Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

IRGY Nagar Palika Bharti 2022 : नगर पालिका व नगर निगम मे विभिन्न पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

IRGY Nagar Palika Bharti 2022

नगर पालिका व नगर निगम मे विभिन्न पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी (IRGY Nagar Palika Bharti 2022) : इस योजना से राजस्थान मे नगर पालिकाओं मे विभिन्न पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है। मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत लागू इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना (IRGY-URBAN) के प्रभावी क्रियान्वयन एवं प्रबन्धन हेतु नगर पालिकाओं (Rajasthan Nagar Palika Bharti 2022)में विभिन्न पदों पर संविदा आधार पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया जा रहा है । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  ( Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना  के क्रियान्वन के लिए नए दिशा-निर्देशों को मंजूरी दे दी गई है l राज० सरकार की अधिसूचना की अनुपालना में नगर पालिकाओं में कार्मिकों की नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई संविदा आधार पर / अनुबंध आधारित कार्मिकों का चयन करने हेतु इस योजना का आरंभ किया गया ।

IRGY Nagar Palika Bharti 2022, IRGY Nagar Nigam Bharti 2022, Rajasthan Nagar Palika Recruitment 2022, IGRY Nagar Palika Vacancy Form PDF, नगर पालिका भर्ती,
IRGY Nagar Palika Bharti 2022

मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत लागू इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना (IRGY URBAN Nagar Palika Recruitment 2022) के प्रभावी क्रियान्वयन एवं प्रबन्धन हेतु राजस्थान के सभी जिले की नगर परिषद् / नगर पालिकाओं में स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान जयपुर के पत्रांक (U)/2022-23/32911–943 दिनांक 12.05.2022, एस्टे / एम / एफ. 10 ( ) / आरएमए (टी) /डीएलबी / एफ. 56 (क) सीई / डीएलबी / IGRY 2022 / 3692-3724 दिनांक 31.05.2022 एवं एस्टे / एम / एफ. 10 ( ) / आरएमए (टी) / डीएलबी / 2022/ 5818–51 दिनांक 01.06.2022 द्वारा जारी स्वीकृति के क्रम में संलग्न परिशिष्ठ-1 में अंकित विवरण के अनुसार विभिन्न पदों पर संविदा आधार पर नियुक्ति हेतु निर्धारित प्रपत्र परिशिष्ठ-2 में आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

राजस्थान इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना मे पद विवरण 

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (IRGY-Urban) के लिए राजस्थान सरकार द्वारा जारी विभिन्न पदों के लिए भर्ती के लिए अनुमति दी है लेकिन उस मे से अब 1 पद हटा दिया गया है l तथा शेष पदों का विवरण निम्न प्रकार से है l

1. कनिष्ठ तकनीकी सहायक (डिग्री)
2. कनिष्ठ तकनीकी सहायक (डिप्लोमा)
3. लेखा सहायक
4. MIS मैनेजर
5. शहरी रोजगार सहायक
6. मशीन विथ मेन
7. MTS / होमगार्ड

IGRY Nagar Palika Bharti 2022 Education Qualification

Post Name शैक्षणिक योग्यता
कनिष्ठ तकनीकी सहायक (डिग्री) सिविल अभियांत्रिकी में डिग्री
कनिष्ठ तकनीकी सहायक (डिप्लोमा) सिविल अभियांत्रिकी में डिप्लोमा
लेखा सहायक बी.कॉम / सी. ए. इन्टरमिडियेट (आई.पी.सी.) / ICWA (इन्टर) / कम्पनी सेकेण्डरी (इन्टर)
MIS मैनेजर BCA
शहरी रोजगार सहायक स्नातक + RSCIT कोर्स उत्तीर्ण
मशीन विथ मेन 12th + RSCIT
MTS / होमगार्ड 8th / 10th / 12th + Basic Computer

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना नगर पालिका भर्ती 2022 सेलेरी 

Post Name मानदेय प्रति माह
कनिष्ठ तकनीकी सहायक (डिग्री) 20000/-
कनिष्ठ तकनीकी सहायक (डिप्लोमा) 20000/-
लेखा सहायक 12000/-
MIS मैनेजर 12000/-
शहरी रोजगार सहायक 7500/-
मशीन विथ मेन 8200/-
MTS / होमगार्ड 7500/-

नगर पालिका भर्ती 2022 आयु सीमा

1 जनवरी 2023 को आवेदन की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष मान्य होगी। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (IRGY-Urban) के लिए नगर निकाय द्वारा जारी विभिन्न पदों के लिए भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा मे विशेष वर्गों को आयु सीमा मे 5 वर्ष / 10 वर्ष छूट दी गई है । विस्तृत जानकारी के लिए विज्ञप्ति का अवलोकन करें ।

न्यूनत्तम आयु  21 वर्ष 
अधिकत्तम आयु 40 वर्ष

नगर पालिका भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें ।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (IRGY-Urban) के लिए संबंधित जिले की नगर निगम / नगर परिषद / नगर पालिका के विभिन्न पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे गए है । इच्छुक अभ्यर्थी विज्ञप्ति मे दी गई अंतिम तिथि तक व्यक्तिगत / डाक / ईमेल से ऑफलाइन आवेदन कर सकते है । आवेदन फॉर्म का संबंधित जिले की विज्ञप्ति के साथ दिया गया है । आवेदन फॉर्म का प्रिन्ट निकलवा कर मांगी गई जानकारी भरकर जमा करवा दे ।

How to Apply IRGY Nagar Palika Bharti 2022

अभ्यर्थी को अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जिसमें आवेदित पद का नाम, पिता / पति का नाम, जाति, मूल निवासी, आयु, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, स्थायी पता, वर्ग जिसके लिये आवेदन किया गया है, मोबाईल नम्बर, ई-मेल आईडी आदि का अंकन करते हुए तथा जाति, मूल निवासी, आयु, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, स्थायी पता, वर्ग तथा सन्तान संबंधी घोषणा-पत्र आदि सभी दस्तावजों की स्वयं प्रमाणित प्रतिलिपि संलग्न करेगें।

नगर पालिका भर्ती 2022 के लिए आवश्यक शर्ते

  • राज्य सरकार के द्वारा इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना के अन्तर्गत समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश इस विज्ञप्ति का भाग माने जायेगें।
  • इस योजना का प्रशासनिक विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान सरकार है।
  • इस योजनान्तर्गत उक्त संविदा पदों के वर्ग के वर्गीकरण एवं संविदा अनुबन्ध के संबंध में कार्मिक विभाग, राजस्थान सरकार के द्वारा समय-समय पर जारी अधिसूचना/ आदेश / परिपत्र आदि के द्वारा प्रदत्त विभिन्न दिशा निर्देशों के तहत आरक्षण रोस्टर के अनुसार है।
  • उक्त संविदा सेवायें पूर्णतया अनुबंध पर आधारित है जिसकी अवधि वित्तीय 2022-23 वर्ष तक अर्थात् 31 मार्च, 2023 तक प्रथमतः प्रभावी होगी।
  • यदि सेवायें संतोषप्रद नहीं रहती है तो अनुबंधित कार्मिक को कभी भी अनुबंध समाप्ति कर सेवा से पृथक कर दिया जावेगा।
  • पदों की संख्या घटाई बढाई जा सकती है।
  • आरक्षित वर्ग के लिये राज्य सरकार के नियमानुसार पद आरक्षित होगें एवं विशेष योग्यजन हेतु नियमानुसार आरक्षण देय होगा।
  • किसी भी तरह का विवाद होने पर अन्तिम निर्णय जिला परियोजना समन्वयक का मान्य होगा तथा किसी भी तरह के विवाद कि स्थिति में न्यायिक क्षेत्र जिला मुख्यालय होगा।
  • संविदा भर्ती पूर्णतया मैरिट पर आधारित होगी। इसके लिए साक्षात्कार का कोई प्रावधान नहीं है।
  • संविदा अभ्यार्थियों के प्राप्त आवेदनों के आधार पर संविदा पदों की पदवार निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर मैरिट तैयार की जावेगी तथा सफल / चयनित अभ्यार्थीयों से अनुबंध उन्हें आवंटित संबंधित निकाय द्वारा किया जावेगा।
  • संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक के पद हेतु 80 प्रतिशत पद डिग्रीधारियों से तथा 20 प्रतिशत पद डिप्लोमाधारियों से भरे जावेगें।
  • एक अभ्यार्थी द्वारा केवल एक ही नगरीय निकाय में संविदा अनुबंध किया जावेगा अन्यथा सभी संविदा अनुबंध निरस्त कर दिये जायेगें।
  • OBC प्रमाण पत्र आवेदन की अन्तिम दिनांक 30.06.2022 से एक वर्ष से अधिक पुराना मान्य नहीं होगा एवं EWS का प्रमाण पत्र वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु वैध ही मान्य होगा।

Rajasthan IGRY Nagar Palika Bharti Important Rules

  • शहरी रोजगार सहायक संविदा पद हेतु स्नातक + RSCIT उत्तीर्ण होना आवश्यक है परन्तु मैरिट लिस्ट का संधारण केवल स्नातक डिग्री के प्राप्तांक के आधार पर ही किया जावेगा RSCIT हेतु का कोई प्रावधान नहीं रखा जायेगा।
  • संविदा भर्ती वरियता के आधार पर की जायेगी तथा पदवार सभी पदों के लिये कुल पदों की पृथक-पृथक कमशः 20 प्रतिशत पदों की प्रतीक्षा सूची तैयार की जावेगी।
  • संविदा भर्ती हेतु कोई आवेदन शुल्क देय नहीं है अर्थात् आवेदन निःशुल्क किया जायेगा।
  • संविदा भर्ती किये जाने के उपरांत नगरीय निकायों का आवंटन जिला कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक द्वारा पदवार वर्गानुसार लॉटरी से किया जावेगा।
  • संविदा से भरे जाने वाले पदों की संबंधित जिले की समस्त स्थानीय निकायों के लिये संविदा पदों के लिये की जा रही है।
  • आवेदक का राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा।
  • राजस्थान के अन्य पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षित पदों हेतु पात्र एवं उपयुक्त आवेदक उपलब्ध नहीं होने पर इन पदों को नियमानुसार सामान्य प्रक्रिया से भरा जायेगा।
  • महिला हेतु रिक्तियों का आरक्षण क्षैतिज प्रवर्गानुसार सामान्य महिला 20 प्रतिशत विधवा महिला 8 प्रतिशत एवं विवाह विधिन्न महिला 2 प्रतिशत होगा। महिला अभ्यार्थियों का आरक्षण उसके संबंधित प्रवर्ग में जिनकी वे महिला आवेदक है आनुपातिक रूप से समायोजित किया जावेगा।
  • स्पष्टीकरण किसी वर्ग अनारक्षित पद, सामान्य वर्ग / अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की पात्र एवं उपयुक्त महिला आवेदक उपलब्ध नहीं होने पर उस पद को उसी वर्ग के पुरुष आवेदक से भरा जावेगा। विवाहित महिला आवेदक का अपने पिता का नाम, निवास स्थान एवं आय के आधार पर जारी अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछडा वर्ग का नॉन किमीलियर का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा पति के नाम एवं आय के आधार पर जारी प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा।

IGRY Nagar Palika Bharti 2022 District Wise Notification

नगर निगम / नगर पालिका कुल पद  अंतिम तिथि  विज्ञप्ति लिंक
जयपुर 93 25 जुलाई 2022 Click Here
अजमेर 106 22 जुलाई 2022 Click Here
जोधपुर 100 25 जुलाई 2022 Click Here
नागौर 101 25 जुलाई 2022 Click Here
पाली 60 28 जुलाई 2022 Click Here
बाड़मेर 44 25 जुलाई 2022 Click Here
चुरू 80 18 जुलाई 2022 Click Here
टोंक 42 25 जुलाई 2022 Click Here
जालौर 23 26 जुलाई 2022 Click Here
बारां 41 25 जुलाई 2022 Click Here
सीकर 59 29 जुलाई 2022 Click Here
बूंदी 41 25 जुलाई 2022 Click Here
सवाई माधोपुर 34 31 जुलाई 2022 Click Here
दौसा 35 22 जुलाई 2022 Click Here
श्री गंगानगर 72 26 जुलाई 2022 Click Here
भरतपुर 84 29 जुलाई 2022 Click Here
राजसमंद 29 25 जुलाई 2022 Click Here
भीलवाड़ा 53 26 जुलाई 2022 Click Here

Important Link

Official Website Click Here
Telegram Click Here
Home Click Here

Must Read These Article

  • Posts not found