Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Mains Document Verification FAQ 2023 रीट मैंस दस्तावेज सत्यापन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले जरूर देखे ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Mains Document Verification FAQ 2023

दस्तावेज सत्यापन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले जरूर देखे (REET Mains Document Verification FAQ 2023, REET Mains Level 1 Online Registration FAQ 2023, REET Mains Level 2 Online Registration 2023, REET Mains Documents Verification FAQ 2023, REET Level 1 Frequently Asked Questions, REET DV Online Form FAQs, REET Online Registration FAQs, राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2023-24 के संबंध में रीट लेवल 1 दस्तावेज सत्यापन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु विभाग ने अभ्यर्थियों द्वारा  पूछे जाने वाले प्रश्नों या शंकाओं के निवारण के लिए शिक्षा विभाग ने कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन जारी किया है जिससे संबंधित जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई है।

REET Mains Document Verification FAQ 2023
REET Mains Document Verification FAQ 2023

REET Mains Document Verification FAQ 2023 Guideline

प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती – 2022 / उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती – 2022 में NTSP तथा TSP क्षेत्र हेतु सामान्य शिक्षा / विशेष शिक्षा अन्तर्गत अध्यापक लेवल प्रथम एवं अध्यापक लेवल द्वितीय के लिए प्रारम्भिक पात्रता जांच के सम्बन्ध में निम्नानुसार दिशा-निर्देश प्रसारित किये जाते है :-

प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2022 अन्तर्गत NTSP तथा TSP क्षेत्र हेतु सामान्य शिक्षा / विशेष शिक्षा अन्तर्गत अध्यापक लेवल-प्रथम एवं अध्यापक लेवल द्वितीय के पदों पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर पात्रता जांच हेतु पदवार / विषयवार दो गुणा अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया गया है। इस सूची में नाम आ जाने मात्र से कोई अभ्यर्थी चयन / नियुक्ति का अधिकारी नहीं होगा। पंचायती राज नियम-1996, विज्ञप्ति संख्या – 12 / 2022 दिनांक 16.12.2022 एवं 13/2022 दिनांक 16.12.2022 तथा बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार पात्र पाये जाने पर अभ्यर्थी के नाम पर अन्तिम चयन हेतु विचार किया जायेगा।

अभ्यर्थियों की पात्रता जांच सम्बन्धी कार्य सम्बन्धित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा द्वारा निर्धारित दिनांक व स्थान पर अभ्यर्थी के व्यक्तिशः उपस्थित होने पर शालादर्पण पोर्टल के https://rajshaladarpan.nic.in/staff selection मॉड्यूल के माध्यम से किया जायेगा। पंचायती राज नियम 277 (क) के अनुसार पात्रता के संबंध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ( प्राधिकरण अभिकरण ) का विनिश्चय अंतिम होगा ।

अभ्यर्थी को दस्तावेज़ सत्यापन स्थान एवं दिनांक की जानकारी, उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में भरे गए मोबाइल व ईमेल आईडी पर प्रेषित की जाएगी। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी शाला दर्पण पोर्टल पर भी स्थान, दिनांक एवं समय की जानकारी प्राप्त कर सकता है, इस हेतु अभ्यर्थी को शालादर्पण मॉड्यूल https://rajshaladarpan.nic.in/staff selection पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 02 जुलाई 2023 को प्रातः 07 बजे से प्रारंभ होगी। इसके संबंध में FAQ यूजर मेनूएल लिखित रूप में उक्त पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाईन आवेदन में भरे गये Mobile Number तथा E-Mail पते पर SMS व E-Mail के माध्यम से आवश्यक सूचनाऐं प्रेषित की जायेंगी, अतः समस्त अभ्यर्थियों को निर्देश दिये जाते है कि वे इन्हें निरन्तर चैक करें एवं प्रेषित निर्देशों की पालना करें। अभ्यर्थी के Mobile Number व E-Mail बन्द होने पर विभाग का कोई दायित्व नहीं होगा। यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा आवेदन करते समय गलत मोबाइल नंबर प्रविष्ट कर दिये गए है तो निदेशालय में उपस्थित होकर मोबाइल परिवर्तित करवा सकते है ।

दस्तावेज सत्यापन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा द्वारा दस्तावेज सत्यापन / पात्रता जांच हेतु https://rajshaladarpan.nic.in/staff selection पोर्टल पर दिनांक एवं स्थान का निर्धारण किया जायेगा जो सम्बन्धित अभ्यर्थी की लॉगिन में प्रदर्शित होगा। सूचीबद्ध किये गये सभी अभ्यर्थी शालादर्पण पोर्टल पर प्रतिदिन लॉगिन आई.डी. से लॉगिन कर दस्तावेज सत्यापन की दिनांक एवं समय के सम्बन्ध में अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करते रहे।

दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया आवेदन में अंकित गृह जिले अथवा नजदीक के जिले में किया जाएगा, राज्य से बाहर के समस्त अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ जिला शिक्षा अधिकारी ( मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर द्वारा निर्धारित स्थान व दिनांक को किया जाएगा । किसी अभ्यर्थी का एक से अधिक पद पर सूचीबद्ध होने पर उसकी प्रार्थना पर उसका एक ही दिन में दस्तावेज़ सत्यापन करवाया जा सकेगा, इस हेतु अभ्यर्थी को प्रत्येक पद हेतु दस्तावेजों के पृथक-पृथक सेंट प्रस्तुत करने होंगे ।

दस्तावेज़ सत्यापन के समय अभ्यर्थी को ऑनलाईन आवेदन पत्र, विस्तृत आवेदन सह परीनिरीक्षा प्रपत्र, शैक्षिक व प्रशैक्षिक योग्यता, मूल निवास सम्बन्धित वर्ग प्रमाण पत्र ( OBC / EWS/MBC/SC/ST/SAH), विशेष श्रेणी (विधवा / परित्यक्ता/ भूतपूर्व सैनिक / उत्कृष्ट खिलाड़ी / दिव्यांग) का सक्षम स्तर से जारी प्रमाण पत्र, स्वघोषणा पत्र एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र को स्वःप्रमाणित करते हुए संलग्न चैकलिस्ट को भरकर 02 सैट में वांछित मूल दस्तावेजों के साथ सत्यापन दल को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, मूल दस्तावेजों के अभाव में किसी अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।

REET Mains DV Online Registration FAQs

अभ्यर्थी को संलग्न चैकलिस्ट में उल्लेखित दस्तावेजों की स्वहस्ताक्षरित छाया प्रतियां क्रमानुसार व्यवस्थित कर चैकलिस्ट सहित दस्तावेज सत्यापन दल को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी को चैकलिस्ट व समस्त प्रकार की स्वघोषणाएं मूल हीं प्रस्तुत करनी अनिवार्य होगी।

एक से अधिक पदों के लिए सूचीबद्ध अभ्यर्थी को प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक स्वप्रमाणित सैट तैयार कर सत्यापन दल का देना होगा एवं प्रत्येक पद हेतु दस्तावेजों की प्रारम्भिक जांच करायेगा, यदि अभ्यर्थी 01 पद हेतु पात्रता जांच कराता है व अन्य पद / पदों हेतु पात्रता की जांच नही करवाता है तो अन्तिम चयन के समय केवल उस पद हेतु विचार किया जायेगा जिस पद हेतु पात्रता जांच करवाई गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा द्वारा निर्धारित दिनांक को दस्तावेजों की पात्रता जांच में अनुपस्थित रहने पर अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार रहेगा।

यदि कोई अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन हेतु अपूर्ण / अधूरे दस्तावेजों सहित जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा द्वारा निर्धारित दिनांक को उपस्थित होता है, तो उसे दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जायेगा। सत्यापन दल द्वारा लगाये गये आक्षेप पूर्ति हेतु सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा द्वारा पुनः निर्धारित की गई दिनांक में ही उसको दस्तावेजों की पात्रता जांच करवानी होगी, उक्त निर्धारित दिनांक के उपरान्त अभ्यर्थी को बाद में दस्तावेज सत्यापन हेतु कोई अवसर नहीं दिया जायेगा ।

अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित होने के लिए किसी भी प्रकार का किराया भत्ता आदि देय नहीं होगा ।

अभ्यर्थी को किसी प्रकार की सूचना / मार्गदर्शन की आवश्यकता हो तो, दस्तावेज सत्यापन के लिए निर्धारित अवधि के कार्य दिवसों में प्रातः 09:30 बजे से सायं 06:00 बजे तक सम्बन्धित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा के द्वारा स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष पर सम्पर्क कर सकते हैं। कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर बोर्ड की वेबसाईट एवं शालादर्पण पोर्टल पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी आवश्यक होने पर निदेशालय प्रारम्भिक शिक्षा, बीकानेर / शालादर्पण प्रकोष्ठ जयपुर में गठित कंट्रोल रूम पर निम्नानुसार संपर्क कर सकते है –

पोर्टल पर पंजीकरण संबंधी समस्या हेतु0141-2700872, 9773342610
दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में समस्या / शंका समाधान हेतु9773342608, 9773342609

REET Mains Document Verification FAQ 2023 Important Link

REET Mains Document Verification Online Registration 2023Click Here
REET Mains DV Guideline PDF 2023Click Here
REET Mains Level 1 Result 2023Click Here
REET Mains Level 2 Result 2023Click Here
REET Mains Level 1 Cut Off 2023Click Here
REET Mains Level 2 Cut Off 2023Click Here
Document ListClick Here
HomeClick Here
Join TelegramClick Here