REET Syllabus PDF in Hindi Download
रीट 2022 सिलेबस लेवल 1 व लेवल 2 पीडीएफ़ यहाँ से डाउनलोड करे । (REET Syllabus PDF in Hindi Download) : राजस्थान मे आगामी महीनों मे होने वाली रीट 2022 परीक्षा 46500 पदों के लिए आयोजित की जाएगी । पहले यह परीक्षा 20000 पदों के प्रस्तावित थी लेकिन राज्य सरकार द्वारा रीट 2021 लेवल 2 की परीक्षा पेपर लीक के कारण रद्द कर दी । इसके बाद मुख्यमंत्री महोदय ने रीट 2021 के 16500 पद व रीट 2022 के 20000 पदों को शामिल करने के बाद इनमे 10000 पदों को और जोड़ कर कुल 46500 पदों पर भर्ती आयोजित करने की घोषणा की । रीट 2022 परीक्षा 23 – 24 जुलाई मे आयोजित होने के आसार है ।
रीट 2022 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले रीट 2022 सिलेबस की जानकारी होना आवश्यक है । हम आपके लिए यहाँ पर रीट लेवल 1 सिलेबस के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे है । आपको बता दे रीट 2022 परीक्षा के बाद शिक्षक भर्ती के लिए अलग से पेपर का प्रावधान किया है । यानि कि अब रीट 2022 परीक्षा के आधार पर शिक्षक पद पर चयन नहीं किया जाएगा । रीट 2022 परीक्षा को पात्रता परीक्षा माना जाएगा और शिक्षक भर्ती के लिए अलग से एक पेपर आयोजित होगा । जैसे 2012 – 2013 के अनुसार रीट के बाद से एक अलग पेपर होगा ।
शिक्षक भर्ती के दूसरे पेपर के आधार पर ही पूरे राजस्थान मे एक मेरिट लिस्ट जारी होगी । मेरिट लिस्ट मे चयनित अभ्यर्थी शिक्षक पद पर नियुक्ति के पत्र होंगे ।
REET 2022 Exam Pattern : रीट 2022 एग्जाम पैटर्न क्या होगा ?
REET 2022 Syllabus Exam Pattern | ||
Subject | Question | Marks |
Child Dovelopment and Pedagogy | 30 | 30 |
Language 1 | 30 | 30 |
Language 2 | 30 | 30 |
Environment and Math (L1)
Math & Science (L2) Social Studies (L2) |
60 | 60 |
Total | 150 | 150 |
REET Syllabus PDF 2022 in Hindi Download
REET 2022 परीक्षा मे उपर्युक्त एग्जाम पैटर्न होगा । जिसमे तीन भाग है वो कॉमन रहेंगे । बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र (शिक्षा मनोविज्ञान) से दोनों लेवल मे 30 प्रश्न पूछे जाएंगे । जिनका अंकभार 30 होंगे । वही भाषा 1 व 2 मे 30-30 प्रश्न दोनों लेवल मे पूछे जाएंगे । इनका भी अंकभार 30-30 होगा । इसके बाद लेवल 1 मे पर्यावरण अध्ययन व गणित से 60 प्रश्न पूछे जाएंगे । लेवल 2 गणित विज्ञान के शिक्षक पद के लिए गणित विज्ञान के 60 प्रश्न पूछे जाएंगे । लेवल 2 सामाजिक अध्ययन के शिक्षक पद के लिए सामाजिक अध्ययन के 60 प्रश्न पूछे जाएंगे । इनका अंकभार 60 होंगे । यानि पूरे पेपर मे कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके अंकभार 150 होंगे । ये पेपर सिर्फ पात्रता परीक्षा होगी । इसमे नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है ।
रीट 2022 सिलेबस पीडीएफ़ डाउनलोड करने के लिए नीचे टेबल मे दिए लिंक से विस्तृत सिलेबस डाउनलोड कर सकते है ।
रीट 2022 की सभी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम / व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन कर ले ।
REET 2022 Important Books | Click Here |
REET Level 1 Syllabus PDF | Click Here |
REET Level 2 Math Science Syllabus | Click Here |
REET Level 2 SST Syllabus | Click Here |
RTET 2011 & 2012 Paper | Click Here |
Join Telegram Channel for REET Exam | Join Now |
Official Website | Click Here |
|
Must Read These Article