REET 2022 Level 2 Psychology Answer Key 4th Shift PDF Download 24 July 2022
रीट लेवल 2 आन्सर की पीडीएफ़ 2022 (REET 2022 Level 2 Psychology Answer Key 4th Shift) : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट कार्यालय परीक्षा समाप्ति के बाद ऑफिसियल वेबसाईट पर मास्टर प्रश्न पत्र व आन्सर की जारी करेगा । जिसका लिंक भी इस पोस्ट मे दे दिया जाएगा । अभ्यर्थी लिंक के माध्यम से रीट पेपर पीडीएफ़ 2022 व रीट आन्सर की 2022 पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकेंगे ।
REET Answer Key 2022, REET Level 1 Answer Key 2022, REET Level 2 Answer Key 2022 Download pdf, REET Exam 23 July Answer Key 2022, REET Exam Answer Key 23 July 2022, REET Exam Answer Key 24 July 2022, Rajasthan Eligibility Exam for Teachers Answer Key 2022, RBSE REET Level 1st 2nd Paper Solution With REET Answer Key 2022, REET Answer Key 2022 Kaise Check Kare
REET 2022 Level 2 Psychology Answer Key 4th Shift PDF
1. परीक्षण की का संदर्भ दो भिन्न अवसरों पर एक ही परीक्षण पर किसी व्यक्ति द्वारा प्राप्त लब्धांकों की संगति से है।
(A) विश्वसनीयता
(B) वैधता
(C) वस्तुनिष्ठता
(D) इनमें से कोई नहीं
2. बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार किस अधिनियम के अन्तर्गत आता है ?
(A) 2009
(B) 2012
(C) 2005
(D) 2010
3. शिक्षकों को मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों को निर्देश देते समय यह ध्यान रखना चाहिये कि वे :
(A) परीक्षा उत्तीर्ण करने में सक्षम हैं।
(B) अधिक व्यावसायिक कौशल सीखें ।
(C) सामान्य बच्चों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिये कड़ा परिश्रम करें।
(D) लगातार प्रतिस्पर्धी खेलों में समय बितायें।
4. पारितोषिक तथा दण्ड के माध्यम से सीखना है:
(A) प्रेक्षणात्मक अधिगम
(B) सामाजिक अधिगम
(C) क्रियाप्रसूत अनुबंधन
(D) शास्त्रीय अनुबंधन
5. वैज्ञानिक अनुसंधान करने की दिशा में निम्नलिखित में से कौन सा एक कदम नहीं है ?
(A) एक समस्या की अवधारणा
(B) संशोधन शोध निष्कर्ष
(C) आधार सामग्री एकत्र करना
(D) गतिशील दृष्टिकोण
6. स्थिर अवस्था बनाये रखने के लिये शरीर की प्रवृति को कहा जाता है:
(A) समस्थिति
(B) संतुलन
(C) बढ़ावा देना
(D) प्रेरणा
7. सीता एक डे केयर सेंटर में काम करती है। वेतन कम है और काम के घंटे लंबे हैं, लेकिन वह बच्चों के आसपास रहना पसंद करती है और उच्च वेतन वाली नौकरी की तलाश करने की कोई इच्छा नहीं रखती है। सीता की प्रेरणा किस प्रकार की लगती है ?
(A) आंतरिक
(B) बाह्य
(C) स्वार्थी
(D) बाहरी
8. प्रतिभाशाली की पहचान में हमें प्राथमिकता देनी चाहिये :
(A) माता-पिता की राय
(B) वस्तुनिष्ठ परीक्षा का परिणाम
(C) शिक्षकों की राय
(D) सामुदायिक दृष्टिकोण
9. फ्रायड के अनुसार, व्यक्तित्व के प्राथमिक संरचनात्मक तत्त्व हैं:
(A) चेतन, अवचेतन, अचेतन
(B) इद्म, अहम्, पराहम्
(C) आनंद के सिद्धांत
(D) रक्षात्मक प्रतिक्रिया
रीट 2022 लेवल 2 शिफ्ट 4 आन्सर की पीडीएफ़ 24 जुलाई 2022
10. ‘जीवन, अस्तित्व के संघर्ष और उत्तरजीविता की एक सतत् श्रृंखला प्रस्तुत करता है। ये किसके द्वारा कहा गया है ?
(A) डार्विन
(B) शेफर
(C) जरसेड
(D) स्पेन्सर
11. पियाजे द्वारा दिए गए संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत में निम्नलिखित में से कौन सा विकास का प्रमुख ‘काल’ नहीं है ?
(A) संवेदीप्रेरक स्थिति
(C) चक्रीय चरण
(B) पूर्व-संक्रियात्मक स्थिति
(D) औपचारिक प्रचालन
12. जब कोई व्यक्ति सूचनाओं को संसाधित कर रहा होता है तो मस्तिष्क में चलने वाली मानसिक गतिविधि कहलाती है:
(A) अधिगम
(B) मानसिक कल्पना
(C) विचारण
(D) संकल्पना
13. निम्नलिखित में से कौन सा संज्ञानात्मक कार्य पद्धति के स्वस्थ स्तर को बनाये रखने में मदद करने के लिये उपयुक्त नहीं है?
(A) क्रीड़ा में भाग लेना
(B) क्रॉस वर्ड पहेली पर काम करना
(C) आसीन जीवन शैली
(D) पठन करना
14. आत्मसात्करण है:
(A) वर्तमान स्कीमा का प्रयोग बाह्य जगत के विश्लेषण के लिए
(B) बेहतर में बदलने की प्रक्रिया
(C) आंतरिक दुनिया के अनुकूल होना
(D) इनमें से कोई भी नहीं
15. शिक्षा के तीन प्रमुख आधार हैं
(A) शिक्षक, छात्र, पाठ्यक्रम
(B) सिद्धांत, शिक्षण, उद्देश्य
(C) शिक्षा, क्रियाविधि, शिक्षक
(D) महत्त्व, शिक्षक, वस्तुनिष्ठता
16. डिस्लेक्सिया कहते हैं:
(A) पढ़ने में कठिनाई
(B) गणित समझने में कठिनाई
(C) वर्तनी लिखने में कठिनाई
(D) प्रतिस्पर्धा में कठिनाई
17. बुद्धि लब्धि निकालने का सूत्र है :
(A) MA / CA X 100
(B) CA / MA X 100
(C) CA X 100 / MA
(D) MA / BA X 100
18. कौन सी व्यक्तित्व का आकलन करने के लिये एक व्यक्तिगत विधि नहीं है ?
(A) व्यक्तिगत इतिहास
(B) साक्षात्कार तकनीक
(C) वस्तुसूची तकनीक
(D) निर्धारण मापनी
19. कौन सा मानसिक मंदता के वर्गीकरण के अंतर्गत नहीं आता है ?
(A) हल्की मंदता
(B) मध्यम मंदता
(C) गंभीर मंदता
(D) तीव्र मंदता
REET 2022 Answer Key PDF 4th Shift 24 July 2022
20. व्यक्ति को चित्रों की एक श्रृंखला दिखाई जाती है और उसे एक कहानी बनाने के लिये कहा जाता है, यह प्रक्षेपी तकनीक में प्रयुक्त किया जाता है।
(A) कथानक संप्रत्यक्षण परीक्षण
(B) भूमिका निर्वाह
(C) रोशक
(D) नाटकीय प्रस्तुति
21. वो निकटतम वातावरण है जिसमें व्यक्ति रहता है।
(A) सूक्ष्म प्रणाली
(B) मेसोसिस्टम
(C) एक्सो सिस्टम
(D) कालक्रम
22. ………… ने बहु-बुद्धि का सिद्धांत प्रस्तावित किया है।
(A) हावर्ड गार्डनर
(B) फ्रायड
(C) बिने
(D) थर्स्टन
23. RTE अधिनियम, 2009 के अनुसार, निम्नलिखित किस प्रमाण-पत्र के बिना कोई विद्यालय स्थापित नहीं किया जायेगा ?
(A) प्रशंसा
(B) मान्यता
(C) नियम एवं शर्तें
(D) प्राधिकार
24. अनुभव द्वारा उत्पन्न व्यवहार या व्यवहार क्षमता में किसी भी अपेक्षाकृत स्थायी परिवर्तन को कहा जाता है।
(A) अधिगम
(B) विचारण
(C) अनुभूति
(D) प्रेरणा
25. निम्नलिखित में से सीखने की प्रक्रिया में शामिल है
(A) शारीरिक
(B) मनोवैज्ञानिक
(C) पर्यावरणी
(D) उपरोक्त सभी
26. आनुवंशिता तंत्र के अध्ययन के क्षेत्र में, नवीन शोध किस दिशा की ओर अग्रसर हैं ?
(A) कोशिकाविज्ञान
(B) जीवमिति
(C) जानवरों का प्रायोगिक प्रजनन
(D) उपरोक्त सभी
27. RTE अधिनियम, 2009 शिक्षकों के लिये प्रति सप्ताह कितने घंटे काम करने का निर्देश देता है ?
(A) 40 घण्टे
(B) 45 घण्टे
(C) 42 घण्टे
(D) 48 घण्टे
28. निम्नलिखित में से कौन व्यक्तित्व का जैविक निर्धारक नहीं है?
(A) तंत्रिका तंत्र
(B) वाहिनीहीन ग्रंथियाँ
(C) दैहिक संरचना
(D) स्थितिजन्य संरचना
29. निम्नलिखित में से कौन आनुवंशिकता का सामान्य नियम नहीं है ?
(A) प्रगति
(B) रूपान्तर
(C) प्रतीपगमन
(D) जैसे पैदा होता है
30. RTE अधिनियम, 2009 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा का अर्थ है :
(A) पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक की शिक्षा
(B) प्रथम श्रेणी से पहले की शिक्षा
(C) आठवीं से बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा
(D) माध्यमिक शिक्षा
REET 2022 Level 2 Answer Key PDF Download Link 24 July 2022
REET Level 2 Psychology Answer Key 4th Shift PDF 2022 | Click Here |
REET Level 2 Hindi Answer Key 4th Shift 2022 PDF | Click Here |
REET Level 2 Sanskrit Answer Key 4th Shift 2022 PDF | Click Here |
REET Level 2 Math Science Answer Key PDF 4th Shift 2022 | Click Here |
REET Level 2 SST Answer Key 4th Shift 2022 PDF | Click Here |
REET Level 1 Answer Key pdf 2022 | Click Here |
REET Official Question Paper 2022 | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article