिक्त पदों की सूची के अनुसार रफ पेपर पर जिलों का वरीयता क्रमांक नोट कर ले ताकि फॉर्म भरते समय आसानी रहे ।
  • विकलांगता प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र (अगर नहीं तो आवेदन कर के उसके क्रमांक), आधार कार्ड, जन आधार कार्ड (वैकल्पिक) ।
  • भूतपूर्व सैनिक, एनसीसी कैडेट प्रशिक्षक, उत्कृष्ट खिलाड़ी से संबंधित डॉक्युमेंट्स, मौजूदा राज्य सरकार के कर्मचारी (स्थाई) है तो अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) ।
  • एक नवीनत्तम फोटो व हस्ताक्षर ।

How to Apply REET Third Grade Teacher Online Form

अभ्यर्थी सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करे । जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।

अगर अभ्यर्थी के पास एसएसओ आईडी नहीं है तो नीचे टेबल मे लिंक दिया हुआ है उसके अनुसार एसएसओ आईडी बना ले ।

एसएसओ मे लॉगिन होने के बाद अभ्यर्थी Recruitment Portal पर जाएं ।

यहाँ पर दायीं ओर RAJASTHAN PRIMARY AND UPPER PRIMARY SCHOOL TEACHER DIRECT RECRUITMENT, 2021-22 के नीचे Apply Now पर क्लिक करे। 

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा ।

REET 3rd Grade Teacher Recruitment 2021

जिसमे आपको विषय वार पद व Non TSP व TSP क्षेत्र के अनुसार लिंक मिलेंगे ।

विज्ञप्ति के बिन्दु संख्या 10 का अध्ययन कर स्वयं की पात्रता के अनुसार संबंधित विषय हेतु आवेदन करें

यहाँ पर अभ्यर्थी जिस विषय के लिए व जिस क्षेत्र के लिए आवेदन करना चाहता है वो चुने । ध्यान रहे यहाँ सावधानी पूर्वक विषय का चयन करे ।

यदि अभ्यर्थी एक से अधिक पद हेतु पात्रता / आहर्ता रखता है तो प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन करना होगा।

अब आपके सामने REET 3rd Grade Teacher Online Form खुल जाएगा ।

इसमे बेसिक डिटेल्स मे अभ्यर्थी मांगी गई जानकारी भरे । नाम, माता-पिता का नाम, वर्ग, जन्मतिथि कक्षा 10वीं की मार्कशीट के अनुसार सावधानी पूर्वक भरे ।

अपने मोबाईल नंबर व ईमेल आईडी सही भरे ताकि भविष्य मे संपर्क के रूप मे काम आ सके ।

वैवाहिक स्थिति मे अगर आप विवाहित है तो पत्नी का नाम व बच्चों की संख्या भरने के बाद विवाह प्रमाण पत्र के नंबर भरने है ।

इसके बाद आधार नंबर अनिवार्य रूप से भरने है । जन आधार के नंबर वैकल्पिक है ।

इसके बाद अपना पता भरकर नीचे नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दे ।

यहाँ पर आपके सामने एक नया पेज Personal Details खुलेगा ।

REET 3rd Grade Teacher Online Form Kaise Bhare

इसमे निवास विवरण, विशेष श्रेणी (भूतपूर्व सैनिक, एनसीसी कैडेट प्रशिक्षक, उत्कृष्ट खिलाड़ी, मौजूदा राज्य सरकार के कर्मचारी (स्थाई) की जानकारी भरे ।

फिर नीचे नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दे ।

अब आपके सामने Qualification Details का पेज ओपन होगा ।

यहाँ पर अपने शैक्षिक दस्तावेज के अनुसार मांगी गई जानकारी भर दे ।

04 वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम की उपाधि के शैक्षिक विषयों के प्राप्तांक अलग से संगति कर स्नातक के कॉलम में पूर्णांक और प्राप्तांक भरेंगे तथा तथा प्रशैक्षिक विषयों के प्राप्तांको को अलग संगणित कर बी.एड के कॉलम में पूर्णांक और प्राप्तांक भरेगे।

स्नातक के वैकल्पिक तीन विषयों तथा रीट-2021 के प्रमाण-पत्र में अंकित भाषा-प्रथम तथा भाषा-द्वितीय के साथ स्पेशलाइजेशन विषय भरेगे।

अभ्यर्थी के स्नातक की अंतिम वर्ष की अंकतालिका में अंकित तीनों वर्षों के पूर्णांक और प्राप्तांक भरने है।

यदि अभ्यर्थी के द्वारा उक्त दोनो योग्यताएं अर्जित कर रखी है तो लेवल प्रथम के पद हेतु डीएलएड एवं लेवल द्वितीय के पद हेतु बी.एड की योग्यता भरी जानी है।

अभ्यर्थी को सभी शैक्षिक योग्यताओं मे पासिंग तिथि भरना अनिवार्य है तथा डीएलएड व बी.एड की प्रवेश तिथि भरना अनिवार्य है ।

इसके बाद अभ्यर्थी को नीचे नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।

अब आपके सामने Identification Details पेज ओपन होगा ।

रीट थर्ड ग्रेड टीचर ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ?

यहाँ पर फोटो (Min Size:50 KB Max Size : 100 KB) व हस्ताक्षर (Min Size:20 KB Max Size : 50 KB) अपलोड करने है ।

इसके नीचे एक Body Mark की जानकारी भरे ।

इसके बाद नीचे नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे ।

अब सामने अंतिम पेज District Preference ओपन होगा ।

यहाँ पर Select ऑप्शन मे रफ कागज पर तैयार किए गए जिलों के अनुसार जिले चुनते रहे । जब तक पूरे वरीयता जिले भरे नहीं जाए ।

भरने के बाद नीचे नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दे ।

REET Apply Online Form Fill Step By Step

अब आपके सामने आपके आपके आवेदन फॉर्म का प्रीव्यू आ जाएगा । ध्यान रहे ये अभी सबमिट नहीं हुआ है ।

जब तक आप अंतिम रूप से इसे सबमिट नहीं करते है ।

Application Preview मे अपने पूरे आवेदन को एक बार अच्छे से अवलोकन कर ले कहीं कोई गलती तो नहीं हुई ।

अगर गलती हुई है तो नीचे Update बटन पर क्लिक कर के सुधार कर ले ।

अगर आपका फॉर्म एकदम सही से भरा गया है तो नीचे Check Box पर टिक कर के Final Submit कर दे ।

Final Submit के बाद आपके सामने Pay Fee का ऑप्शन आएगा ।

आवेदन का निर्धारित शुल्क का भुगतान कर आवेदन का प्रिन्ट आउट लेकर सुरक्षित रख ले ।

शुल्क का भुगतान किए बिना आपका आवेदन मान्य नहीं होगा।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और रीट की लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम व व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े। 

REET 3rd Grade Teacher Online Form Link

Notification Click Here
Apply Online Click Here
How to Apply Click Here
Cut Off Click Here
Counselling Documents Click Here
REET Certificate Click Here
Selection Process Click Here
Telegram Click Here
Home Click Here

Must Read These Article

  • Posts not found