REET Mains Level 2 Score Card 2023
रीट मैंस लेवल 2 स्कोर कार्ड 2023, REET Mains Level 2 Score Card 2023, REET Mains Level 2 Marks 2023, REET Main Exam Level 2 Score Card Kaise Check Kare, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अध्यापक भर्ती परीक्षा 2023 के तहत रीट मुख्य परीक्षा 2023 लेवल 2 का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित रीट मैंस लेवल 2 की परीक्षा मे शामिल सभी अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा मे आए प्राप्तांक जारी कर दिए है । बोर्ड रीट मैंस लेवल 2 विषय वाइज़ मार्क्स जारी कर रहा है ।
आपको बता दे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट अध्यापक भर्ती परीक्षा 2023 के 48000 पदों के लिए 25 फरवरी 2023 से 01 मार्च 2023 तक लेवल 1 व लेवल 2 के सभी विषयों की परीक्षा का आयोजन किया गया । परीक्षा समाप्ति के बाद बोर्ड रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 का रिजल्ट 2023 विषय वाइज़ जारी किया जा रहा है । अब बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक भी जारी कर दिए है । आप नीचे REET Mains Level 2 Subject Wise Score Card 2023 चेक कर सकते है ।
REET Mains Level 2 Score Card 2023 Kab Jari Hoga
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा 2023 (REET Mains Level 2 Result 2023) के 28000 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 01 मार्च 2023 तक किया गया था। यह परीक्षा सुबह 09:30 बजे से 12:00 बजे तथा 03:00 बजे से 05:30 बजे तक आयोजित की गई थी। जिसका रिजल्ट 02 जून 2023 से विषय वाइज़ जारी किया जा रहा है । अब अभ्यर्थियों को लेवल 2 के मार्क्स का इंतजार है । अब उनका भी इंतजार खत्म हो गया है आज बोर्ड द्वारा रीट मैंस लेवल 2 सामाजिक अध्ययन विषय के रिजल्ट मार्क्स 2023 जारी कर दिया है ।
Latest Update- अभ्यर्थी रीट मैंस सामाजिक अध्ययन स्कोर कार्ड जारी होने के बाद से अन्य विषयों के स्कोर कार्ड का भी इंतजार कर रहे है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट मैंस परीक्षा के अन्य विषयों का स्कोर कार्ड इस सप्ताह मे जारी किया जा सकता है । बोर्ड द्वारा इस वीक मे विज्ञान गणित और अंग्रेजी विषयों के स्कोर कार्ड जारी होने की पूरी संभावना है । बोर्ड द्वारा आज शाम तक इन दोनों विषयों के स्कोर कार्ड जारी किए जा सकते है अन्यथा परसों शुक्रवार को जारी होने की पूरी संभावना है ।
How to Check REET Mains Level 2 Score Card 2023
- सबसे पहले आपको REET Mains Level 2 Marks 2023 की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद में आपको News Notification के सेक्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको Primary School Teacher (Level-2 ) 2022 : Marks Sheet Subject Wise पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर आपको Exam Type, Application Number और जन्म तिथि दर्ज करनी है ।
- इसके बाद नीचे Captcha Code डालकर Get Result लिंक पर क्लिक करना है ।
- अब आपके सामने आपका रिजल्ट दिखाई देगा।
- इस रिजल्ट का एक प्रिंट आउट होगा से निकाल ले ताकि भविष्य में काम आ सके।
How to Check REET Mains Level 2 Marks 2023
- अभ्यर्थी रीट मैंस लेवल 2 नेम वाइज़ रिजल्ट देखने के लिए नीचे दी गई प्रोसेस का पालन करे ।
- सबसे पहले अभ्यर्थी को sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।
- यहाँ पर एसएसओ मे लॉगिन करना होगा ।
- लॉगिन करने के बाद अभ्यर्थी को Recruitment Portal पर क्लिक करना होगा ।
- यहाँ पर ऊपर दी गई मेनू मे My Recruitment टैब पर क्लिक करे ।
- इसमे आपके द्वारा आज तक भरे गए सभी आवेदन दिखाई देंगे ।
- इसमे मेनू Result सेक्शन पर क्लिक करे ।
- यहाँ पर आपको Primary School Teacher (Level-2) 2022-(RSSB) के सामने Get Result लिंक शो होगा ।
- अभ्यर्थी को Get Result लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपके सामने आपके रिजल्ट का पेज खुल जाएगा ।
- जिसमे आपके प्राप्त अंक दिखाई देंगे ।
- इस प्रकार से आप REET Mains Level 2 Result Name Wise चेक कर सकते है ।
REET Mains Level 2 Score Card 2023 Direct Link
Read Also: REET Mains Level 2 Result 2023 रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 रिजल्ट विषय वाइज़ यहाँ से करें चेक ।
रीट मैंस लेवल 2 स्कोर कार्ड कब जारी होगा ? | 16 June 2023 |
REET Mains Level 2 Score Card 2023 Link | Click Here |
REET Mains Level 2 Name Wise Result Marks 2023 | Click Here |
REET Mains Level 1 Result 2023 PDF | Click Here |
REET Mains Level 1 Cut Off Marks 2023 | Click Here |
REET Mains Level 2 Result 2023 Link | Click Here |
REET Mains Level 2 Cut Off Marks 2023 | Click Here |
Telegram | Click Here |
Website | Click Here |
Must Read These Article