Rajasthan Free Mobile Features 2023
राजस्थान फ्री मोबाईल फीचर्स 2023, Rajasthan Free Mobile Features 2023, Rajasthan Free Mobile Yojana Me Konsa Mobile Milega, राजस्थान फ्री मोबाईल योजना मे कौनसा मोबाईल मिलेगा, IGSY Free Smartphone Features, Indira Gandhi Smartphone Yojana Mobile Features, राजस्थान मे इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ 10 अगस्त 2023 से हो चुका है । जो कि लगभग 30 सितंबर 2023 तक चलेगा। यानि राजस्थान फ्री मोबाईल योजना मे मोबाईल का वितरण 10 अगस्त 2023 से 30 सितंबर 2023 किया जाएगा ।
राजस्थान सरकार पहले चरण मे लगभग 40 लाख महिला मुखियाओ व छात्राओ को फ्री स्मार्टफोन वितरण करेगी । जो महिला व छात्रा फ्री मोबाईल के लिए पात्र है वे अपने नजदीकी कैम्प मे जाकर फ्री मोबाईल प्राप्त कर सकेगी । राजस्थान फ्री मोबाईल योजना का वितरण शुरू होने के बाद से सभी को ये जानने की इच्छा है कि इस योजना मे उन्हे किस कंपनी का फ्री मोबाईल मिलेगा? उस फ्री मोबाईल मे क्या क्या फीचर्स है ? सबसे अच्छा फ्री मोबाईल कौनसा है ? इन सभी सवालों के जवाब आज हम इस आर्टिकल मे दे रहे है ।
Rajasthan Free Mobile Features 2023
राजस्थान फ्री मोबाईल योजना 2023 / इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना 2023 के तहत कई कंपनियों के मोबाईल आपको कैम्प मे मिलेंगे । आपको अपनी पसंद का मोबाईल लेने की पूरी छूट दी गई है । इसके अलावा राजस्थान सरकार द्वारा फ्री मोबाईल के लिए दी जा रही राशि मे मिलने वाले मोबाईल से और अच्छा मोबाईल लेना है तो जो अतिरिक्त राशि है वो आपको देनी होगी ।
राजस्थान फ्री मोबाईल कैम्प मे फिलहाल जिन कंपनियों के मोबाईल मिल रहे है वे नोकिया, एमआई रेडमी, रीयलमी, सैमसंग कंपनियों के है । आज इन सभी कंपनियों के जो मोबाईल मॉडल है उन सभी के फीचर्स हम आपको यहाँ बता रहे है ताकि आप इन मोबाईल की तुलना कर एक अच्छा सा मोबाईल अपने लिए पसंद कर सके ।
Realme C30S Smartphone Features
अगर हम Realme C30S Features की बात करे तो यह फोन देखने मे काफी आकर्षित लग रहा है । Realme C30S मे 6.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है । इस स्मार्टफोन मे 2GB रैम होगी । अगर हम कैमरा की बात करे तो इसका प्राइमरी कैमरा 8 MP कैमरा होगा । फोन के फ्रंट में 5 MP का सेल्फी कैमरा होगा ।
इस स्मार्टफोन मे 5,000mAh की बैटरी होगी जो टाइप-V3 चार्जिंग पोर्ट पर चार्जिंग सपोर्ट करेगा । प्रोसेसर के मामले में डिवाइस में Octa Core 1.6 GHz प्रोसेसर होगा। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 32GB तक स्टोरेज मिलेगा। डिवाइस में Android 12 पर आधारित RealmeUI 4.0 मिलेगा और 3.5mm हेडफोन जैक भी इसमें दिया गया है।
Realme C30S Smartphone Specifications
Display | 6.5-inch, 1600 x 720 Pixels |
Processor | Octa Core 1.6 GHz |
RAM | 2 GB |
Storage | 32 GB |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Rear Camera | 8 MP |
Front Camera | 5 MP |
Flipkart Price | ₹6,999 |
Redmi A2 Smartphone Features
अगर हम Redmi A2 Features की बात करे तो यह फोन देखने मे काफी आकर्षित लग रहा है । Redmi A2 मे 6.52 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है । इस स्मार्टफोन मे 2GB / 4GB रैम होगी । अगर हम कैमरा की बात करे तो इसका प्राइमरी कैमरा 8 MP कैमरा होगा । फोन के फ्रंट में 5 MP का सेल्फी कैमरा होगा ।
इस स्मार्टफोन मे 5,000mAh की बैटरी होगी जो टाइप-V3 चार्जिंग पोर्ट पर चार्जिंग सपोर्ट करेगा । प्रोसेसर के मामले में डिवाइस में Octa Core 2.2 GHz प्रोसेसर होगा। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 32GB / 64GB तक स्टोरेज मिलेगा। डिवाइस में Android 12 पर आधारित मिलेगा और 3.5mm हेडफोन जैक भी इसमें दिया गया है।
Redmi A2 Smartphone Specifications
Display | 6.52-inch, 2160×1080 Pixels |
Processor | Octa Core 2.2 GHz |
RAM | 2 GB / 4 GB |
Storage | 32 GB / 64 GB |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Rear Camera | 8 MP |
Front Camera | 5 MP |
Flipkart Price | ₹6,977 / ₹7,417 |
SAMSUNG Galaxy A03 Core Smartphone Features
अगर हम SAMSUNG Galaxy A03 Features की बात करे तो यह फोन देखने मे काफी आकर्षित लग रहा है । SAMSUNG Galaxy A03 मे 6.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है । इस स्मार्टफोन मे 2GB रैम होगी । अगर हम कैमरा की बात करे तो इसका प्राइमरी कैमरा 8 MP कैमरा होगा । फोन के फ्रंट में 5 MP का सेल्फी कैमरा होगा ।
इस स्मार्टफोन मे 5,000mAh की बैटरी होगी जो टाइप-V3 चार्जिंग पोर्ट पर चार्जिंग सपोर्ट करेगा । प्रोसेसर के मामले में डिवाइस में Octa Core 1.6 GHz प्रोसेसर होगा। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 32GB तक स्टोरेज मिलेगा। डिवाइस में Android 11 पर आधारित मिलेगा और 3.5mm हेडफोन जैक भी इसमें दिया गया है।
SAMSUNG Galaxy A03 Smartphone Specifications
Display | 6.5-inch, 1600×720 Pixels |
Processor | Octa Core 1.6 GHz |
RAM | 2 GB |
Storage | 32 GB |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Rear Camera | 8 MP |
Front Camera | 5 MP |
Flipkart Price | ₹7,485 |
NOKIA C12 Smartphone Features
अगर हम NOKIA C12 Features की बात करे तो यह फोन देखने मे काफी आकर्षित लग रहा है । NOKIA C12 मे 6.3 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है । इस स्मार्टफोन मे 2GB रैम होगी । अगर हम कैमरा की बात करे तो इसका प्राइमरी कैमरा 8 MP कैमरा होगा । फोन के फ्रंट में 5 MP का सेल्फी कैमरा होगा ।
इस स्मार्टफोन मे 4,000mAh की बैटरी होगी जो टाइप-V3 चार्जिंग पोर्ट पर चार्जिंग सपोर्ट करेगा । प्रोसेसर के मामले में डिवाइस में Octa Core 1.6 GHz प्रोसेसर होगा। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 64 GB तक स्टोरेज मिलेगा। डिवाइस में Android 12 पर आधारित मिलेगा और 3.5mm हेडफोन जैक भी इसमें दिया गया है।
NOKIA C12 Smartphone Specifications
Display | 6.3-inch, 1600×720 Pixels |
Processor | Octa Core 1.6 GHz |
RAM | 2 GB |
Storage | 64 GB |
Battery Capacity | 4000 mAh |
Rear Camera | 8 MP |
Front Camera | 5 MP |
Flipkart Price | ₹6,499 |
NOKIA C12 Pro Smartphone Features
अगर हम NOKIA C12 Pro Features की बात करे तो यह फोन देखने मे काफी आकर्षित लग रहा है । NOKIA C12 Pro मे 6.3 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है । इस स्मार्टफोन मे 2GB रैम होगी । अगर हम कैमरा की बात करे तो इसका प्राइमरी कैमरा 8 MP कैमरा होगा । फोन के फ्रंट में 5 MP का सेल्फी कैमरा होगा ।
इस स्मार्टफोन मे 4,000mAh की बैटरी होगी जो टाइप-V3 चार्जिंग पोर्ट पर चार्जिंग सपोर्ट करेगा । प्रोसेसर के मामले में डिवाइस में Octa Core 1.6 GHz प्रोसेसर होगा। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 64 GB तक स्टोरेज मिलेगा। डिवाइस में Android 12 पर आधारित मिलेगा और 3.5mm हेडफोन जैक भी इसमें दिया गया है।
NOKIA C12 Pro Smartphone Specifications
Display | 6.3-inch, 1600×720 Pixels |
Processor | Octa Core 1.6 GHz |
RAM | 2 GB |
Storage | 64 GB |
Battery Capacity | 4000 mAh |
Rear Camera | 8 MP |
Front Camera | 5 MP |
Flipkart Price | ₹6,999 |
Rajasthan Free Mobile Features 2023
राजस्थान फ्री स्मार्टफोन योजना 2023 मे मिल रहे स्मार्टफोन के फीचर्स ऊपर बता दिए है । फ्री स्मार्टफोन कैम्प मे आपको ये 5 मोबाईल फोन मिलेंगे अब आप इनमे तुलना करके अपने लिए सबसे बेस्ट स्मार्टफोन का चुनाव कर सकते है । अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें ।
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023 Notification | Click Here |
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |