REET 2021 News 31 January 2022 : REET Paper Out Latest News
रीट पेपर आउट लेटेस्ट न्यूज (REET 2021 News 31 January 2022) : रीट 2021 पेपर आउट प्रकरण को लेकर विभिन्न समाचार पत्रों और ट्विटर से पेपर आउट से संबंधित महत्त्वपूर्ण सूचनाए आपको इस पोस्ट मे दी जा रही है । REET 2021 News 31 January 2022, REET Paper Out Latest News, REET Paper Out SOG Report, REET Paper Out CBI Janch, REET Paper Out News 31 January 2022
विभिन्न समाचार पत्रों मे प्रकाशित रीट पेपर लीक न्यूज 31 जनवरी 2022
प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कमेटी: रिटायर्ड हाईकोर्ट जज वीके व्यास अध्यक्ष,पूर्व RPSC चेयरमैन महेन्द्र कुमावत सदस्य, प्रिंसिपल सेक्रेट्री DOP सदस्य सचिव :-
रिटायर्ड हाईकोर्ट जज विजय कुमार व्यास और आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन महेन्द्र कुमावत। रीट पेपर लीक का मामले में किरकिरी होने के बाद प्रदेश सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं को बिना रुकावट पूरा करवाने के मकसद से हाई लेवल कमेटी गठित की है। राजस्थान हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस विजय कुमार व्यास की अध्यक्षता में बनाई गई यह कमेटी पूरी परीक्षा प्रक्रिया की स्टडी कर सरकार को सुझाव देगी।
कमेटी में पूर्व आईपीएस अधिकारी और आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन महेन्द्र कुमावत सदस्य और कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव सदस्य सचिव होंगे। यह कमेटी अलग-अलग पॉइंट्स पर स्टडी कर 45 दिनों में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार देर रात हुई हाईलेवल मीटिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं में पूरी गोपनीयता, नकल, पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के सुझाव देने के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में कमेटी बनाने के निर्देश दिए थे।
REET 2021 News 31 January 2022
पेपर की सुरक्षा और सीक्रेसी पर सुझाव देगी कमेटी : हाईलेवल कमेटी अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न बैंक बनाने, प्रश्न पत्र तैयार करने, प्रिटिंग प्रोसेस के दौरान हाई लेवल सिक्योरिटी और सीक्रेसी सुनिश्चित करने, प्रिंटिंग के बाद परीक्षा मुख्यालय तक प्रश्न पत्रों के पहुंचने, पेपर स्टोरेज सेंटर, एक्जामिनेशन सेंटर और उसके बाद की सुरक्षा और सीक्रेसी पर सुझाव देगी। साथ ही कमेटी एग्जामिनेशन सेंटर बनाने के लिए बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और एग्जाम के दौरान सेंटर की सुरक्षा और गोपनीयता के नॉर्म्स और उपायों के संबंध में अपने सुझाव देगी।
एग्जाम सेंटर अलॉ़टमेंट,ऑबजर्वर के रोल-ड्यूटी पर सुझाव देगी कमेटी : कैंडिडेट्स को एग्जामिनेशन सेंटर के अलॉटमेंट का ऑब्जेक्टिव और ट्रांसपरेंट प्रोसेस, परीक्षा के लिए जिला कॉर्डिनेटर, एग्जाम सेंटर सुप्रीटेंडेंट, ऑबजर्वर का रोल और ड्यूटी तय करने, किसी तरह की कोताही बरतने पर डिसिप्लीनरी एक्शन के संबंध में भी कमेटी सुझाव देगी। इसके अलावा कमेटी परीक्षा खत्म होने के बाद आंसर शीट्स का सीक्रेट तरीके से कमीशन या बोर्ड तक ट्रांसपोर्टेशन करने, आंसर शीट्स की जांच और रिजल्ट जारी होने तक पूरी सिक्योरिटी, सीक्रेसी और ट्रांसपरेंसी के बारे में सुझाव देगी। (Sources : Dainik Bhaskar)
REET 2021 News 31 January 2022 : रीट के बवाल के बाद मुख्यमंत्री ने परीक्षाओं के सफल आयोजन को लेकर बनाई कमेटी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतियोगी परीक्षाओं के सफल आयोजन को लेकर उच्च न्यायालय के पूर्व जज की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी 45 दिन में परीक्षाओं के सुचारू आयोजन पर सुझाव देगी। हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज विजय कुमार व्यास इसके अध्यक्ष होंगे। कमेटी में आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन महेन्द्र कुमावत को सदस्य बनाया गया है। REET 2021 News 31 January 2022
रीट पेपर लीक मामले के बाद अब राज्य सरकार ने प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं को सुचारू रूप से आयोजित करने को लेकर सम्पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया का विस्तृत अध्ययन कर सुधारात्मक सुझाव देने के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीष जस्टिस विजय कुमार व्यास की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। इस समिति में पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन महेन्द्र कुमावत सदस्य होंगे और प्रमुख शासन सचिव कार्मिक सदस्य सचिव होंगे। यह समिति विभिन्न बिंदुओं पर अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट 45 दिवस में देगी।
REET Paper Out Latest News
मुख्यमंत्री अशक गहलोत ने गत शुक्रवार को ही उच्च स्तरीय बैठक में प्रतियोगी परीक्षाओं में पूरी गोपनीयता, नकल, पेपर लीक आदि घटनाओं को रोकने के संबंध में सुझाव देने के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में समिति गठित करने को लेकर निर्देश दिए थे।इस समिति में विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्न बैंक के निर्माण, प्रश्र पत्र तैयार करने, प्रिटिंग की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा एवं गोपनीयता का उच्चतम स्तर सुनिश्चित करने, प्रिंटिंग के बाद परीक्षा मुख्यालय तक प्रश्र पत्रों के पहुंचने के दौरान तथा संग्रहण केंद्र पर, संग्रहण केंद्र से परीक्षा केंद्र पहुंचने एवं उसके बाद सुरक्षा एवं गोपनीयता के संबंध में अध्ययन कर सुझाव देगी। REET 2021 News 31 January 2022
इसी प्रकार परीक्षा केंद्र स्थापित करने के लिए आधारभूत संरचना, परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र की सुरक्षा एवं गोपनीयता के मापदण्ड तथा उपाय के संबंध में सुझाव देगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र आवंटन की वस्तुनिष्ठ एवं पारदर्शी प्रक्रिया, परीक्षा के लिए जिला समन्वयक, परीक्षा केंद्र अधीक्षक, सुपरवाइजर, एवं परीक्षा वीक्षक की भूमिका एवं दायित्वों के स्पष्ट निर्धारण तथा किसी भी तरह की कोताही की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही, परीक्षा सम्पन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के गोपनीयतापूर्वक आयोग या बोर्ड तक परिवहन, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच एवं परिणाम जारी होने तक पूर्ण सुरक्षा, गोपनीयता एवं पारदर्शिता के संबंध में भी सुझाव देगी। (Source : Rajasthan Patrika)
रीट विवाद के बाद शिक्षक संघ की कार्रवाई: राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने मंत्री गर्ग समेत चार को किया कार्यकारिणी से बाहर, डॉ बीएस बैरवा के अधिकार की सीज
राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के बाद शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों और उच्च शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग के खिलाफ विरोध लगातार बढ़ रहा है। रविवार को राजस्थान विश्वविद्यालय और महाविद्यालय शिक्षक संघ रुकता ने आयुर्वेदिक और तकनीकी राज्य मंत्री सुभाष गर्ग को संरक्षक के पद से हटा दिया। इसके साथ ही संघ ने प्रदीप पाराशर डॉक्टर सुभाष यादव और बने सिंह को कार्यकारिणी से बर्खास्त कर दिया है। जबकि डॉ बीएस बेरवा के अधिकारों को सीज कर दिया गया है। REET 2021 News 31 January 2022
संघ के सदस्य डॉ अरविंद वर्मा ने बताया कि रीट मामले को लेकर कार्यकारिणी की आपात बैठक में मंत्री डॉ सुभाष गर्ग को संगठन के संरक्षक पद से मुक्त किया गया है। इसके अलावा राजस्थान यूूनिवर्सिटी में देराश्री शिक्षक सदन के प्रभारी पद से प्रदीप पाराशर को, डा सुभाष यादव को प्रवक्ता और बनय सिंह को प्रदेश संगठन मंत्री पद से मुक्त करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बी एस बैरवा के कार्यकारिणी सदस्य बतौर सभी अधिकार सीज कर दिए गए हैं। (Sources : Dainik Bhaskar)
कई अभ्यर्थियों का रिकार्ड जब्त, अजमेर में भी खरीदार, मास्टरमाइंड भजनलाल सहित तीन आरोपियों को लेकर एसओजी अजमेर पहुंची :
एसआेजी की टीम रविवार काे रीट पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आराेपी रामकृपाल मीणा, उदाराम विश्नाेई और भजनलाल विश्नाेई काे लेकर रीट कार्यालय पहुंची। यहां बारी-बारी से तीनाें आराेपियाें काे अलग-अलग लाया गया, और दस्तावेजाें की जांच पड़ताल कर बयानों काे क्रास चैक किया गया। इनमें से आराेपी रामकृपाल मीणा काे रीट कार्यालय में करीब 4 घंटे तक रखा। एसओजी काे तीनाें आराेपियाें की काॅल डिटेल से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, अजमेर में भी पेपर के खरीदाराें काे चिह्नित किया जा रहा है।
रीट मामले में मुख्यमंत्री बोले हर गलती कीमत मांगती है, जिसने गलती की, उसे कीमत चुकानी पड़ेगी :
राज्य के चर्चित रीट पेपर लीक मामले में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डी पी जारौली की बर्खास्तगी और दो एसोसिएट प्रोफेसरों के सस्पेंशन के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि हर गलती कीमत मांगती है, जिसने गलती की, उसे कीमत चुकानी पड़ेगी। रीट परीक्षा रद्द करने में दो मिनट लगेंगे, लेकिन लाखों परिक्षार्थियों के भविष्य के बारे में सोचना पड़ता है। (Source : Rajasthan Patrika)
REET 2021 News 31 January 2022 Twitter News
रीट मामले में SOG की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। ये लाखों युवाओं के भविष्य का सवाल है, राजस्थान सरकार ने कड़े फैसले लिए हैं और कठोर क़ानून भी बनाएगी। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। (Govind Dotasara, State President of Congress)
मंत्री सुभाष गर्ग REET पेपर लीक के अहम सूत्रधार हैं। ज्यादातर घपलेबाज राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े हुए हैं। इसके संरक्षक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं व नेशनल कोऑर्डिनेटर मंत्री गर्ग हैं। ऐसे में SOG जांच में सच बाहर नहीं आएगा; CBI जांच जरूरी है। डॉ. सुभाष गर्ग ने 2012 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए प्रदीप पाराशर के साथ टेट परीक्षा में खूब घपला किया। जांच में 84 करोड़ रुपये का घपला सामने आया था, लेकिन इसे दबा दिया गया। डॉ. गर्ग फिर से ऐसा ही करना चाहते हैं इसलिए CBI जांच जरूरी है। (Kirodi Lal Meena, MP)
REET Paper Out SOG Report
राजस्थान सरकार ने जिस प्रकार से भनक लगते ही जो एक्शन लिया, एसओजी को जिम्मेदारी सौंपी, उस एसओजी ने मैं समझता हूं कि बहुत कम समय के अंदर वो कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद ही नहीं थी। तो एसओजी के काम को एप्रिशिएट करना चाहिए। कल नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया जी ने भी एसओजी की जांच को वेलकम किया है। तो मैं समझता हूं कि थोड़ा इंतजार करें क्योंकि हमने भी एक्शन किए हैं। हर व्यक्ति की जिंदगी में हर गलती कीमत मांगती है हर क्षेत्र में और इसलिए जिसने गलती की है उसको कीमत चुकानी पड़ेगी। (CM Ashok Gahlot)
#REET परीक्षा मामले पर बोले मंत्री सुभाष गर्ग : पेपर लीक की किसी घटना से मेरा कोई लेना-देना नहीं है, मामले की जांच एजेंसियां कर रही हैं, रिपोर्ट आने दीजिए,,किसी भी मामले में कानून से ऊपर कोई नहीं है । #REET सीएम @ashokgehlot51 ने कहा जिसने गलती की उसको कीमत चुकानी पड़ेगी l क्या किसी बड़े चेहरे पर गिरने वाली है गाज़ ? डीपी जरौली की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी ! कलकत्ता की एक प्रिंटिंग प्रेस एजेंसी को दिया गया काम, परीक्षा की गोपनीयता को भंग करने में मंत्री डॉ सुभाष गर्ग का हाथ । #REET पर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने सुभाष गर्ग पर लगाए कई आरोप, सीएम से सुभाष गर्ग को बर्खास्त करने और मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मां की l (Sanjay Yadav Zee Media)
REET Paper Leak Twitter Trends
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने रीट परीक्षा की जांच सीबीआई को सौंपने मांग की है। उन्होंने दोषियों की संपत्तियों को कुर्क करने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत नहीं कर पाए। कटारिया ने कहा है कि शिक्षा संकुल से रीट पेपर चोरी होने का मामला सामने आया है। इसके बाद से राजस्थान में रीट परीक्षा में शामिल बच्चों और उनके अभिभावकों के समक्ष उलझनें खड़ी हो गई है। आश्चर्य इस बात का है कि जब राजीव गांधी स्टडी सेंटर के चेयरमैन जो राजस्थान के मुख्यमंत्री है, उनकी देखरेख में ही फरवरी, 2021 में लोगों को नामजद किया गया। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निवर्तमान चेयरमैन डीजी जारोली का कथन कुछ हद तक सही है कि पेपर चोरी होना राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा हो सकता है। (Gulab Chand Kataria)
#Ajmer से REET पेपर लीक मामले पर अपडेट : SOG की टीम अजमेर से जयपुर हुई रवाना, आरोपी रामकृपाल को लेकर जयपुर हुई रवाना, REET दफ्तर में 6 घंटे तक चली तफ्तीश, जांच अधिकारी हिमांशु शर्मा का बयान “अनुसंधान की प्रक्रिया चल रही है । इस दौरान जो साक्ष्य आए उसका संकलन कर रहे है जो भी तथ्य सामने आएंगे वो बताए जाएंगे । (First India News)
Rajasthan REET Paper Out Scam
#REET मामले की जाँच कर रहे SOG के एएसपी हिमांशु शर्मा की भी ट्रांसफ़र। अजमेर मे चल रही कार्यवाही मे आज ही कहा था “अनुसंधान की प्रक्रिया चल रही है । इस दौरान जो साक्ष्य आए उसका संकलन कर रहे है जो भी तथ्य सामने आएंगे वो बताए जाएंगे । ” (MD Smart Classes)
#चौमूं #Jaipur- #REET पेपर लीक मामले को लेकर BJP प्रवक्ता का बयान: रामलाल शर्मा ने कहा-जारोली को बर्खास्त करने से नहीं चलेगा काम,सरकार जारोली के खिलाफ क्यों दर्ज नहीं कर रही मुकदमा, रामलाल ने परीक्षा को निरस्त करने की मांग रामलाल शर्मा ने उठाया बड़ा सवाल, कहा- आखिर सरकार में ऐसा कौन राजनीतिक व्यक्ति है जिसकी वजह से हुआ पेपर लीक, प्रदेश की जनता जानना चाहती है उस व्यक्ति का नाम (Ramlal Sharma, MLA)
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और रीट की लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम व व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े।
REET 3rd Grade Teacher Online Form Link
Notification | Click Here |
Apply Online | Click Here |
How to Apply | Click Here |
Cut Off | Click Here |
Counselling Documents | Click Here |
REET Certificate | Click Here |
Selection Process | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |