Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Police University Recruitment 2022 राजस्थान पुलिस यूनिवर्सिटी में बंपर पदों पर भर्तियां आवेदन शुरू

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Police University Recruitment 2022

राजस्थान पुलिस यूनिवर्सिटी में बंपर पदों पर भर्तियां आवेदन शुरू: Rajasthan Police University Recruitment 2022 राजस्थान पुलिस यूनिवर्सिटी भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है Rajasthan Police University Bharti 2022, Rajasthan Police University Vacancy 2022 , Rajasthan Police University Notification 2022  सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा और आपराधिक न्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर राजस्थान फॉरेंसिक साइंसेज लेबोरेटरी सबऑर्डिनेट सर्विस रूल्स-1980, 2015 और 2020 के तहत राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, गृह (ग्रुप-1) विभाग, राजस्थान सरकार के विभिन्न प्रभागों में सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (SSA) के 3 पदों और जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (JSA) के 25 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है।  ये पद स्थायी प्रकृति के हैं और पदों की संख्या में वृद्धि या कमी की जा सकती है।

Rajasthan Police University Recruitment 2022, Rajasthan Police University Bharti 2022 Notification, Exam Date, Online Application form How to Apply
Rajasthan Police University Recruitment 2022

सरदार पटेल पुलिस यूनिवर्सिटी जोधपुर के द्वारा राजस्थान पुलिस यूनिवर्सिटी भर्ती 2022 के लिए साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 अक्टूबर से 2 नवंबर 2022 तक भरे जाएंगे । जिसके लिए परीक्षा का आयोजन दिसंबर या जनवरी 2023 में किया जाएगा । राजस्थान पुलिस यूनिवर्सिटी भर्ती 2022 के लिए पात्रता मानदंड, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, शिक्षा योग्यता, परीक्षा के पाठ्यक्रम, निर्देश, आवेदन प्रक्रिया और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक के लिए विस्तृत विज्ञापन विश्वविद्यालय की वेबसाइट अवश्य देख लें।

Rajasthan Police University Recruitment 2022 Overview

Recruitment Organization Sardar Patel University of Police, Security, and Criminal Justice
Post Name Scientific Assistant
Total Post 28
Salary/ Pay Scale Grade Pay Rs. 4800/- 3600/-
Job Location Rajasthan
Notification Release Date 28 September 2022
Last Date to Apply 2 November 2022
Mode of Apply Online
Category Govt Jobs
Official Website policeunniversity.ac.in

Rajasthan Police University Recruitment 2022 Age Limit

राजस्थान पुलिस यूनिवर्सिटी भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक रखी गई आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियम अनुसार तय की जाएगी।

Rajasthan Police University Recruitment 2022 Application Fees

राजस्थान पुलिस यूनिवर्सिटी भर्ती 2022 के लिए एप्लीकेशन फीस सामान्य ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए ₹950 है इसके अलावा ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी एमबीसी ईडब्ल्यूएस के लिए 850 है एससी एसटी के लिए ₹750 रखा गया है 16 का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

  • Gen/ OBC (Creamy Layer)₹ 950/-
  • OBC (Non-Creamy Layer)/ MBC/ EWS₹ 850/-
  • SC/ST/ PwD₹ 750/-

Rajasthan Police University Recruitment 2022 Education Qualification

Post Name Qualification
Sr. Scientific Assistnat Master Degree/ PG in Related Field + Computer Course
Jr. Scientific Assistant Bachelor’s Degree in Related Subjects

Rajasthan Police University Recruitment 2022 Selection Process

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

Rajasthan Police University Recruitment 2022 Admit Card

विश्वविद्यालय द्वारा समस्त अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.policeuniversity.ac.in के माध्यम से ही आनॅलाईन प्रवेश पत्र जारी किये जाएंगे। विश्वविद्यालय द्वारा डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर प्रवेश पत्र जारी किये जाने की सूचना वेबसाईट के माध्यम से जारी की जाएगी। आवेदक अपना प्रवेश पत्र वेबसाईट से प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र क्रमांक Provisional Registration Number & Password ध्यान में रखे। उपलब्ध संसाधनों एवं सुविधा के आधार पर प्रवेश-पत्र सम्बन्धी सूचना आवेदक के ई-मेल आईडी (e-mail ID) एवं मोबाईल नम्बर (Mobile Number) पर भेजी जायेगी।

Rajasthan Police University Recruitment 2022 Salary Pay Scale

वेतनमान:- राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतनमान के अनुसार वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक के पद हेतु वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-12 (Grade Pay 4800/-) तथा कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक के पद हेतु वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल – 10 (Grade Pay 3600/-) निर्धारित है।

Rajasthan Police University Recruitment 2022 Exam Date

वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक एवं कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक के उक्त विभिन्न खण्डों के पदों की भर्ती परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा संभवतया माह दिसम्बर 2022 / जनवरी 2023 में आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर करवाई जायेगी। उक्त परीक्षा ऑनलाईन आयोजित करवाई जायेगी। इस संबंध में विस्तृत सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाईट एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दे दी जायेगी। विश्वविद्यालय के पास परीक्षा की दिनांक एवं स्थान में परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित है।

Rajasthan Police University Recruitment 2022 Exam Pattern Syllabus

  • कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (Junior Scientific Assistant) जैविक (Biology) के 2 एवं सीरम (Serology) के 3 पदों हेतु एक ही प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
  • कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (Junior Scientific Assistant) रसायन (Chemistry) के 1 पद, विष (Toxicology) के 7 पदों एवं नारकोटिक्स (Narcotics) के 1 पद हेतु एक ही प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
  • बाकी सभी पदों / खण्ड के लिए अलग-अलग परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
  • प्रत्येक प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा प्रश्न पत्र को हल करने का समय 2 घंटे होगा।
  • वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक एवं कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक की सीधी भर्ती परीक्षा की स्कीम निम्नानुसार है।
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (Objective) प्रकार के होंगे तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे।
  • परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णाक (Minimum Qualifying Marks ) 40 प्रतिशत निर्धारित है।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 भाग (1 अंक) ऋणात्मक अंकन (Negative Marking) किया जायेगा।
  • प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे रहेगी ।
Name of the Test Question Marks
Aptitude Test (Reasoning, Quantitative aptitude, GK) 30 90
Professional Knowledge (Subject specific) 70 210
Total 100 300

How To Apply Rajasthan Police University Recruitment 2022

ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 03.10.2022 मध्य रात्रि 12 बजे से 02.11.2022 को मध्य रात्रि 12 बजे तक विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर भरें जा सकते है (इसके उपरांत लिंक निष्क्रिय हो जाऐगा)। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना समय सीमा के भीतर ऑनलाईन आवेदन करे।

  • सर्वप्रथम अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.policeuniversity.ac.in पर उपलब्ध ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के सम्बन्ध में दिये गये दिशा-निर्देशों (Instructions for Applicants) एवं विस्तृत विज्ञापन का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेंवे।
  • विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.policeuniversity.ac.in के Home page पर जाकर SFSL Recruitment Exam 2022 पर click करें
  • Click करने के उपरान्त एक नयी screen / window खुलेगी। जहां Apply online option पर click करें।
  • अपने आवेदन को Register करने के लिए “CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION” पर click करें एवं अपना नाम, email Id एवं Contact No. डालें।
  • इसके उपरान्त एक Provisional Registration Number एवं Password सिस्टम द्वारा जेनेरेट किया जायेगा एवं स्क्रीन पर दिखाई देगा। आवेदक अपना Provisional Registration Number तथा Password कही पर लिख लें। Provisional Registration Number एवं Password आवेदक को ई-मेल एवं SMS के माध्यम से भी भेजा जायेगा।

राजस्थान पुलिस यूनिवर्सिटी भर्ती ऑनलाइन आवेदन कैसे भरे ?

  • आवेदक Application Form को अंतिम रूप से submit करने से पहले “Save & Next” सुविधा के माध्यम से अपने द्वारा भरी गई सभी सूचनाओं को verify कर ले एवं अगर जरुरत हो तो modify भी कर सकता है।
  • सभी आवेदकों को सलाह दी जाती है कि अपना application form ध्यान से भरें एवं सभी भरी सूचनाओं को अंतिम रूप से जमा करने से पहले verify कर ले। “Complete Registration” पर click करने के उपरान्त application form में कोई भी परिवर्तन नही किया जा सकेगा तथा ना ही वि.वि. द्वारा ऐसी किसी request को स्वीकार किया जायेगा ।
  • आवेदक का स्वयं का नाम, माता-पिता/पति का नाम आदि की spelling वो ही लिखें जो Certificate / Marksheet / Identity Card आदि मे है। इसमे किसी तरह की विसंगति पाये जाने पर आवेदक को disqualify कर दिया जायेगा ।
  • इसके उपरान्त आवेदक इस विज्ञापन में दी गई guidelines के अनुसार अपनी फोटो एवं हस्ताक्षर को scan करके upload करने के लिए आगे बढ़ें।
  • आवेदन पत्र पूर्ण भरने के उपरान्त “Preview” टैब पर click कर अपने application form को देखें एवं सभी सूचनाओं को एक बार पुनः देख लें कि ठीक से भर दी गई है। पूरे आवेदन पत्र को verify करने के उपरान्त ही “Complete Registration” टैब पर click कर अपना आवेदन submit करें।
  • इसके उपरान्त “Payment” टैब पर click करें एवं आवेदन शुल्क (application fee) के भगतान हेतु आगे बढ़ें।
  • इसके उपरान्त “Submit” बटन पर click कर अपना आवेदन अंतिम रूप से submit करें।
  • अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के पश्चात् आवेदन पत्र व परीक्षा शुल्क रसीद की हार्ड कॉपी का प्रिन्ट आवश्यक रूप से निकाल लेंवे।

Rajasthan Police University Recruitment 2022 Important Links

Rajasthan Police University Recruitment 2022 Online Form Start 04/10/2022
Rajasthan Police University Recruitment 2022 Last date 02/11/2022
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
 Telegram Click Here
 Home Click Here

[faq-schema id=”14947″]

Must Read These Article

  • Posts not found