Rajasthan Rs. 6800 Transfer
राजस्थान सरकार द्वारा जन आधार कार्ड धारकों को Rajasthan Rs. 6800 Transfer कर रही है । राजस्थान के जन आधार कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है । राजस्थान सरकार जन आधार धारकों के जन आधार ई वॉलेट मे 6800 रुपये ट्रांसफर कर रही है । राजस्थान सरकार ने अभी हाल मे एक ऑफिसियल एप लॉन्च किया है जिसका नाम Jan Aadhar E Wallet । इस एप के माध्यम से सरकार जन आधार ई वॉलेट एप मे 6800 रुपये ट्रांसफर कर रही है । आज हम इस आर्टिकल मे आपको बताएंगे कि आप भी जन आधार ई वॉलेट मे 6800 रुपये कैसे प्राप्त कर सकते है ।
Rajasthan Rs. 6800 Transfer
राजस्थान सरकार की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी योजना इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना 2023 का शुभारंभ हो चुका है । राजस्थान सरकार जिला मुख्यालयों, पंचायत समिति मुख्यालयों व ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 10 अगस्त 2023 से राजस्थान फ्री मोबाईल कैम्प का आयोजन शुरू कर दिया है । इसके लिए राजस्थान सरकार लाभार्थियों को सीधे फ्री मोबाईल नहीं दिया जा रहा है । पहले उनको 6800 रुपये ट्रांसफर कर रही है । जिससे वे अपनी पसंद का मोबाईल ले सके ।
राजस्थान सरकार द्वारा महिला मुखिया को स्मार्ट फोन बांटने के लिए इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना 10 अगस्त से शुरू कर दी है । पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को कैंप लगाकर स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। पहले चरण में 9वीं या उससे ऊपर की कक्षा की छात्रा, विधवा या एकल नारी, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी में 50 दिन और मनरेगा में 100 दिन का काम पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया को प्राथमिकता मिलेगी।
सरकार 9 माह के डाटा रिचार्ज के 675 रुपए और मोबाइल फोन के 6125 रुपए ई वालेट में ट्रांसफर करेगी। डीओआईटी के आदेशों के मुताबिक मोबाइल खरीद के लिए सरकार मौके पर ही पैसे लाभार्थी के ई-वॉलेट में ट्रांसफर करेगी। लाभार्थी को हैंडसेट चुनने का ऑप्शन होगा। मौके पर वोडाफोन, जीओ, एयरटेल और बीएसएनएल कंपनियों सहित मोबाइल हैंडसेट कंपनियों के काउंटर लगेंगे।
ऐसे मिलेंगे 6800 रुपये
- जनआधार से जुड़े नंबर पर मैसेज आएगा । जनाधार से केवाईसी ।
- मोबाइल नंबर पर ई-वॉलेट नहीं, तो इन्स्टॉल कर खाते से लिंक होगा।
- कैंप में कंपनियों के काउंटर से ही हैंड सेट खरीदे जाएंगे।
- ई-वॉलेट में राशि ट्रांसफर के बाद लाभार्थी कंपनी को पैसे देकर मोबाइल व सिम ले सकेगा।
Jan Aadhaar eWallet Account Kaise Banaye
जन आधार ई वॉलेट अकाउंट कैसे बनाएं ? की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी जा रही है । नीचे बताई गई प्रक्रिया से आप अपने मोबाईल मे जन आधार ई वॉलेट एप इंस्टाल कर रजिस्ट्रेशन कर सकते है । और अपने बैंक खाते को लिंक कर सकते है ।
जन आधार ई वॉलेट एप इंस्टाल करने के लिए सबसे गूगल प्ले स्टोर से Jan Aadhar eWallet App डाउनलोड कर इंस्टाल कर लेवे । अब अपने मोबाईल मे इंस्टाल किए जन आधार ई वॉलेट एप को ओपन कर रजिस्ट्रेशन करे ।
सबसे पहले Citizen पर क्लिक करे और अपने Mobile Number डाले । इसके बाद नीचे Register बटन पर क्लिक करे । और Proceed पर क्लिक कर दे। अब अपने जन आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर चुने । फिर जन आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर डाले । नीचे अपने आधार कार्ड के नंबर डालकर Proceed पर क्लिक कर दे ।
अब आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा । OTP को दर्ज कर सबमिट कर दे । यहाँ आपके पास TPIN Create का ऑप्शन आएगा । 4 अंकों का TPIN Code बनाकर सबमिट कर दे । अब आपका जन आधार ई वॉलेट एप मे रजिस्ट्रेशन हो जाएगा ।
अब वापस से Citizen पर क्लिक कर Mobile Number डाले । और नीचे लॉगिन पर क्लिक कर दे । आपके मोबाईल पर एक OTP आएगा । OTP दर्ज कर Verify पर क्लिक कर दे । अब आपसे TPIN मांगा जाएगा । TPIN ENTER कर Confirm कर दे । आपका जन आधार ई वॉलेट एप ओपन हो जाएगा । अब इस एप को फोन पे, गूगल पे की तरह उपयोग कर सकते है ।
Rajasthan Rs. 6800 Transfer
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023 Notification | Click Here |
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |