REET Mains Level 1 Counselling Calendar 2023
रीट लेवल 1 कॉउन्सलिंग कैलंडर 2023, REET Mains Level 1 Counselling Calendar 2023, REET Mains Level 1 Counselling Schedule 2023, REET Mains Level 1 Counselling Date 2023, REET Main Exam Level 1 Counselling Calendar 2023, REET Main Exam Level 1 Counselling Schedule 2023, REET Main Exam Level 1 Counselling Date 2023, राजस्थान मे लेवल 1 के लिए चयनित अभ्यर्थियों के लिए प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने कॉउन्सलिंग कैलंडर जारी कर दिया है । शिक्षा विभाग ने 10 सितंबर 2023 को रीट लेवल 1 जिला आवंटन लिस्ट व कॉउन्सलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया है ।
आपको बता दे राजस्थान कर्मचारी चयन वार्ड, जयपुर द्वारा प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2022 के अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक, लेवल – प्रथम (सामान्य तथा विशेष शिक्षा) के पदों पर वर्गवार विज्ञापित पदों के अनुसार अभ्यर्थियों का अन्तिम रूप से चयन कर दिनांक: 31.08.2023 को परिणाम जारी किया गया है । विभाग द्वारा उक्त जारी परिणाम के क्रम में आदेश दिनांक: 10.09.2023 द्वारा अन्तिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति एवं पदस्थापन हेतु क्षेत्रवार / पदवार जिले आवण्टित किये गये हैं।
REET Mains Level 1 Counselling Calendar 2023
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 के अंतर्गत अनुसूचित और गैर अनुसूचित क्षेत्र में लेवल प्रथम में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के लिए अस्थाई प्रोविजनल नियुक्ति तथा पदस्थापन के संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं । अभ्यर्थियों के लिए कॉउन्सलिंग कैलेंडर जारी किया है । जिसके अनुसार चयनित अभ्यर्थियों के लिए कॉउन्सलिंग कार्यक्रम 14 सितंबर से 26 सितंबर 2023 तक चलेगा ।
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम सामान्य शिक्षक/ विशेष शिक्षक के अन्तर्गत जिले को आवंटित अंतरिम रूप से चयनित एवं पात्र अभ्यर्थियों के नियुक्ति / पदस्थापन स्थान आवंटन हेतु काउंसलिंग दिनांक 14 सितंबर 2023 से दिनांक 26 सितंबर 2023 तक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आयोजित की जा रही है।
REET Mains Level 1 Counselling Calendar 2023 Schedule
उक्त अध्यापक सीधी भर्ती, 2022 अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक, लेवल-प्रथम, सामान्य शिक्षा / विशेष शिक्षा के पदों पर प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों की उपर्युक्त उल्लिखित दिशा-निर्देशों की पालना करते हुवे नियुक्ति एवं पदस्थापन के सम्बन्ध में अग्रांकित कलेण्डर के अनुसार कार्यवाही की जावे
विवरण | तिथि |
---|---|
सम्बन्धित मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद द्वारा मेरिट से प्राप्त नवचयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का नियमों एवं विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षण उपरान्त पात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना । | 14.09.2023 से 16.09.2023 |
काउंसलिंग / पदस्थापन हेतु उपलब्ध अभ्यर्थियों की अन्तिम सूची तैयार करना। | 16.09.2023 |
सम्बन्धित मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद द्वारा पात्र अभ्यर्थियों की सूची काउंसलिंग हेतु सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय). प्रारम्भिक शिक्षा को उपलब्ध कराना । | 17.09.2023 |
जिशिअ (मु.), प्राशि द्वारा विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार शाला दर्पण पोर्टल पर जिले की लॉगिन पर उपलब्ध अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार काउंसलिंग हेतु रिक्त पदों को अपलोड करना । | 18.09.2023 |
जिशिअ (मु.), प्राशि द्वारा विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार काउंसलिंग के लिये रिक्त पदों एवं अभ्यर्थियों की वरीयता सूचियों का प्रकाशन किया जाना । | 19.09.2023 |
जिशिअ (मु.), प्राशि द्वारा विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार काउंसलिंग हेतु अभ्यर्थियों से विद्यालयों का विकल्प भरवाया जाकर विद्यालय आवंटन | | 20.09.2023 से 22.09.2023 तक |
जिला स्थापना समिति से अनुमोदन उपरान्त नियुक्ति / पदस्थापन आदेश जारी करना । | 23.09.2023/ 26.09.2023 |
रीट लेवल 1 अध्यापक नियुक्ति के समय आवश्यक दस्तावेज लिस्ट
रीट मैंस लेवल 1 मे चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति के समय आवश्यक डॉक्युमेंट्स तैयार कर लेवें । व नियुक्ति के समय इन दस्तावेजों को साथ लेकर जाए ।
- पुलिस द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र
- चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
- 01 जून 2002 के बाद 2 से अधिक संतान नहीं होने का 50 रुपये के स्टाम्प पर शपथ पत्र
- धूम्रपान/मद्यपान व गुटखा नहीं खाने का वचनबद्ध प्रपत्र
- दहेज नहीं लेने का शपथ पत्र
- शैक्षिक / प्रशैक्षिक योग्यता व प्रमाणपत्र वैद्य का 50 रुपये के स्टाम्प पर शपथ पत्र
REET Mains Level 1 Counselling Calendar 2023 Important Links
REET Mains Level 1 Counselling Calendar 2023 | Click Here |
REET Level 1 District Allotment List PDF 2023 | Click Here |
REET Mains Level 1 Final Result 2023 | Click Here |
REET Mains Level 1 Final Cut Off 2023 | Click Here |
REET Mains Level 2 Final Result 2023 | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |