Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET 2022 Normalization : रीट 2022 परीक्षा मे होगा नॉर्मलाइजेशन । जाने कैसे होता है नॉर्मलाइजेशन ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET 2022 Normalization

रीट 2022 नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया ( REET 2022 Normalization ) : रीट परीक्षा 2022 का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा 18 अप्रैल 2022 से 18 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे है । रीट 2022 परीक्षा का आयोजन 23-24 जुलाई 2022 को किया जाएगा । रीट 2022 विज्ञापन मे बिन्दु संख्या 07:10 पर परीक्षा विभिन्न दिनांकों व विभिन्न पारियों मे आयोजित होने के कारण प्रत्येक पारी मे अलग अलग प्रश्न पत्र सेट द्वारा आयोजित की जाएगी । परीक्षा परिणाम तैयार करने मे यथा आवश्यकता रीट कार्यालय नॉर्मलाइजेशन अर्थात स्केलिंग प्रक्रिया अपना सकता है ।

REET 2022 Normalization, REET Result 2022 Criteria, REET Scaling Normalization Process, रीट मे नॉर्मलाइजेशन कैसे होगा, REET 2022 Minimum Passing Marks
REET 2022 Normalization

परीक्षा की प्रत्येक तिथि में कई पारियों का आयोजन किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा की प्रत्येक पाली में प्रश्नपत्रों के विभिन्न सेटों का उपयोग करेगा। इस परीक्षा के सभी हितधारकों के ध्यान में लाया जाता है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की गई है कि प्रश्नों का कठिनाई स्तर और पाठ्यक्रम का कवरेज प्रत्येक प्रश्न पत्र सेट में तुलनीय बना रहे। इसके अलावा, निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए, बोर्ड प्रश्न पत्रों के विभिन्न सेटों के कठिनाई स्तर में भिन्नता, यदि कोई हो, के लिए स्कोर सामान्यीकरण प्रक्रिया अपना सकता है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बताया जा रहा है कि नॉर्मलाइजेशन विधि के माध्यम से रीट 2022 परिणाम और कटऑफ अंकों की गणना कैसे की जाएगी। विभिन्न श्रेणियों (जनरल / ओबीसी / एससी / एसटी) के लिए न्यूनतम योग्यता अंक और उत्तीर्ण प्रतिशत कितनी रहेगी ।

REET Cut Off Marks Criteria

रीट कट-ऑफ विभिन्न कारकों के आधार पर तय किया जाएगा जो हैं:

  • रीट परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों की संख्या
  • रीट परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता अंक
  • रीट परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या
  • पेपर -1 और पेपर -2 का कठिनाई स्तर

REET 2022 Normalization Notification : नॉर्मलाइजेशन के प्रमुख प्रभाव क्या है ?

  • जो उम्मीदवार ये सोचता है की उन्होंने ने अपनी पाली में न्यूनतम अंक प्राप्त किये है वे भी उच्च अंक प्राप्त कर सकते है.
  • जो उम्मीदवार सोचते है की उच्च अंक प्राप्त कर सकते है वे वास्तव में कम सामान्यकृत अंक प्राप्त करेंगे.
  • उम्मीदवारों का चयन के लिए बहुत तेज़ और आसान प्रक्रिया होगी.
  • कठिन और आसान स्तर के साथ परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अब एक समान देखा जायेगा.
  • अलग अलग पारियो के आधार पर अब कोई भिन्नता नहीं होगी.

REET 2022 Minimum Passing Marks

रीट 2022 में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 60%, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 55%, इसके अलावा समस्त क्षेत्र की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं एवं भूतपूर्व सैनिक के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 50%, और दिव्यांग श्रेणी के लिए 40%, जबकि सहरिया जनजाति के लिए 36% रहेंगे ।

Category Minimum Passing Marks
General 60%
OBC 55%
MBC 55%
EWS 55%
SC 55%
ST 55%
ST (TSP) 36%
Widow, Divorcee & Ex. Army 50%
Sahariya 36%
PH 40%

REET 2022 Result Criteria : Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

कक्षा 1 से 5 (स्तर – प्रथम) के शिक्षकों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं :- 

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा व प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा उत्तीर्ण/अध्ययनरत होना चाहिए।
  • उम्मीदवार कम से कम 45% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण और एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया), विनियमन, 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल के डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या अध्ययनरत
  • स्नातक व प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा में उतीर्ण या इसके अंतिम वर्ष में अध्ययनरत
  • 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक और शिक्षा शास्त्र में 2 साल के डिप्लोमा में उत्तीर्ण या अध्ययनरत
  • 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री और एजुकेशन (बी.एड) में 2 साल की स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

कक्षा 6 से 8 (स्तर – द्वितीय) के शिक्षकों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं :-

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बीएड) में उतीर्ण या दो वर्षीय बीएड के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत
  • Minimum 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक एवं चार वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र स्नातक (B.El.Ed) में उतीर्ण या इसके अंतिम वर्ष में अध्ययनरत
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक एवं चार वर्षीय स्नातक B.A.Ed / B.Sc.Ed में उतीर्ण या इसके अंतिम वर्ष में अध्ययनरत
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक एवं एक वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) में उतीर्ण या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत

REET 2022 Normalization

रीट 2022 की सभी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सप्प / टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करे ।

REET Admit Card 2022 Download Link Click Here
How to Check REET Form Number 2022 Click Here
REET 2022 Revised Exam Date Schedule Click Here
REET 2022 Exam Instructions Click Here
How to Check REET Exam Center City Click Here
REET Normalization 2022 Click Here
REET 2022 Free Travel Click Here
REET 2022 Model Test Paper Click Here
REET 2022 Official Website reetbser2022.in
Telegram Click Here
Home Click Here

Must Read These Article

  • Posts not found