राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 (Rajasthan Police Constable Bharti 2021) : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए पुलिस मुख्यालय राजस्थान ने 4538 पदों पर पुलिस मुख्यालय की विज्ञप्ति दिनांक 29 अक्टूबर 2021 एवं संशोधित विज्ञप्ति दिनांक 8 नवंबर 2021 द्वारा विभिन्न जिला, यूनिट व बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैंड व ऑपरेटर पद के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी कॉन्स्टेबल की विज्ञप्ति के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु शुक्रवार रात 12 बजे तक आखरी मौका था। पुलिस मुख्यालय ने ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन का अवसर दिया है। अभ्यार्थी शनिवार से आगामी 18 दिसंबर तक ₹300 के शुल्क के साथ आवेदन में ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं।
Rajasthan Police Constable Online Form Correction Date
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती हेतु जारी विज्ञप्ति अनुसार आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम दिनांक से 15 दिन तक आवेदन पत्र में संशोधन का अवसर दिया जा रहा है। अभ्यर्थी आवेदन पत्र में स्वयं के नाम, पिता के नाम एवं आवेदन पत्र की संख्या (एप्लीकेशन आईडी) के अतिरिक्त कोई भी संशोधन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन 4 दिसंबर से 18 दिसंबर 2021 की रात 23:59 तक किया जा सकेगा। आवेदन पत्र में संशोधन हेतु अभ्यर्थी को ₹300 का शुल्क देना होगा। आवेदक अपनी एसएसओ आईडी एवं पासवर्ड किसी को नही बतावे । आईडी व पासवर्ड अन्य को साझा करने पर उसके आधार पर हुए संशोधन के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा। अंतिम दिनांक 18 दिसंबर के पश्चात आवेदन में कोई संशोधन स्वीकार नहीं होगा। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 से संबंधित सभी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन फॉर्म मे सुधार कैसे करे ।