MPUAT Non Teaching Recruitment 2022
महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन शुरू (MPUAT Non Teaching Recruitment 2022) : महाराणा प्रताप कृषि और तकनीकी यूनिवर्सिटी उदयपुर द्वारा गैर शैक्षणिक (MPUAT Non Teaching Bharti 2022) पदों हेतु भर्ती विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे है । महाराणा प्रताप नॉन टीचिंग के 34 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त 2022 से शुरू हो गए है । जिनकी अंतिम तिथि 16 सितंबर 2022 है ।
विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केन्द्रों में नियुक्ति के लिए गैर अनुसूचित व अनुसूचित क्षेत्र में कार्यक्रम सहायक / तकनीकी सहायक (कृषि), आशुलिपिक – III तथा वाहन चालक के पदों पर नियुक्ति हेतु online आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। विस्तृत विज्ञापन विश्वविद्यालय वेबसाईट www.mpuat.ac.in पर उपलब्ध है। आवेदक वेबसाईट www.rcaudaipur.com पर लॉग इन कर दिनांक 16 अगस्त, 2022 से 16 सितम्बर, 2022 के मध्य online आवेदन कर सकते है। online आवेदन की अन्तिम तिथि 16 सितम्बर, 2022 रात्री 12.00 बजे तक रहेगी अन्तिम तिथि के पश्चात् आवेदन स्वीकार्य नहीं होगे। आवेदन के पश्चात् उक्त पदों पर भर्ती व परीक्षा सम्बन्धित जानकारी वेबसाइट www.rcaudaipur.com पर देखी जा सकेगी। विज्ञापन के संबंध में समाचार पत्रों में और कोई सूचना प्रकाशित नहीं की जाएगी।
MPUAT Recruitment 2022 Important Date
महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी उदयपुर के नॉन टीचिंग पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त 2022 से भरे जाएंगे । ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2022 रात्री 12 बजे तक रहेगी । और इसके बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। अभ्यर्थी को आवेदन की प्रति विश्वविद्यालय को प्रेषित नहीं करनी है। निर्धारित समयावधि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे । परीक्षा हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से भरे जाने है। कोई भी आवेदक इस हेतु विकसित वेबसाईट www.rcaudaipur.com पर निर्धारित समयावधि में आवेदन कर सकते है।
MPUAT Non Teaching Post Bharti 2022 Age Limit
- आवेदक आवेदन की अन्तिम तिथि को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो और 40 वर्ष का नहीं हुआ हो, परन्तु यह कि ऊपर उल्लेखित उच्चतम आयु सीमा में
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग / अति पिछडा वर्ग / आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को जो राजस्थान के मूल निवासी है, के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी ।
- सामान्य वर्ग की महिला अभ्यार्थियों के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी ।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछडा वर्ग / अति पिछडा वर्ग / आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को राजस्थान के मूल निवासी है के मामले में 10 वर्ष की छूट दी जायेगी ।
महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी भर्ती 2022 आवेदन फीस
आवेदक को अपनी श्रेणी के अनुरुप निम्नानुसार परीक्षा शुल्क ऑनलाईन जमा करवाना होगा। परीक्षा शुल्क जमा नहीं होने पर आवेदन स्वीकृत नहीं होगा।
पद | सामान्य / पि.व./अ. पि.व / आ.क.व | अ. ज./अ. ज.जा,/ विशेष योग्यजन ( राजस्थान राज्य के स्थायी निवासी) |
कार्यक्रम सहायक / तकनीकी सहायक (कृषि) | 1200 | 600 |
आशुलिपिक -III | 1000 | 500 |
वाहन चालक | 800 | 400 |
MPUAT Non Teaching Post Recruitment 2022 Educational Qualification
कार्यक्रम सहायक / तकनीकी (कृषि) सहायक
- Atleast IInd class B.Sc. (Ag.)/B.Sc. (Honours) Ag. / B.Sc. Horticulture from a recognized university
आशुलिपिक-III
(A) Senior Secondary from a recognized Board or its equivalent Examination, and
(B) “O” or Higher level Certificate Course conducted by DOEACC under control of the Department of Electronics, Government of India OR
Certificate course on computer concept by NIELIT, New Delhi. OR
Computer Operator & Programming Assistant (COPA)/Data Preparation and computer software (DPCS) certificate organized under National/State Council of Vocational Training Scheme. OR
Degree/ Diploma/Certificate in Computer Science / Computer application from a university established by law in India or from an institution recognized by the Government. OR
Diploma in Computer Science & Engineering from a polytechnic institution recognized by the Government. OR
Rajasthan State Certificate Course in Information Technology (RSCIT) conducted by Vardhman Mahaveer Open University, Kota under control of Rajasthan Knowledge Corporation Limited.
वाहन चालक
- VIII Class passed with heavy and light duty driving license and three
- years experience as a driver and must also possess the following
- (i) Weight not more than 65 kg.
- (ii) Sight 6 X 6 with or without glasses
- Knowledge of roadside repairs and efficiency in driving to be examined through a trade test by the appointing authority.
वेतनमान
राज्य सरकार के नियमानुसार चयनित व्यक्तियों को 2 वर्ष की परिवीक्षा काल में रखा जावेगा जिसके दौरान मासिक पारिश्रमिक देय होगा। उन्हें कोई अतिरिक्त भत्ता देय नहीं होगा। परिवीक्षा अवधि संतोषपूर्वक पूर्ण करने पर सातवें वेतनमान के अनुसार निम्न वेतनमान निर्धारित किया जायेगा। परिवीक्षा काल के दौरान पद छोड कर नहीं जाने का नियमानुसार बॉड भरा जाएगा।
पद | ग्रेड पे | राज्य सरकार के सातवें वेतनमान अनुसार पे मेट्रिक्स |
तकनीकी सहायक / कार्यक्रम सहायक (कृषि) | 4200/ | Pay Matrix L-11 |
आशुलिपिक-III | 2400/ | Pay Matrix L-5 |
वाहन चालक | 2000/ | Pay Matrix L-3 |
MPUAT Recruitment 2022 Exam Pattern and Syllabus
- विश्वविद्यालय द्वारा कार्यक्रम सहायक / तकनीकी सहायक (कृषि) पद हेतु लिखित परीक्षा एक ही चरण में आयोजित की जावेगी ।
- आशुलिपिक -III पद हेतु 2 फेज में परीक्षा आयोजित की जायेगी। प्रथम फेज में सफल आवेदकों का द्वितीय फेज में आशुलिपि परीक्षण होगा।
- वाहन चालक के पद हेतु विश्वविद्यालय द्वारा Trade Test आयोजित किया जायेगा ।
- प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ (Objective-type) होगा ।
- लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम वेबसाईट www.rcaudaipur.com से प्राप्त किया जा सकता है।
परीक्षा का माह एवं स्थान:
- लिखित परीक्षा की सूचना वेबसाईट पर उपलब्ध करवाई जायेगी। इस हेतु कोई भी पत्र व्यवहार नहीं किया जायेगा। आवेदक निरन्तर वेबसाईट का अवलोकन करते रहे।
- लिखित परीक्षा उदयपुर में आयोजित की जाएगी।
MPUAT Non Teaching Recruitment 2022 Important Link
Apply Online | Click Here |
Detailed Notification | Click Here |
Short Notification | Click Here |
MPUAT Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article