Rajasthan LDC Syllabus in Hindi 2023
राजस्थान एलडीसी सिलेबस 2023, Rajasthan LDC Syllabus in Hindi 2023, RSMSSB Clerk Grade 2 Syllabus PDF 2023 राजस्थान मे एलडीसी के लगभग 6000 पदों पर बम्पर भर्ती आने वाली है । यह भर्ती राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी । राजस्थान मे पहली बार यह भर्ती समान पात्रता परीक्षा के माध्यम से की जाएगा । राजस्थान सीईटी मे शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थी ही इस भर्ती परीक्षा मे शामिल होंगे । ऐसे मे जिन अभ्यर्थियों का सीईटी मे नंबर आ रहा वे आज ही एलडीसी भर्ती के सिलेबस के अनुसार तैयारी शुरू कर दे ।
Rajasthan LDC Exam Pattern in Hindi 2023
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली एलडीसी परीक्षा मे दो पेपर आयोजित होते है । जिसमे पहला पेपर सामान्य अध्ययन व दूसरा पेपर भाषा का होता है । दोनों ही पेपर मे न्यूनत्तम पास मार्किंग लाना जरूरी होता है । दोनों पेपर मे 150-150 प्रश्न पूछे जाते है । जो 100-100 अंकों के होते है । पेपर मे नेगेटिव मार्किंग भी होती है । प्रत्येक पेपर का समय 3 घंटे का होता है ।
पेपर | Questions | Marks |
पेपर 1- सामान्य अध्ययन | 150 | 100 |
पेपर 2- हिन्दी व अंग्रेजी | 150 | 100 |
कुल | 300 | 200 |
Rajasthan LDC Syllabus in Hindi 2023
सामयिक मामले ( सम्बन्ध ) – राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर की प्रमुख घटनाएँ एवं मुद्दे तथा सम्बन्धित संगठन एवं संस्थाएँ ।
भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन (अ) भारत की पारिस्थितिकी एवं वन्य प्राणी (ब) राजस्थान की भौतिक दशाएँ – जलवायु, – वनस्पति एवं मृदा, प्रमुख भौतिक विभाग, मानव संसाधन जनसंख्या एवं जनजातियाँ, राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन – खनिज, वन, जल, पशु वन्य प्राणी एवं संरक्षण ।
राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास राजस्थान की प्रमुख फसलें, कृषि आधारित उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, – मरूभूमि के विकास सम्बन्धी परियोजनाएँ, हस्त उद्योग विभिन्न आर्थिक योजनाएँ, कार्यक्रम एवं विकास की संस्थाएँ इनमें पंचायती राज एवं उनकी भूमिका ।
राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति –
- मध्यकालीन इतिहास |
- स्वतन्त्रता आन्दोलन एवं राजनैतिक चेतना ।
- राजनैतिक पुनःगठन ।
- लोक भाषाएँ (बोलियाँ) एवं साहित्य
- लोक संगीत एवं लोक नृत्य ।
- सन्त, कवि, योद्धा, लोक देवता एवं लोक देवियाँ एवं सामप्रदायिक सौहार्द ।
- मेले एवं त्यौहार, रीति रिवाज, वेशभूषा तथा आभूषण ।
राजस्थान का औद्योगिक विकास –
- प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक क्षेत्र ।
- कच्चे माल की उपलब्धता।
- खनिज आधारित बड़े छोटे एवं कुटीर उद्योग
- ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत जल विद्युत, तापीय अणु पवन एवं सौर ऊर्जा ।
दैनिक विज्ञान
भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन (Physical and Chemical Changes); ऑक्सीकरण एवं अपचयन अभिक्रियाएँ (Oxidation and reduction reactions); उत्प्रेरक (Catalysts)।
धातु अधातु एवं इनके प्रमुख यौगिक (Metals, non-metals and their important compounds ): सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण यौगिक ( Some important compounds used in daily life) ।
कार्बन तथा कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक ( Carbon and important compounds of carbon); हाईड्रोकार्बन (Hydrocarbons); कार्बन के अपररूप ( Allotropes of carbon); क्लोरों-फ्लुओरो कार्बन या फ्रियॉन (Chloro-Fluoro Carbon or Freons); सी.एन.जी. (Compressed Natural Gas); बहुलक (Polymers): साबुन एवं अपमार्जक (Soap and detergents) |
प्रकाश का परावर्तन व इसके नियम (Reflection of light and its laws) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण (Dispersion of light);
लेंस के प्रकार (Types of lenses); दृष्टि दोष तथा उसक, निवारण (Defects of vision and their corrections) |
विद्युत (Electricity) विद्युत धारा (Electric current); ओम का नियम (Ohm’s law); विद्युत सेल (Electric cell); फैराडे के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के नियम (Faraday’s laws of electro magnetic induction); विद्युत जनित्र (Electric generator); विद्युत मोटर (Electric Motor); घरों में विद्युत संयोजन व्यवस्था (Electric connection arrangements in houses); घरों में काम आने वाली विद्युत युक्तियों की कार्यविधि, रख-रखाव एवं उपयोग में लेते समय सावधानियाँ (Working, maintenance and precautions during use of house hold electrical appliances) |
अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौद्योगिकी (Space and information technology); भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम (Space research programme of India); सूचना प्रौद्योगिकी (Information technology)।
आनुवंशिकी से सम्बन्धित सामान्य शब्दावली (General terminology related to genetics); मेण्डेल के आनुवंशिकता के नियम (Mental’s law of inheritance); गुणसूत्रों की संरचना (Structure of Chromosomes ); न्यूक्लिक अम्ल ( Nucleic Acids); प्रोटीन संश्लेषण का केन्द्रीय सिद्धान्त (Central dogma of protein synthesis); मनुष्य में लिंग निर्धारण (Sex determination in human) I
पर्यावरण अध्ययन (Environmental study) पारिस्थितिक तन्त्र की संरचना (Structure of ecosystems); पारिस्थितिक तन्त्र के जैविक घटक (Biotic factors of ecosystem): पारिस्थतिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह (Energy flow in ecosystem); जैव भू रसायनिक चक्र (Biogeochemical cycles); जैव प्रौद्योगिकी सामान्य जानकारी (Biotechnology General information); जैव-पेटेन्ट (Bio-patent); नई पादप किस्मों का परिवर्धन (Development of new plant varieties); ट्रांसजेनिक जीन या पराजीनी जीव (Transgenic organisms)।
जन्तुओं का आर्थिक महत्व (Economic importance of animals); पादपों का आर्थिक महत्व (Economic importance of plants) ।
रक्त समूह (Blood groups ); रक्ताधान (Blood transfusion); आर.एच. कारक (Rh factor) रोगाणु तथा मानव स्वास्थ्य (Pathogens and human health); कुपोषण तथा मानव स्वास्थ्य (Malnutrition and human health)। मानव रोग कारण एवं निवारण (Human disease : Causes and cures)।
गणित
वैदिक विधि से पूर्ण संख्याओं का वर्ग, घनफल, वर्गमूल, घनमूल (6 अंकों की संख्याओं तक ) ।
गुणनखण्ड, बहुपद के गुणनखण्ड, समीकरण दो चरों वाले रैखिक समीकरण, द्विघात समीकरण, लघुगणक ।
अनुपात -समानुपात, प्रतिशतता लाभ-हानि, साझा, सरल व्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, बट्टा।
एक बिन्दु पर बनने वाले कोण एवं रेखाएँ, सरल रेखीय आकृतियाँ, त्रिभुजों की सर्वांगसमता, समरूप त्रिभुज, कार्त्तीय निर्देशांक पद्धति, दो बिन्दुओं के मध्य दूरियाँ, दो बिन्दुओं के मध्य दूरियों का आन्तरिक एवं बाह्य विभाजन ।
समतल आकृतियों का क्षेत्रफल, वृत्त की परिधी एवं क्षेत्रफल, घन, घनाभ, गोले, शंकु तथा बेलन के पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन ।
कोण एवं उनके माप, न्यून कोणों के त्रिकोणमितीय अनुपात, त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएँ, ऊँचाई दूरी की सामान्य समस्याएँ
आँकड़ों का चित्रों द्वारा निरूपण, केन्द्रीय प्रवृति के माप, माध्य विचलन, जन्म मृत्यु सांख्यिकी एवं सूचकांक ।
Rajasthan LDC Syllabus in Hindi 2023 PDF
Syllabus PDF | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article