REET 2022 Exam Date
रीट 2022 परीक्षा तिथि हुई घोषित । बजट मे की घोषणा । (REET 2022 Exam Date) : राजस्थान मे रीट लेवल 2 परीक्षा को किया रद्द । हाल ही राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने रीट पेपर लीक प्रकरण के बाद राजस्थान मे रीट लेवल 2 की परीक्षा रद्द कर दी । इसके साथ ही आगामी वर्ष मे होने वाली रीट 2022 के लिए पदों की संख्या बढ़ाकर 62000 कर दी । मुख्यमंत्री ने पहले रीट 2022 के लिए 20000 पदों की घोषणा की थी । जिसकी परीक्षा मई 2022 मे संभावित थी । लेकिन पेपर रद्द के बाद दुबारा से नए सिरे से परीक्षा कराए जाने की वजह से नई रीट 2022 की परीक्षा तिथि मे बदलाव किया गया ।
रीट भर्ती 2022 62000 पदों पर किस तरह से आयोजित करवाई जाएगी कब परीक्षा होगी ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे इन सब के बारे में हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप विस्तार से जानकारी बताई है।
REET Exam Date 2022
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि रीट लेवल वन और लेवल टू मिलाकर कुल 62000 पदों पर भर्ती की जाएगी level-1 के 15000 पद अलग रह जाएंगे पहले की तरह ही एलिजिबिलिटी टेस्ट लेंगे दूसरा पेपर में सिलेबस वही रहेगी विषय वार अलग से एग्जाम करवाया जाएगा एलिजिबिलिटी टेस्ट के साथ भर्ती परीक्षा होगी रीट भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन मई में शुरू हो सकते हैं।
रीट 2022 परीक्षा कब आयोजित करवाई जाएगी
रीट की परीक्षा कब आयोजित करवाई जाएगी । रीट की परीक्षा के लिए अशोक गहलोत ने बजट मे एग्जाम की तारीख की घोषणा की । रीट 2022 परीक्षा अब जुलाई 2022 मे आयोजित कारवाई जाएगी । 26 और 27 सितंबर को इस परीक्षा का आयोजन किया गया था इसमें करीब 23 लाख से अधिक अभ्यर्थी भाग लिए थे । रीट 2022 के कुल 62000 पदों के लिए आयोजित होगी परीक्षा 23-24 जुलाई 2022 को आयोजित होगी ।
Rajasthan Budget Live Update: जुलाई 2022 में होगी रीट परीक्षा, पुराने अभ्यर्थियों से आवदेन शुल्क नहीं लिया जाएगा, पदों की संख्या 32 हजार से बढ़ाकर 62000 ।
REET 2022 Pattern | Click Here |
REET 2022 Selection Process | Click Here |
REET 2022 Exam Agency | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |